दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सूक येओल को पांच साल की सजा
सोल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सूक येओल को शुक्रवार को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल उन्हें हिरासत में लेने की जांच प्रक्रिया में रुकावट डालने का प्रयास किया।
पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने दिसंबर 2024 में अपने शासन के दौरान मार्शल लॉ लगाया था। इसी मामले में सियोल सेंट्रल जिला अदालत ने यून के खिलाफ यह पहला फैसला सुनाया है।
योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, यह सजा उस सजा से आधी थी जो स्पेशल वकील चो यून-सुक की टीम ने पिछले महीने मांगी थी। यून-सुक टीम ने आरोप लगाया था कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपने आपराधिक कामों को छिपाने और सही ठहराने के मकसद से सरकारी संस्थानों का निजीकरण करके गंभीर अपराध किया है।
सुनवाई के दौरान जज बेक डे-ह्यून ने यून के खिलाफ आरोपों और उनमें से हर एक पर बेंच के फैसले की लिस्ट बनाई। यून पर कई आरोप लगे हैं। इन आरोपों में पिछले साल जनवरी में प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस को जांचकर्ताओं को उन्हें (पूर्व राष्ट्रपति यून को) हिरासत में लेने के वारंट पर रोक लगाने का आदेश देने, नौ कैबिनेट सदस्यों के अधिकारों का उल्लंघन करने (जिन्हें उनके मार्शल लॉ प्लान की समीक्षा के लिए मीटिंग में नहीं बुलाया गया था) और मार्शल लॉ का आदेश हटाए जाने के बाद एक बदले हुए ऐलान का ड्राफ्ट बनाने और बाद में उसे नष्ट करने का आरोप शामिल है।
इसके अलावा, पूर्व राष्ट्रपति पर घोषणा के बारे में झूठे प्रेस स्टेटमेंट बांटने और उस समय के मिलिट्री कमांडरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सिक्योर फोन से रिकॉर्ड डिलीट करने का आदेश देने का आरोप लगाया गया था।
जज ने कहा कि यून नौ कैबिनेट सदस्यों में से दो के अधिकारों और झूठे प्रेस स्टेटमेंट बांटने के आदेश को छोड़कर सभी आरोपों में दोषी है।
कोर्ट ने फैसला सुनाया कि हाई-रैंकिंग अधिकारियों के लिए करप्शन जांच कार्यालय ने पिछले साल उस समय के राष्ट्रपति के लिए डिटेंशन वारंट की जांच करने और उन्हें लागू करने में अपने अधिकार के दायरे में काम किया।
इस फैसले का अगले महीने आने वाले फैसले पर असर पड़ने की उम्मीद है। स्पेशल अभियोजक ने इस हफ्ते की शुरुआत में बगावत के आरोप में यून के लिए मौत की सजा की मांग की थी। कोर्ट 19 फरवरी को इस मामले पर फैसला सुनाएगा।
पूर्व राष्ट्रपति पर मार्शल लॉ की कोशिश, उनकी पत्नी के कथित भ्रष्टाचार और 2023 में एक मरीन की मौत के सिलसिले में कुल आठ ट्रायल चल रहे हैं। यह तीसरी बार था जब किसी पूर्व राष्ट्रपति के ट्रायल का लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया। 2018 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे और पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक के भ्रष्टाचार के ट्रायल में सजा सुनाने की सुनवाई को टीवी पर दिखाया गया था।
--आईएएनएस
केके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
बुल्गारिया में महामारी की तरह फैल रहा इन्फ्लूएंजा वायरस, संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए नए नियम
सोफिया, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बुल्गारिया के अलग-अलग जिलों में इन्फ्लूएंजा वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। हर हफ्ते मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
बुल्गारिया के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एंजेल कुनचेव ने फ्लू को महामारी करार कर दिया है। संक्रमण से निपटने के लिए वर्ना जिले के बाद अब डोब्रिच जिले में भी कुछ उपाय अपनाए जा रहे हैं जिससे फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उत्तरपूर्वी बुल्गारिया क्षेत्र में संक्रमण से बचने के लिए 19 जनवरी से लागू होंगे और 23 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। इन उपायों में सभी स्कूलों में डायरेक्ट क्लास निलंबित रहेंगी। साथ ही, अस्पताल जाना, नियोजित सर्जरी, बच्चों का टीकाकरण और बाल रोग संबंधी परामर्श पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसा कदम इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया गया है। बता दें कि 5 जनवरी से लेकर 11 जनवरी के बीच संक्रमण प्रति 10,000 व्यक्तियों के 207 मामले दर्ज किए गए थे। संक्रमण के मामले जिले-दर-जिले तेजी से फैल रहे हैं और फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है।
बुल्गारिया के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एंजेल कुनचेव ने बीते बुधवार को पत्रकारों को बताया कि देश फ्लू महामारी के कगार पर है। सिलिस्ट्रा, बर्गास, याम्बोल, हास्कोवो और पेर्निक जैसे क्षेत्रों में भी संक्रमण दर बढ़ रही है। हालांकि सकारात्मक संकेत यह है कि महामारी की लहर जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से कम भी हो रही है। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के मुताबिक फरवरी के अंत तक फ्लू की स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।
बता दें कि इन्फ्लूएंजा वायरस एक मौसमी वायरस है, जो मौसम में बदलाव के साथ तेजी से फैलता है। दुनिया के हर हिस्से में मौसम के बदलाव के साथ इन्फ्लूएंजा के केस बढ़ते हैं, लेकिन बुल्गारिया के अलग-अलग जिलों में बीमारी तेजी से फैल रही है। ये खांसने और छींकने से तेजी से फैलती है और इससे बचने का विकल्प सिर्फ टीकाकरण और क्वारंटाइन है। इन्फ्लूएंजा के लक्षणों में अचानक बुखार आना, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान शामिल हैं।
सामान्य मामलों में दवा और आराम करने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। ऐसे में डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने के लिए कहते हैं और सामान्य लोगों से दूर करने की सलाह भी दी जाती है। इससे बीमारी के फैलने का जोखिम कम हो जाता है।
--आईएएनएस
पीएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
















.jpg)



