Responsive Scrollable Menu

Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

टीवी और रियलिटी शो की दुनिया के सबसे चर्चित कपल गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया और बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है, लेकिन उनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नी आकांक्षा का अटूट साथ हमेशा चर्चा का विषय रहता है। छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता और बिग बॉस सीजन 19 के विजेता गौरव खन्ना इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों को लेकर चर्चा में हैं। गुरुवार रात गौरव ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री आकांक्षा चमोला के जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाया। मुंबई के एक पॉश वेन्यू पर आयोजित इस 'स्टार स्टडेड' पार्टी में मनोरंजन जगत की नामी हस्तियां शिरकत करती नजर आईं।
 

इसे भी पढ़ें: The Bluff Trailer | Priyanka Chopra का धमाकेदार एक्शन अवतार, समुद्री लुटेरों से टकराती दिखीं 'देसी गर्ल'

 
 

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स का 'रीयूनियन'

पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिस पल ने सबका दिल जीत लिया, वह था गौरव और आकांक्षा का डांस। गौरव ने सलमान खान के सुपरहिट गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर अपनी पत्नी के लिए डांस किया। दोनों की केमिस्ट्री देख वहां मौजूद मेहमानों ने खूब तालियां बजाईं। इस खास मौके पर गौरव खन्ना मरून कलर के ब्लेजर और मैचिंग पैंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे। वहीं, बर्थडे गर्ल आकांक्षा चमोला लाल रंग की शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
 

इसे भी पढ़ें: सिनेमा के जनक 'दादा साहब फाल्के' बनेंगे Aamir Khan, राजकुमार हिरानी मार्च 2026 से शुरू करेंगे शूटिंग


यह पार्टी सिर्फ एक बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि बिग बॉस 19 के घरवालों का एक मिनी रीयूनियन भी बन गई। पार्टी में शो के कई चर्चित चेहरे नजर आए, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और अवेज दरबार ने फ्लोर पर खूब धमाल मचाया। प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी भी अपने 'बड़े भाई' गौरव की खुशी में शामिल होने पहुंचे। अशनूर और आकांक्षा को कैटरीना कैफ के गाने 'चिकनी चमेली' पर थिरकते हुए भी देखा गया।

एक मज़ेदार लव स्टोरी

बता दें कि गौरव और आकांक्षा की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि उस समय आकांक्षा को यह नहीं पता था कि गौरव पहले से ही एक सफल अभिनेता हैं और वे उन्हें एक्टिंग के टिप्स देने लगी थीं। उनकी यही सादगी गौरव को पसंद आ गई और 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
 
 

Continue reading on the app

फिल्म हुई फ्लॉप तो कार्तिक आर्यन ने लौटाए ₹15 करोड़:दावा- ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की असफलता के बाद लिया फैसला

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के न चलने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस से करीब 15 करोड़ रुपए प्रोड्यूसर्स को लौटा दिए हैं। फिल्म धर्मा प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बनी थी और यह फैसला ऐसे समय सामने आया है, जब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इन खबरों को गलत बताया गया है और साफ किया गया है कि दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। बताया गया है कि धर्मा की टैलेंट एजेंसी और कार्तिक के रिश्ते भी पहले जैसे ही हैं। कार्तिक इस समय धर्मा प्रॉडक्शन्स की फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग कर रहे हैं। धर्मा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों भविष्य में एक और फिल्म पर भी बातचीत कर रहे हैं। फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का अनुमानित बजट लगभग 90 करोड़ रुपए था। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने भारत में लगभग 32.45 करोड़ रुपए और दुनिया भर में लगभग 47.05 करोड़ रुपए से 49.5 करोड़ रुपए के बीच कारोबार किया था। इसी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मानी गई। कार्तिक और अनन्या के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आए।

Continue reading on the app

  Sports

24 घंटे में कैसे टूट गया बांग्लादेश, भस्मासुर को बोर्ड से भगाने के बाद क्या-क्या बदला, मेहंदी और खिलाडियों का डर जानिए

bcb surrender in front of icc: बीसीबी की आय का एक बड़ा हिस्सा आईसीसी से आता है, और अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता है तो यही आय प्रभावित होगी और इससे न सिर्फ  केवल खिलाड़ियों को नुकसान होगा, बल्कि अगर आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने और भागीदार देशों के समझौते का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया, तो बीसीबी की वित्तीय स्थिति पर भी गंभीर असर पड़ेगा Fri, 16 Jan 2026 13:37:52 +0530

  Videos
See all

पवार की पावर नहीं आई काम! | Ajit Pawar | Sharad Pawar | Maharashtra BMC Election Counting | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:09:31+00:00

BMC Elections 2026 Results Live: कांग्रेस 5 सीट पर आगे | Mumbai Civic Elections 2026 | BMC Results #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:07:49+00:00

Pulkit Samrat Interview: Pulkit ने खोले राहु-केतु फिल्म के राज, Kriti Kharbanda को कैसे किया प्रपोज! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:12:56+00:00

BMC Result Live Updates | 25 साल बाद BMC में उद्धव राज खत्म | BJP | Congress | MNS | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:13:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers