Responsive Scrollable Menu

Donald Trump Accepts Nobel Medal | वेनेजुएला के विपक्षी नेता मचाडो का बड़ा कदम, डोनाल्ड ट्रंप को भेंट किया अपना 'नोबेल शांति पुरस्कार'

एक ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक कदम में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, मचाडो ने राष्ट्रपति को अपना 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा शुरू हो गई है।

एक प्रतीकात्मक आदान-प्रदान: "वाशिंगटन के उत्तराधिकारी"

मचाडो, जिन्हें वेनेजुएला में लोकतंत्र के लिए उनके अथक संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, ने इस कदम को अपने देश की स्वतंत्रता के प्रति ट्रंप की "अद्वितीय प्रतिबद्धता" के प्रति श्रद्धांजलि बताया।
 

इसे भी पढ़ें: Security Council में ईरान में जारी प्रदर्शनों पर चर्चा, America के अनुरोध पर बुलाई गई बैठक


दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए, मचाडो ने याद किया: "दो सौ साल पहले, जनरल लाफायेट ने साइमन बोलिवर को जॉर्ज वाशिंगटन के चेहरे वाला एक पदक दिया था... अब, बोलिवर के लोग वाशिंगटन के उत्तराधिकारी को हमारी स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की पहचान के रूप में एक पदक वापस दे रहे हैं।"राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर सोने का पदक मिलने की पुष्टि की, इसे "आपसी सम्मान का एक अद्भुत कदम" बताया और मचाडो की "उल्लेखनीय और बहादुर आवाज़" के रूप में प्रशंसा की।

यह मुलाकात इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के बीच हुई। हालांकि मचाडो लंबे समय से लोकतांत्रिक विपक्ष का चेहरा रही हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के साथ काम करने की व्यावहारिक इच्छा का संकेत दिया है ताकि स्थिरता सुनिश्चित की जा सके और वेनेजुएला के तेल क्षेत्रों तक पहुंच बनाई जा सके।

इसे भी पढ़ें: अगले सात वर्षों में देश के बिजली क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश की संभावना: Power Secretary

 

प्रतिक्रिया और अगले कदम

व्हाइट हाउस की यात्रा के बाद, मचाडो कैपिटल हिल गईं और सीनेटरों के एक द्विदलीय समूह से मिलीं, जहां कथित तौर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस बीच, नोबेल समिति ने अपने नियमों को दोहराते हुए कहा है कि हालांकि एक भौतिक पदक हाथ बदल सकता है, लेकिन पुरस्कार का आधिकारिक सम्मान मूल प्राप्तकर्ता के पास ही रहता है।

किन बातों पर नज़र रखें:

नीति में बदलाव: क्या यह "पदक कूटनीति" राष्ट्रपति ट्रंप को डेल्सी रोड्रिग्ज से अपना समर्थन हटाकर मचाडो को वापस देने के लिए प्रभावित करेगी?

तेल उद्योग: यह उभरता हुआ रिश्ता अमेरिकी कंपनियों के लिए वेनेजुएला के तेल क्षेत्रों को फिर से खोलने पर कैसे प्रभाव डालता है।

राजनयिक स्थिति: वाशिंगटन डी.सी. में वेनेजुएला दूतावास के संभावित रूप से फिर से खुलने की संभावना।

लोकतंत्र की ओर बढ़ने की उम्मीदें

डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी, जो मचाडो से मिलने वाले सीनेटरों में से एक थे, ने कहा कि विपक्षी नेता ने सीनेटरों को बताया कि वेनेजुएला में दमन अब मादुरो के शासन से अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज एक "चालाक ऑपरेटर" हैं, जो ट्रंप के समर्थन के कारण हर दिन और मजबूत होती जा रही हैं। कनेक्टिकट के मर्फी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि चुनाव होंगे, लेकिन मुझे शक है।" ट्रंप ने कहा है कि वह देश के तेल तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने और वेनेजुएला का आर्थिक रूप से पुनर्निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ट्रंप ने कई मौकों पर रोड्रिग्ज, जो मादुरो की दूसरे नंबर की नेता थीं और उनके पकड़े जाने पर वेनेजुएला की नेता बनीं, की तारीफ की है। 

बुधवार को रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "उनके साथ डील करना बहुत अच्छा रहा है।" मचाडो को मादुरो के सहयोगियों से भरी एक शीर्ष अदालत ने वेनेजुएला के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में चुनाव लड़ने से रोक दिया था। बाहरी पर्यवेक्षकों का व्यापक रूप से मानना ​​है कि एडमंडो गोंजालेज, जो मचाडो द्वारा समर्थित एक विपक्षी नेता थे, ने काफी अंतर से जीत हासिल की, लेकिन मादुरो ने जीत का दावा किया और सत्ता बरकरार रखी। हालांकि मौजूदा सरकार ने हाल के दिनों में दर्जनों राजनीतिक कैदियों को रिहा किया है, लेकिन बाहरी समूहों और समर्थकों ने कहा है कि काराकास ने रिहाई के पैमाने को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। 

सांसदों को अपने वार्षिक संबोधन में, रोड्रिग्ज ने अमेरिका के साथ कूटनीति का आह्वान किया और कहा कि अगर उन्हें वाशिंगटन यात्रा करने की आवश्यकता हुई, तो वह "अपने पैरों पर चलकर जाएंगी, न कि घसीटकर ले जाई जाएंगी।" उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने देश के तेल उद्योग में सुधारों का प्रस्ताव देंगी, जिसका उद्देश्य विदेशी निवेशकों के लिए पहुंच बढ़ाना है।

Continue reading on the app

Punjab Kesari VS Maan Goverment AAP | पंजाब केसरी समूह का सीएम भगवंत मान को पत्र, सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप

पंजाब की राजनीति में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान पंजाब केसरी अखबार समूह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। समूह का दावा है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करने के कारण उसे सरकारी एजेंसियों के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब केसरी समूह के विजय कुमार चोपड़ा, अविनाश चोपड़ा और अमित चोपड़ा द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी की श्रृंखला "प्रेस को डराने" के उद्देश्य से की गई है। समूह के अनुसार, यह उत्पीड़न तब शुरू हुआ जब अखबार ने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर एक संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्ट प्रकाशित की। पत्र में मुख्यमंत्री मान से अपील की गई है कि वे इस मामले की तत्काल जांच करें और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के कराची में हिंदू मंदिर से आभूषणों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

पंजाब सरकार ने देर शाम एक आधिकारिक बयान जारी कर पंजाब केसरी समूह के आरोपों को साफ तौर पर खारिज कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सहित विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य की सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर मीडिया की आवाज दबा रही है। भाजपा ने कहा कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा और यह मुद्दा उनके सामने उठाएगा।

इसे भी पढ़ें: अगले सात वर्षों में देश के बिजली क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश की संभावना: Power Secretary

 

विजय कुमार चोपड़ा, अविनाश चोपड़ा और अमित चोपड़ा द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के प्रारंभ में कहा गया, ‘‘हम हाल के कुछ घटनाक्रमों के संबंध में अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करने के लिए लिख रहे हैं, जिनसे यह गंभीर आशंका उत्पन्न होती है कि पंजाब सरकार प्रेस को डराने के लिए किसी बाहरी मकसद से पंजाब केसरी समूह और उसके सहयोगियों को विशेष रूप से निशाना बना रही है।’’ मान से अनुरोध किया गया है कि वह ‘‘इस मामले की तत्काल जांच करें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें।’’

पत्र में दावा किया गया है कि घटनाक्रम की शुरुआत 31 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक समाचार से हुई, ‘‘जो पंजाब में सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय संयोजक के संबंध में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक बहुत ही संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्ट थी।’’ इसके बाद, पत्र में कहा गया है कि दो नवंबर 2025 से पंजाब सरकार ने पंजाब केसरी समूह को दिए जाने वाले सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है, जो पंजाब में सबसे अधिक प्रसार संख्या वाले हिंदी और पंजाबी दैनिकों का प्रकाशन करता है। इसमें कहा गया है, “प्रेस पर आर्थिक दबाव के बावजूद, हम दृढ़ रहे और अपनी स्वतंत्र और निष्पक्ष रिपोर्टिंग जारी रखी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में पंजाब केसरी और उसके प्रर्वतकों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया गया है।’’

समूह ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में चोपड़ा परिवार, पंजाब केसरी समूह के प्रवर्तकों और अन्य के खिलाफ कई कार्रवाइयां की गई हैं। पत्र में 11 जनवरी को, जालंधर में चोपड़ा होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एक होटल - पार्क प्लाजा जालंधर में एफएसएसएआई द्वारा छापा, चोपड़ा होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जालंधर में संचालित होटल पर 12 जनवरी को जीएसटी विभाग द्वारा की गई छापेमारी, 12 जनवरी को आबकारी विभाग द्वारा चोपड़ा होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जालंधर में संचालित होटल में की गई छापेमारी का जिक्र किया गया है। इसमें दावा किया गया कि 12 जनवरी को कारखाना विभाग के उप निदेशक द्वारा लुधियाना स्थित पंजाब केसरी प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा गया था।

पत्र में कहा गया है कि 12 जनवरी 2026 को कारखाना विभाग के उप निदेशक द्वारा पंजाब केसरी प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा गया। 13 जनवरी को, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जालंधर में चोपड़ा होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित होटल में छापा मारा। पत्र में जालंधर जोन के कलेक्टर-सह-आबकारी अधिकारी द्वारा 13 जनवरी को जारी किए गए आबकारी विभाग के कारण बताओ नोटिस और 14 जनवरी को लाइसेंस रद्द करने के आदेश का भी जिक्र किया गया है।

इसके अलावा, इसमें जालंधर के एक होटल में 14 जनवरी को बिजली कनेक्शन काटे जाने का भी उल्लेख है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि 15 जनवरी को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लुधियाना और जालंधर स्थित प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा गया और कार्रवाई की गई। इसमें दावा किया गया, इन कार्रवाइयों के कारण आशंका है कि 15 जनवरी से जालंधर, लुधियाना और बठिंडा स्थित विभिन्न प्रेस में कामकाज बाधित या पूरी तरह बंद हो जाएगा।

सुरानुस्सी, जालंधर, फोकल प्वाइंट, लुधियाना और आईजीसी बठिंडा स्थित प्रेस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पत्र के माध्यम से समूह ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि जैसा कि उन्हें ज्ञात होगा, दिवंगत लाला जगत नारायण ने 1949 में हिंद समाचार की स्थापना की थी और पंजाब केसरी का प्रकाशन 1965 में शुरू हुआ था।

पंजाब केसरी समूह ने कहा, ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सर्वविदित है, क्योंकि पंजाब में उग्रवाद/आतंकवाद के दिनों में निडर रिपोर्टिंग के कारण हमारे पूज्य दिवंगत लाला जगत नारायण और दिवंगत रमेश चंद्र चोपड़ा तथा 60 अन्य कर्मचारी, एजेंट, हॉकर और पत्रकार शहीद हो गए और कई लोग घायल हुए। इसके बावजूद, समाचार पत्र ने किसी भी दबाव या प्रभाव के आगे झुके बिना निडरता से रिपोर्टिंग जारी रखी और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।’’

पत्र में कहा गया है, इस तरह की लक्षित कार्रवाई, जिसमें विभिन्न विभाग पूर्वनिर्धारित इरादे से हमारे कामकाज में बाधा डाल रहे हैं, स्पष्ट रूप से डराने-धमकाने के इरादे को दर्शाती है।’’ इसमें कहा, “हमें उम्मीद है कि आपका सम्मानित कार्यालय सरकार में किसी को भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को डराने-धमकाने की इजाज़त नहीं देगा।”

इसमें कहा गया है कि प्रेस की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने का प्रयास पंजाब में लोकतंत्र को गंभीर रूप से कमजोर करेगा, खासकर तब जब राज्य में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। अपने बयान में पंजाब सरकार ने “लक्षित हमले” के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह दावा कई वैधानिक प्राधिकरणों द्वारा कानून के दायरे में रहकर उजागर किए गए गंभीर उल्लंघनों से ध्यान हटाने की कोशिश है।

पंजाब सरकार ने कहा, ‘‘पंजाब केसरी समूह कुछ चुनिंदा निरीक्षणों और कार्रवाईयों का ही जिक्र कर डराने-धमकाने की कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहा है, जबकि उन कार्रवाईयों के कारण, निष्कर्ष और नतीजे को जानबूझकर छिपाया जा रहा है जो सभी आधिकारिक जांच रिपोर्टों, वैधानिक नोटिसों और तर्कसंगत आदेशों में दर्ज हैं।’’ सरकार ने कहा, ‘‘इस पूरे मामले की शुरुआत न तो पत्रकारिता, न विज्ञापनों और न ही संपादकीय राय से हुई है। इसकी शुरुआत आधिकारिक रिकॉर्ड पर मौजूद ठोस सबूतों से हुई है।’’

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया कि जालंधर के पार्क प्लाजा में की गई आबकारी कार्रवाई कोई सामान्य या नियमित निरीक्षण नहीं थी, बल्कि यह एक औपचारिक जांच के बाद की गई थी, जिसमें आबकारी कानून के कई गंभीर उल्लंघन सामने आए थे। सरकार ने कहा कि ये निष्कर्ष कारण बताओ नोटिस जारी करने, व्यक्तिगत सुनवाई, रिकॉर्ड की जांच और लाइसेंसधारक के कबूलनामे के बाद पारित लिखित आबकारी आदेश में दर्ज हैं।

पंजाब सरकार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन केवल होटल संचालन तक सीमित नहीं था। श्रम एवं कारखाना विभाग द्वारा उसी समूह से जुड़ी कई प्रिंटिंग इकाइयों के निरीक्षण में श्रम कानूनों, सुरक्षा मानदंडों और वैधानिक रिकॉर्ड रखने संबंधी आवश्यकताओं का गंभीर और बार-बार उल्लंघन पाया गया। परेशान किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर श्रम, सुरक्षा और पर्यावरण कानूनों के पालन को दरकिनार नहीं किया जा सकता। सरकार ने ‘पूर्वनियोजित बदले की कार्रवाई’ के आरोप को भी खारिज कर दिया।

पंजाब सरकार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक प्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रेस की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई आबकारी, पर्यावरण या श्रम कानूनों से ऊपर हो जाए। सरकार ने कहा, “पंजाब में कानून सभी पर समान रूप से लागू होते हैं। संपादकीय स्वतंत्रता की रक्षा की जाएगी, लेकिन जनस्वास्थ्य, श्रमिकों या पर्यावरण को खतरे में डालने वाले उल्लंघनों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

Continue reading on the app

  Sports

कौन है 42 साल का वो खिलाड़ी... जिसे टी20 वर्ल्ड कप में बनाया गया कप्तान, सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेलने का है अनुभव

Wayne Madsen named captain of Italy in t20 world cup: इटली ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम के कप्तान वेन मैडसेन होंगे. 42 साल के मैडसेन 2023 में इटली के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. Sat, 17 Jan 2026 21:13:13 +0530

  Videos
See all

Donald Trump पर Kailash Satyarthi का तंज, कहा- नोबेल पुरस्कार को किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T16:15:03+00:00

BMC में मेयर पद पर Shinde सेना का पावर शेयरिंग फॉर्मूला #shortsvideo #aajtak #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T16:13:13+00:00

Bahas Bazigar: छात्रों के पक्ष और विपक्ष के प्रवक्ताओं से तीखे सवाल | PM Modi | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T16:14:15+00:00

Meghalaya Murder Mysteryसोनम ने क्यों बनाया था राजा को मारने का प्लान? Raghuvanshi Viral | N18S | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T16:17:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers