Azamgarh में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, दो सदस्य गिरफ्तार
आजमगढ़ साइबर अपराध पुलिस ने टेलीग्राम ऐप के जरिए कथित रूप से चीनी आकाओं के लिए काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और लाखों रुपये तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पिछले साल 18 सितंबर को आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र के गंगापुर गांव के भूपेंद्रनाथ यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को टेलीग्राम ऐप पर एक समूह में जोड़ा गया था जिसमें ग्रुप के सदस्यों ने दावा किया कि वे वू-कामर्स नाम की कंपनी के लिए काम करते हैं और उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए फर्जी वेबसाइट पर धन निवेश करने का लालच दिया।
यादव ने मुकदमे में आरोप लगाया कि ठगों ने उनके बेटे से 12.64 लाख रुपये की ठगी की और अधिक मुनाफ के लालच में कई बैंक खातों में राशि अंतरित करवाई। आजमगढ़ साइबर अपराध थाने में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान, गैंग से जुड़े चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को अक्टूबर 2025 में गिरफ्तार किया गया था।
जांच जारी रखते हुए 14 जनवरी को साइबर ठगी गिरोह के सदस्य अभिषेक गुप्ता (30) और शाश्वत अवस्थी (28) को लखनऊ के गोमती नगर और जानकीपुरम से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुप्ता पर 10-15 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी चीन में बैठे आकाओं को भेजने का शक है। वह गिरोह का मुख्य ‘ऑपरेटर’ है और चीनी साइबर अपराधियों के सीधे संपर्क में है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 6.32 लाख रुपये, 11 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, नौ चेकबुक, दो पासबुक, नेपाल से जारी एक विदेशी सिम कार्ड, एक नोट गिनने वाली मशीन, बैंक से जुड़े दस्तावेज, एक मुहर और एक कार बरामद हुई है।
Odisha: ‘पार्टी-विरोधी गतिविधियों’ के लिए बीजद ने दो विधायकों को निलंबित किया
विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने दो विधायकों - अरविंद मोहपात्रा और सनातन महाकुड को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के आरोप में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया तथा संकेत दिया कि वे “भ्रष्ट और देशद्रोही” हैं।
पार्टी ने हालांकि केंद्रपाड़ा जिले की पटकुरा से विधायक मोहपात्रा और क्योंझर जिले के चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाकुड द्वारा कथित रूप से की गई पार्टी विरोधी गतिविधियों की प्रकृति को स्पष्ट नहीं किया।
नवीन पटनायक द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के मुताबिक, पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उन्हें (दोनों विधायकों को) बीजू जनता दल से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
मोहंती ने कहा, ‘‘उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, दोनों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’ उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है।
पहली बार विधायक बनने वाले मोहपात्रा 2024 के विधानसभा चुनावों से लगभग 18 महीने पहले बीजद में शामिल हुए थे और उन्होंने निलंबन पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और उन्हें अपने खिलाफ लगे आरोपों का पता नहीं है।
मोहपात्रा ने कहा, ‘‘अगर आवश्यकता पड़ी तो मैं बीजद अध्यक्ष से मिलना चाहूंगा।’’ महाकुड ने कहा कि उन्हें इस कदम से आश्चर्य नहीं हुआ और 2014 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद, वे बीजद में शामिल हो गए तथा 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की।
उन्होंने हाल ही में पूर्व बीजद सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उसके 24 साल के शासनकाल के दौरान क्योंझर जिले की उपेक्षा की गई और उन्होंने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















