Responsive Scrollable Menu

सिरसा में हजार रुपए की शर्त लगा खिलाया गोबर, VIDEO:शराब पिलाने के बहाने पशुबाड़े में बुलाया, वीडियो वायरल की, मजाक बना तो 3 पर FIR कराई

हरियाणा के सिरसा में एक हजार रुपए की शर्त लगाकर दिव्यांग को गोबर खिला दिया गया। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद जान-पहचान वालों और रिश्तेदारी में मजाक बन गया। इसके बाद पीड़ित ने रानियां थाने में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार-पांच लोग पशुबाड़े में बैठे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति कस्सी (फावड़ा) में गोबर उठाकर लाता है। जिस व्यक्ति ने कस्सी उठाई है, उसके दूसरे हाथ में कैश दिखाई दे रहा है। वह शिकायतकर्ता का नाम लेकर कहता है- ले भाई, एक हजार रुपए ले और ये गोबर खाकर दिखा। एक बार गोबर चखने पर पीड़ित पैसे मांगता है। इस पर वह कहता है- दोबारा खाओ, फिर रुपए मिलेंगे। पीड़ित को दोबारा से गोबर खिला देता है और फिर गिनकर उसे पैसे देता है। पास में बैठे लोग ठहाके लगाते दिख रहे हैं। इस बीच उनमें से किसी ने वीडियो बना ली। कुछ देर में वीडियो वायरल कर दी। जब इसका पता पीड़ित को जानकारों से लगा तो बदनामी होने का डर दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। दिव्यांग को गोबर खिलाने के कुछ PHOTOS... सिलसिलेवार ढंग से जानिए क्या है पूरा मामला गोबर खाने पर लगी थी एक हजार रुपए की शर्त : पुलिस के अनुसार पीड़ित पोलियो से ग्रस्त हैं। उसने शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने चोरी-छिपे उनका वीडियो बनाया और उन्हें गोबर खिलाया। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद शर्त लगाई थी कि गोबर खाने के बदले में 1000 रुपए दिए जाएंगे। इसी दौरान पीड़ित ने गोबर खा लिया। चारों अक्सर इकट्‌ठे बैठते थे, सभी करते हैं खेती-बाड़ी पीड़ित और आरोपी रानियां के ही रहने वाले हैं। चारों शाम को जानकार के खाली प्लॉट या अन्य जगह पर इकट्ठे बैठते हैं। जहां पर यह घटना हुई, वहां पर गायों का बाड़ा है। शिकायत में जिन व्यक्तियों पर आरोप है, उनमें मुख्तियार सिंह, रणजीत सिंह, जसविंदर सिंह के नाम हैं। सभी खेती-बाड़ी करते हैं। जाति एक ही है, पर परिवार अलग-अलग हैं। पीड़ित अविवाहित है। वह घर में अकेला ही रहता है। अब जानिए…गोबर की शर्त पर पीड़ित और आरोपी क्या बोले जबरदस्ती शराब पिलाई, गोबर खिलाकर वीडियो बनाया : शिकायतकर्ता पीड़िता का कहना है-मुझे तीनों लोगों ने जबरदस्ती शराब पिलाई और एक हजार रुपया भी दिया। मैं पोलियोग्रस्त हूं। मेरे परिवार में कोई भी नहीं है। तीनों ने चोरी छिपे मेरी वीडियो बनाई है और मुझे गोबर खिलाया है। मेरी वीडियो बनाकर इन लोगों ने ग्रुपों में डाली। इसके कारण मेरी रिश्तेदारी में खूब बदनामी हो रही है। मैं चाहता हूं कि मेरे साथ न्याय हो। इन लोगों को इनके किए की सजा मिले। एक आरोपी बोला- मामला थाने में है, कल बैठकर बात करेंगे इस बारे में एक आरोपी मुख्तियार सिंह से दैनिक भास्कर एप ने पक्ष जानने के लिए बातचीत की। उनका जवाब था- यह मामला रानियां थाने में हैं। कल बैठकर इसके बारे में बात करेंगे। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। यह कहकर कॉल काट दी। दूसरी तरफ पार्षद एमसी निक्का चीमा का कहना है कि सभी एक-साथ ही रहते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं। इसका सभी को पता है, इस पर क्या कहें। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था: एसएचओ इस मामले में रानियां थाना प्रभारी गुरमिंदर सिंह से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर 3 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में धारा 115 BNS 92A ACT person with disability act के तहत कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार शाम को दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया था। कुछ लोग मामले में समझौते के प्रयास कर रहे है। करनाल के डॉक्टर का हो चुका गोबर खाते वीडियो वायरल हरियाणा में गोबर खिलाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी हरियाणा के करनाल के डॉ. मनोज मित्तल का वीडियो वायरल हो चुका है। हालांकि, वीडियो में डॉक्टर को किसी ने फोर्स नहीं किया, वे खुद ही गोबर खाते दिखाई देते है। साथ ही गोमूत्र और गोबर के औषधीय गुण भी गिनाते नजर आ रहे है। डॉ. मनोज मित्तल करनाल में बच्चों का अस्पताल चलाते हैं। उनके गोबर खाने और उसके फायदे बताए जाने का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद बहुत कमेंट उनकी वीडियो पर मिले। बीमार होने की भी चलाई गई थी फेक वीडियो डॉ. मनोज मित्तल ने जब सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उनके बीमार होने के फोटो के साथ फेक फोटो वायरल किया गया था। इस पर डॉक्टर ने स्पष्ट किया था कि ये फोटो फेक है, वे बीमार नहीं हुए है। उनका कहना था कि गोबर पर रिसर्च होना चाहिए। इसमें पता लगाया जा सकता है कि कितनी मात्र में गोबर का सेवन किया जाना चाहिए। कहना था कि कुछ लोग अंडे पर रिसर्च कर रहे हैं। अंडा भी मल है और गोबर भी मल है। अंडे को खुश होकर लेते हैं, जबकि दोनों से मानव के शरीर में बीमारी से फायदा होता है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इसकी गुहार लगाता हूं कि गाय के गोबर पर रिसर्च हो। ---------------- ये खबर भी पढ़ें... डॉ.मनोज मित्तल का फेक वीडियो वायरल:बोले- मैं बीमार ही नहीं हुआ, घटिया लोकप्रियता के लिए वायरल की पोस्ट, गोबर खाने से आए थे चर्चा में गोबर खाने से चर्चा में आए करनाल के डॉ. मनोज मित्तल का फेक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि डॉक्टर ने खुद कैमरे के सामने आकर की। डॉ. मित्तल ने कहा, वह बीमार नहीं हुआ, किसी ने TRP बढ़ाने के लिए ऐसी पोस्ट की है। डॉ. मनोज मित्तल इस पोस्ट से काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फोटो से प्रचार हो रहा है कि गोबर खाने वाले डॉक्टर को हुआ इंफेक्शन। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

टीम इंडिया के इस शर्मीले क्रिकेटर ने इंटरनेट फ्रेंड को बनाया हमसफर, फोटो देखते ही हो गए थे फिदा, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

Wriddhiman Saha Love Story Romi Mitra: ऋद्धिमान साहा और उनकी पत्नी रोमी मित्रा की पहली मुलाकात सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ऑरकुट पर 2007 में हुई थी. साहा को रोमी फोटो में देखते ही पसंद आ गईं थीं. उन्होंने तुरंत रोमी तो रिक्वेस्ट भेज दी, जिसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली.

Continue reading on the app

  Sports

गंभीर का एटिट्यूड तो विराट का टशन, इंदौर में टीम इंडिया की एक झलक पाने को बेताब फैंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. सीरीज डिसाइडर के लिए दोनों ही टीम इंदौर पहुंच चुकी है. राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत हासिल कर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली, जिसमें भारत की बीच के ओवरों की कमजोरियां उजागर हो गईं. भारतीय टीम को मैच से पहले अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. राजकोट और वडोदरा में खेले गए शुरुआती दोनों मैच में स्पिनर्स बेरंग नजर आए. कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से हमारे सारे स्पिनर्स के खिलाफ रन जुटाए. सबसे बुरी स्थिति तो कुलदीप यादव को थी, जिनकी बॉलिंग में न तो कंट्रो था और न ही एक्स फैक्टर. कुलदीप की ‘लेंथ और लाइन’ दोनों पर हमला किया गया. Fri, 16 Jan 2026 19:08:54 +0530

  Videos
See all

Bijnor Viral Dog : ‘चमत्कारी’ कुत्ते के दर्शन को उमड़ी भीड़ | Hanuman Temple | TOP | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:39:14+00:00

Schools Closed News: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, स्कूल पहुंचने के बाद जारी हुआ छुट्टी का आदेश | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:45:06+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: BMC चुनाव में बड़ा उलटफेर | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:45:51+00:00

Mumbai BMC Election 2026:45 साल में इतिहास बदला!, मुंबई पर BJP की बादशाहत! | PM Modi | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:45:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers