Responsive Scrollable Menu

WPL में आज RCB Vs GG:दोनों टीमें सीजन में पहली बार भिड़ेंगी; गुजरात के पास पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आने का मौका

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का नौवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जाएंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। बेंगलुरु 2 मैच में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुईं हैं। वहीं गुजरात ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। टीम को 2 जीत और एक हार का सामना करना पड़ा हैं। टीम 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमें बराबरी पर WPL में दोनों टीमों के बीच मुकाबला अब तक पूरी तरह बराबरी का रहा है। गुजरात और बेंगलुरु के बीच 6 मैच हुए हैं। 3 RCB ने तो इतने ही GG ने जीते हैं। हैरिस टॉप बैटर RCB इस सीजन सबसे मजबूत टीम के रूप में उभरी है। स्टार ऑल-राउंडर एलिस पेरी की गैरमौजूदगी के बावजूद स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने लगातार दो बड़े मुकाबले जीते हैं। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 143 रन का लक्ष्य सिर्फ 12.1 ओवर में हासिल कर RCB ने अपना नेट रन रेट +1.964 तक पहुंचा दिया है। ग्रेस हैरिस ने फिनिशर की भूमिका में खुद को साबित किया है, वे टीम की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 2 मैच में 110 रन बनाए हैं। इसमें 85 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा हैं। गेंदबाजी में लॉरेन बेल और नदीन डी क्लर्क ने टीम को संतुलन दिया है। क्लर्क ने इस सीजन 2 मैच में 6 विकेट निकाले हैं। उनका बेस्ट 26 रन देकर 4 विकेट रहा हैं। डिवाइन बेस्ट ऑलराउंडर गुजरात जायंट्स इस सीजन पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने 2026 की शुरुआत लगातार दो 200+ स्कोर से की। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हाल ही में हार झेलनी पड़ी, लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर की आक्रामक रणनीति ने टीम को लीग की सबसे तेज रन बनाने वाली यूनिट बना दिया है। चोटों के चलते यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर हैं, जबकि अनुष्का शर्मा भी फिटनेस कारणों से नहीं खेल रही हैं। इसके बावजूद जॉर्जिया वेयरहम और इस सीजन GG में शामिल हुईं सोफी डिवाइन मिडिल ऑर्डर को मजबूती देती हैं। डिवाइन टीम की टॉप बैटर और टॉप विकेट टेकर दोनों हैं। उन्होंने 141 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं। पिच रिपोर्ट नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। नई गेंद से यहां अच्छा बाउंस और कैरी देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती, जबकि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ प्रभाव डाल सकते हैं। नाइट मैचों में ओस मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड रन बनाना और आसान बना देती है। वेदर रिपोर्ट शुक्रवार को DY पाटिल स्टेडियम में तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।​​​​​ हवा 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल। गुजरात जायंट्स (GG): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, एश्ले गार्डनर (कप्तान), आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।

Continue reading on the app

साउथ ब्लॉक में अंतिम कैबिनेट बैठक, सेवा तीर्थ शिफ्ट होने से पहले PMO में हो सकती है आखिरी बैठक

28 जनवरी से संसद का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी जिसे मंजूरी देने के लिए भी कैबिनेट की बैठक बुलाना आवश्यक होता है. ऐसे में अगली कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को मंजूरी भी दी जा सकती है.

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान टीम के लिए राहत भरी खबर, तहलका मचाने को तैयार खूंखार ऑलराउंडर

Wanindu Hasaranga News: श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा मेडिकल चेक अप के लिए सिंगापुर जाने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका क्रिकेट के लिए यह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहत भरी खबर है. Sat, 17 Jan 2026 00:03:00 +0530

  Videos
See all

Maharashtra BMC Election Result : Mumbai में BJP ने लहराया परचम, Uddhav को लगा झटका ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T22:15:03+00:00

Magh Mela 2026 : कांटे वाले बाबा की कठिन तपस्या देख लोग रह गए हैरान | Kaante Wale Baba | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T22:30:06+00:00

Iran-America War Update: ईरान ने तानी 10,000 मिसाइलें! क्या Trump ने बचा लिया Israel को? Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T22:00:24+00:00

Maharashtra BMC Election Result : मुंबई के मेयर पर Nitesh Rane का बयान वायरल ! #niteshrane #bmcnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T21:39:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers