Responsive Scrollable Menu

ईरान में कनाडाई नागरिक की हत्या की कनाडा ने निंदा की, जी7 ने और प्रतिबंधों की चेतावनी दी

ओटावा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा ने गुरुवार को ईरानी अधिकारियों द्वारा अपने एक नागरिक की हत्या की कड़ी निंदा की और कई हफ्तों से जारी जन-विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहे ईरान में दमनकारी कार्रवाइयों को तत्काल समाप्त करने की मांग की।

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “ईरानी जनता द्वारा शांतिपूर्ण विरोध—जिसमें वे दमन और लगातार हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ अपनी आवाज़ सुने जाने की मांग कर रहे हैं—के जवाब में शासन ने मानव जीवन की खुलेआम अवहेलना की है।”

उन्होंने आगे कहा, “कनाडा ईरानी शासन की हिंसा की निंदा करता है और इसे तुरंत समाप्त करने की मांग करता है।” हालांकि, विदेश मंत्री या विदेश मंत्रालय ने पीड़ित की पहचान या यह घटना कब और कहां हुई, जैसे विवरण साझा नहीं किए।

इससे एक दिन पहले, औद्योगिक लोकतांत्रिक देशों के समूह जी7 के विदेश मंत्रियों ने ओटावा से जारी एक संयुक्त बयान में चेतावनी दी थी कि यदि ईरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों का उल्लंघन करते हुए विरोध और असहमति को कुचलना जारी रखता है, तो वे “अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।”

बयान में कहा गया, “हमें मौतों और घायलों की उच्च संख्या की रिपोर्टों से गहरी चिंता है। हम प्रदर्शनकारियों की हत्या, जानबूझकर हिंसा के इस्तेमाल, मनमानी गिरफ्तारियों और सुरक्षा बलों द्वारा डराने-धमकाने की रणनीतियों की निंदा करते हैं।”

कनाडाई नागरिक की हत्या की खबर ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा जारी रही तो अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है। ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अमेरिका को बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रोकी जाएंगी। वहीं, ईरान ने गुरुवार को कहा कि वह किसी ऐसे प्रदर्शनकारी के खिलाफ मौत का वारंट जारी नहीं कर रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसे शीघ्र फांसी दी जा सकती है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने इस सप्ताह कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या रुकनी चाहिए और उनके खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए उन्हें ‘आतंकवादी’ करार देना अस्वीकार्य है।”

उनके कार्यालय ने बताया कि कई अस्पतालों में बच्चों सहित बड़ी संख्या में घायलों के कारण गंभीर दबाव है।

मानवाधिकार संगठनों के अनुमान के अनुसार मृतकों की संख्या 2,500 से अधिक हो सकती है, लेकिन इंटरनेट और संचार के अधिकांश माध्यम बंद होने के कारण सटीक आंकड़े जुटाना मुश्किल हो गया है।

कनाडाई विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 3,054 कनाडाई नागरिक और स्थायी निवासी मौजूद हैं। मंत्रालय ने उनसे देश छोड़ने की अपील की है।

गौरतलब है कि वर्ष 2003 में ईरान-कनाडाई स्वतंत्र फोटोग्राफर ज़हरा काज़मी, जिन्हें तेहरान में गिरफ्तार किया गया था, की हिरासत में मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Magh Mela 2026: स्कूटी वाले हनुमान भक्त से ‘फटीचर बाबा राम’ तक, देखिए माघ मेले के अनोखे साधु

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर सजा माघ मेला इस बार महाकुंभ जैसी आभा बिखेर रहा है. पौष पूर्णिमा के स्नान के बाद से लाखों श्रद्धालु और हजारों साधु-संत यहां जुटे हैं. मेले में आध्यात्म और संस्कृति के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं अनोखे हठयोगी हैं तो कहीं भक्ति में रमे साधु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

इन्हीं में 65 वर्षीय स्वामी अमोहानंद महाराज खास हैं, जिनकी भगवा वेशभूषा, स्कूटी और केसरिया हेलमेट पर हनुमान जी, प्रभु श्रीराम और अयोध्या के राम मंदिर की छवियां अंकित हैं. वे मानते हैं कि जीवन का हर कार्य भक्ति से जुड़ा होना चाहिए. वहीं रायबरेली के पूर्व सैनिक रंजीत सिंह पिछले 20 वर्षों से अन्न त्यागकर केवल फलाहार पर जीवित हैं और पूर्णतः स्वस्थ हैं. मेले में ‘फटीचर बाबा का राम-राम’ कैंप भी चर्चा में है, जहां बिना आडंबर, केवल राम नाम और सेवा की भावना से जीवन जिया जाता है.

Continue reading on the app

  Sports

'ऑलराउंडर बनना आसान नहीं, उसे मौका और समय दो', नीतीश रेड्डी के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर्स

Nitish Kumar Reddy: पूर्व खिलाड़ियों आकाश चोपड़ा, रॉबिन उथप्पा और मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जाना चाहिए और क्रिकेट जगत को जल्दबाजी में उन्हें लेकर कोई फैसला नहीं करना चाहिए. Fri, 16 Jan 2026 00:11:14 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Trump की जिद से दुनिया में होगा विश्व युद्ध ? | Iran Vs USA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:00:57+00:00

Trump Warns Iran : Muslim देश- Saudi , Qatar , Oman.. ईरान के साथ, Donlad Trump को वॉर्निंग | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:00:39+00:00

Trump Horoscope: ट्रंप को शनिदेव सिखाएंगे सबक? |Maduro | Putin |Khamenei | World War | US |Venezuela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:01:15+00:00

केरल में पटाखों से भरी लॉरी में आग | #kerala #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:01:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers