जम्मू-कश्मीर में LoC के पास दिखे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन:5 दिन में तीसरी घटना; सेना की फायरिंग के बाद ड्रोन PoK की ओर भागे थे
जम्मू-कश्मीर के जम्मू सेक्टर में गुरुवार शाम को पाकिस्तान से लगी सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास दो संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रोन नियमित निगरानी के दौरान मंडराते हुए नजर आए। सेना ने ड्रोन से निपटने के लिए जवाबी की है। पिछले पांच दिनों में ड्रोन दिखने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, 15 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो बार संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। भारतीय सेना ने फायरिंग कर दी। इसके बाद सेना ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर लौट गए थे। वहीं 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ कुल पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे। हालांकि इन घटनाओं में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए LoC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ या हथियार-नशीले पदार्थ गिराने की कोशिश की जा सकती है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जनवरी को राजौरी में नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। राजौरी के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया। वहीं, सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चक बबरल गांव के ऊपर शाम करीब 7.15 बजे ड्रोन जैसी चीज कुछ मिनट तक मंडराती दिखी। पुंछ में भी मनकोट सेक्टर में शाम 6.25 बजे तैन से टोपा की ओर ड्रोन जैसी एक और चीज जाती हुई देखी गई। इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियार की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था।
लड़के के बाइसेप्स पर हंस रहे थे लोग और तभी उसने पलट दिया माहौल, Video हंसने पर कर देगा मजबूर
लड़के के बाइसेप्स पर हंस रहे थे लोग और तभी उसने पलट दिया माहौल, Video हंसने पर कर देगा मजबूर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






