Responsive Scrollable Menu

विदर्भ दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में:5 बार की चैंपियन कर्नाटक को 6 विकेट से हराया; अमन मोखड़े की सेंचुरी

विदर्भ ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले विदर्भ 2024–25 सीजन में भी फाइनल तक पहुंच चुकी है। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांच बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने अमन मोखड़े के शतक की बदौलत 46.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने 3 विकेट हासिल किए। करुण नायर की अर्धशतकीय पारी कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 4 रन ही बना सके। शुरुआती झटकों के बाद करुण नायर ने पारी को संभाला। नायर ने 90 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने ध्रुव प्रभाकर (28 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, वहीं कृष्णन श्रीजीथ (54 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर कर्नाटक के स्कोर को मजबूत किया। श्रीजीथ-करुण की शतकीय साझेदारी 74 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कृष्णन श्रीजीथ ने करुण नायर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी की। श्रीजीथ ने 53 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद स्पिन ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने 39 गेंदों पर 36 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अभिनव मनोहर ने 33 गेंदों पर 26 रन जोड़कर कर्नाटक को 280 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दर्शन के नाम 5 विकेट विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने करुण नायर, ध्रुव प्रभाकर, श्रेयस गोपाल, अभिनव मनोहर और विद्याधर पाटील को पवेलियन भेजा। दर्शन नालकंडे के अलावा यश ठाकुर ने 2 विकेट लिए, जबकि यश कदम और नचिकेत भुटे को 1-1 सफलता मिली। अमन की 138 रन की मैच जिताऊ पारी 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम को शुरुआती झटका लगा, जब ओपनर अथर्व तायडे सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ध्रुव शोरे (47 रन) ने अमन मोखड़े के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 गेंदों पर 98 रन की अहम साझेदारी कर कर्नाटक को दबाव में डाल दिया। शोरे के आउट होने के बाद अमन मोखड़े ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रविकुमार समर्थ के साथ मिलकर 112 गेंदों पर 147 रन की साझेदारी की, जिससे मैच पूरी तरह विदर्भ के पक्ष में चला गया। अमन मोखड़े ने 122 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 138 रन की शानदार और मैच जिताऊ पारी खेली। रविकुमार समर्थ ने भी अर्धशतक लगाया और 76 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए और टीम को जीत दिलाई। विकेटकीपर रोहित बिनकर ने 11 रन बनाए, जबकि कप्तान हर्ष दुबे बिना खाता खोले नाबाद लौटे। कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि विद्याधर पाटिल को 1 विकेट मिला। दोनों टीमें सेमीफाइनल में कैसे पहुंचीं कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई को 55 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस जीत के साथ कर्नाटक ने अंतिम चार में प्रवेश किया। वहीं, विदर्भ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 76 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। शानदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI विदर्भ- अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, यश कदम, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), नचिकेत भुटे, हर्ष दुबे (कप्तान), दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर। कर्नाटक- मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, ध्रुव प्रभाकर, श्रेयस गोपाल, अभिलाष शेट्टी, विजयकुमार विशक, विद्याधर पाटील, विधाथ कावेरप्पा।

Continue reading on the app

सावधान! करियर की रेस या शुगर का खतरा? जानें क्यों 20 साल के पेशेवर युवाओं में बढ़ रहा प्रीडायबिटीज का खतरा

यह सोचना कि 'शुगर तो बुढ़ापे की बीमारी है', आज के दौर की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। हकीकत यह है कि पिज्जा-बर्गर वाली डाइट और वर्क-स्ट्रेस ने बीस साल के युवाओं को उस मोड़ पर खड़ा कर दिया है, जहां से मधुमेह की बीमारी बस एक कदम दूर है।

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 में शुक्र दो बार करेंगे तुला राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बरसेगा पैसा

ज्योतिष शास्त्र में असुरों के गुरु शुक्र (Shukra) को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है। यह ग्रह हर 26 दिन में गोचर करता है। इस साल असुराचार्य दो बार तुला राशि में प्रवेश करेंगे। पहला गोचर 2 सितंबर को होगा। वहीं 22 नवंबर को शुक्र इसी राशि में दोबारा प्रवेश करेंगे। जिसका … Fri, 16 Jan 2026 00:12:29 GMT

  Videos
See all

Naga Sadhus : नागा बाबा ने कैमरे पर खोल दिए बड़े राज ! #nagasadhu #trendingshorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T20:50:29+00:00

Magh Mela News : माघ मेले में अचानक पहुंचा 'पुष्पा राज' #maghmela #upnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T20:59:46+00:00

Why has Robert Jenrick defected to Reform UK? | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T21:00:52+00:00

Baba Bageshwar News: ‘वेद नहीं मानने वाले नावेद-जावेद बनेंगे’, धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T21:00:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers