एआईआईबी ने दस सालों में बहुपक्षीय सहयोग के लिए एक नया मॉडल बनाया
बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। इस साल 16 जनवरी को, चीन द्वारा शुरू किया गया एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) अपनी 10वीं सालगिरह मनाएगा। 10 सालों में, इस नए बहुपक्षीय विकास संस्थान ने 360 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, लगभग 70 अरब अमेरिकी डॉलर की फाइनेंसिंग जुटाई है, जिससे एशिया के अंदर और बाहर 40 सदस्यों को फायदा हुआ है, और अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय सहयोग के लिए एक नया मॉडल बनाया गया है।
ध्यान रहे अक्टूबर 2013 में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के दौरे में एशियाई इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद करने के मकसद से एआईआईबी बनाने का प्रस्ताव रखा था। चीन की इस पहल को कई एशियाई देशों से तुरंत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। एक साल बाद, चीन, भारत और सिंगापुर समेत 21 शुरुआती संभावित संस्थापक सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों और प्रतिनिधियों ने एआईआईबी बनाने के लिए पेइचिंग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
एआईआईबी की शुरुआत करने वाले के तौर पर, चीन बैंक की स्थापना के बाद प्रोजेक्ट तैयारी के लिए विशेष फंड में 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान देने वाला पहला देश था, ताकि कम विकसित सदस्य देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की तैयारी में मदद मिल सके।
2020 में, अचानक आई कोविड-19 महामारी के मुकाबले के लिए एआईआईबी ने पहले से कदम उठाते हुए 10 अरब अमेरिकी डॉलर वाला संकट रिकवरी फंड बनाया।
पिछले नवंबर में, कोलंबिया के शामिल होने के साथ, एआईआईबी सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 111 हो गई, जो छह महाद्वीपों में फैले हुए हैं और दुनिया की 81 आबादी और इसकी जीडीपी का 65 कवर करते हैं।
डेटा से पता चलता है कि पिछले 10 सालों में, एआईआईबी ने 360 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनकी कुल फाइनेंसिंग रकम लगभग 70 अरब अमेरिकी डॉलर है। एआईआईबी के भविष्य के बारे में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पक्का विश्वास व्यक्त किया था कि एआईआईबी जरूर 21वीं सदी के लिए एक पेशेवर, कुशल और साफ-सुथरा नए तरह का बहुपक्षीय विकास बैंक बनेगा, इंसानों के लिए एक साझा भविष्य वाला समुदाय बनाने का एक नया मंच होगा, एशिया और दुनिया के विकास और खुशहाली को बढ़ावा देने में नया योगदान देगा और वैश्विक आर्थिक शासन को बेहतर बनाने में नई ताकत जोड़ेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Poll of Polls: मुंबई का 'किंग' कौन? 3 बड़े एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, शिवसेना (UBT) के गढ़ में सेंध
BMC Elections Exit Pole: BMC चुनाव को लेकर मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार की शाम Exit Poll सामने आए, जिनमें इस बार भारतीय जनता पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. Axis MYINDIA के Exit Poll के अनुसार BJP को BMC चुनाव में 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह आंकड़ा पार्टी को स्पष्ट बहुमत के बेहद करीब दिखाता है.
Axis MYINDIA Exit Poll के प्रमुख अनुमान
Axis MYINDIA के Exit Poll में वोट शेयर को लेकर भी अहम संकेत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, शिवसेना (UBT) को मराठी मानुस का अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय के वोट बड़ी संख्या में मिलने का अनुमान है. Exit Poll के अनुसार शिवसेना (UBT) को 49 फीसदी मराठी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं BJP के खाते में 30 फीसदी मराठी वोट जा सकते हैं. कांग्रेस को मराठी वोटों में महज 8 फीसदी हिस्सेदारी से संतोष करना पड़ सकता है.
JVC Exit Poll में भी BJP की बंपर जीत का अनुमान
JVC Exit Poll ने भी BMC चुनाव में BJP की बड़ी जीत का अनुमान जताया है. JVC के मुताबिक, BJP गठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं. वहीं उद्धव ठाकरे के गठबंधन को 59 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस गठबंधन को 23 सीटें और अन्य दलों को 7 सीटें मिल सकती हैं.
DV Research Exit Poll क्या कहता है
DV Research के Exit Poll में भी BJP की अगुआई वाली महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे के अनुसार महायुति को 107 से 122 सीटें मिलने की संभावना है. ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी को 18 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 8 से 15 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.
कांग्रेस को मिल सकता है मुस्लिम समुदाय का साथ
Exit Poll के मुताबिक, मुस्लिम वोटरों में कांग्रेस सबसे आगे नजर आ रही है. अनुमान है कि कांग्रेस को 41 फीसदी मुस्लिम वोट मिले हैं. वहीं शिवसेना (UBT) को 28 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने की संभावना है. BJP के खाते में मुस्लिम समुदाय के 12 फीसदी वोट जाने का अनुमान जताया गया है.
उत्तर भारतीय वोटरों में BJP सबसे मजबूत
उत्तर भारतीय वोटरों के बीच BJP ने अन्य सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है. Axis MYINDIA Exit Poll के अनुसार BJP को 68 फीसदी उत्तर भारतीय वोट मिल सकते हैं. शिवसेना को 19 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को महज 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
दक्षिण भारतीय वोटरों की भी पहली पसंद BJP
उत्तर भारतीयों की तरह ही दक्षिण भारतीय वोटरों में भी BJP को बढ़त मिलती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक, 61 फीसदी दक्षिण भारतीय वोटर्स ने BJP के लिए मतदान किया है. वहीं शिवसेना (UBT) को 21 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य दलों को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
मतगणना के बाद ही साफ होगी अंतिम तस्वीर
कुल मिलाकर Exit Poll के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि BMC चुनाव में BJP मजबूत स्थिति में है. हालांकि अंतिम तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ होगी, लेकिन Exit Poll ने सियासी हलकों में चर्चाओं को जरूर तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: BMC Elections: ‘महिलाओं की जगह पुरुषों का नाम लिखा हुआ है’, बीएमसी चुनावों के बीच विपक्ष का आरोप
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















