Responsive Scrollable Menu

ल्हासा का जीडीपी पहली बार 1 खरब युआन के पार

बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। शीत्सांग की राजधानी ल्हासा की 12वीं जन कांग्रेस के छठे सत्र के दौरान यह जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 में ल्हासा का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) इतिहास में पहली बार 1 खरब युआन के स्तर को पार कर गया।

वर्ष 2025 में ल्हासा में निवेश और उपभोग दोनों में स्थिर वृद्धि दर्ज की गई। शहर की सभी 60 प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरी तरह आरंभ हो गया और अचल परिसंपत्ति निवेश में पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने का अनुमान है। उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 55.3 अरब युआन तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है।

केवल विकास के पैमाने में ही नहीं, बल्कि विकास की गुणवत्ता और संरचना में भी निरंतर सुधार देखा गया है। 2025 में, ल्हासा में 61 नए उच्च-प्रौद्योगिकी उद्यमों और 11 नए बड़े औद्योगिक उद्यमों (जिनकी वार्षिक आय 2 करोड़ युआन से अधिक है) की स्थापना हुई। इससे नवाचार की गति और औद्योगिक क्षमता दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उसी वर्ष, शहर के कुल आयात-निर्यात का मूल्य 5.5 अरब युआन तक पहुंचने का अनुमान है, जिसने ल्हासा की खुली अर्थव्यवस्था को और भी अधिक सशक्त बनाया है।

वहीं दूसरी ओर, संस्कृति और पर्यटन के एकीकरण ने भी विकास की गति को नई ऊर्जा प्रदान की है। 2025 में ल्हासा ने 5 करोड़ से अधिक पर्यटकों का स्वागत किया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 16.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। कुल पर्यटन राजस्व 60.6 अरब युआन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत अधिक रहा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Operation Sindoor: Lashkar कमांडर अब्दुल रहूफ ने माना, मुरिदके के कैंप पर भारत ने किया था बड़ा अटैक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके शहर में आयोजित एक दीक्षांत समारोह के दौरान लश्कर का सीनियर कमांडर अब्दुल रहूफ ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मुरिदकेस्थित लश्कर ट्रेनिंग कैंप को भारी नुकसान पहुंचा. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. 

अब्दुल रहूफ ने कहा कि 6 और 7 मई को मुरिदके स्थित कैंप पर बड़ा हमला हुआ. उसने अपने भाषण में कहा कि जिस मस्जिद में वे आज बैठ भी नहीं सकते, वह पूरी तरह तबाह हो गई और ढह गई. उसके अनुसार यह हमला असाधारण रूप से शक्तिशाली था और केवल संयोगवश कुछ लोग बच पाए.

हमले से पहले कैडरों को हटाने की पुष्टि

अपने बयान में लश्कर कमांडर ने यह भी माना कि मुरिदके प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नए कमांडरों और कैडरों को हमले से कुछ समय पहले ही वहां से हटा लिया गया था. यह स्वीकारोक्ति इस बात की ओर इशारा करती है कि भारत को हमले से पहले सटीक खुफिया जानकारी प्राप्त थी. सुरक्षा विश्लेषकों के अनुसार यह बयान भारतीय खुफिया नेटवर्क की गहराई और तैयारी को दर्शाता है.

आखिर क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर? 

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम स्थित वैसरन वैली में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के जवाब में, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की. यह सैन्य अभियान सीमा पार से संचालित होने वाले आतंकवाद को जड़ से मिटाने और निर्दोष नागरिकों की हत्या का करारा जवाब देने के लिए शुरू किया गया एक लक्षित (Targeted) ऑपरेशन था.

भारतीय एजेंसियों का आकलन था कि इन हमलों की योजना और प्रशिक्षण पाकिस्तान के भीतर सक्रिय आतंकी ढांचों में हुआ. वहीं, अटैक में कम से कम 100 आतंकियों के मारने जाने की पुष्टि हुई थी.  भारत ने Operation Sindoor के तहत सीमापार स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया. मुरिदके लंबे समय से Lashkar-e-Taiba का एक प्रमुख टेरर कैंप चलाया जा रहा था. 

क्षेत्रीय और राजनीतिक असर

अब्दुल रहूफ के बयान के बाद पाकिस्तान में आतंकी ढांचों की सुरक्षा और उनकी वास्तविक स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि किसी सीनियर लश्कर कमांडर द्वारा सार्वजनिक रूप से हमले की पुष्टि असामान्य है और इससे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Jaipur Army Day Parade 2026: 78वें सेना दिवस पर दिखा भारत का शौर्य, जयपुर में पहली बार आयोजित हुई आर्मी डे परेड

Continue reading on the app

  Sports

23 जनवरी को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का T20 मैच, मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी … Thu, 15 Jan 2026 22:56:45 GMT

  Videos
See all

News Ki Pathshala: 'पिनाका' से क्यों 'पैनिक' में पाकिस्तान ? #shorts #sushantsinha #indianarmy #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:39:48+00:00

News Ki Pathshala: 'अर्जुन' दम देखकर पाक के उड़े होश ! #shorts #sushantsinha #indianarmy #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:41:57+00:00

Mahabahas: मायावती का चुनावी प्लान, 'ब्राह्मण' पर घमासान!| UP Election 2027 |Mayawati | SP|BSP | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:40:12+00:00

Ladakh के Kargil में Iran और Ayatollah Khamenei के समर्थन में उमड़ा लोगों का हुजूम!| Iran Protests #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:34:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers