महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों, जिनमें बीएमसी भी शामिल है, के लिए मतदान समाप्त होने के बाद, अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम के अनुमानों पर टिकी हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 227 वार्डों में मतदान संपन्न हो चुका है। एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति गठबंधन को भारी जीत मिलने की संभावना है। जेवीसी एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, महायुति गठबंधन को 138 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को 59 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 23 सीटें और अन्य दलों को 7 सीटें मिलने की संभावना है।
एक्सिस माई इंडिया के अनुमानों में बीएमसी में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए भारी जीत दिखाई गई है, जिसमें महायुति को 131-151 सीटें मिल रही हैं, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गठबंधन को 58-68 सीटें मिल रही हैं। एक्सिस माई इंडिया के चुनावोत्तर अनुमानों के अनुसार, भाजपा 28% वोटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 14% और उद्धव की शिवसेना को 24% वोट मिले हैं। पार्टीवार वोट शेयर की बात करे तो भाजपा: 28%, एसएस (शिंदे): 14%, यूबीटी: 24%, एमएनएस: 7%, एनसीपी (एसपी): 1%, कांग्रेस-वीबीए-आरएसपी: 13% और अन्य: 13% मिल सकती है।
महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए मतदान गुरुवार शाम 5:30 बजे समाप्त हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि अब तक मतदान प्रतिशत 46-50 प्रतिशत के बीच रहा है। वाघमारे ने कहा कि इस बार का मतदान 2017 के नगर निगम चुनावों से अधिक है और वे मतदान प्रतिशत से संतुष्ट हैं। एसईसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में दोपहर 3:30 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए सकल एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 227 सदस्यीय नगर निकाय में 119 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन बनने की ओर अग्रसर है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 75 सीटों के साथ मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद है। कांग्रेस को लगभग 20 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य दलों को 14 सीटें मिलने की संभावना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोलते हुए, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी और कमलाबाई के बीच हुई "लंबी चर्चा" पर सवाल उठाते हुए बैठक के नतीजों पर सवाल उठाए। राउत ने आरोप लगाया कि इस बातचीत में देवेंद्र फडणवीस के "मुंबई स्थित विशेष कोषाध्यक्ष" और एक पसंदीदा बिल्डर शामिल हो सकते हैं, और पूछा कि बंद कमरे में हुई बातचीत में आखिर क्या निर्णय लिए गए।
Continue reading on the app
देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क चुकी है। सड़कों पर आग और यह जो तस्वीरें आ रही हैं सोशल मीडिया पर वो जमकर वायरल भी हो रही है और यह काफी दिल दहला देने वाली है। लेकिन खाम नहीं ईरान को सुलगाने वालों को छोड़ने नहीं वाले। ईरान में हालात बिगाड़ने वालों को क्रांति को हवा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम अब खामने ही ने खा ली है। ईरान में आग पाकिस्तान ने लगवाई है और इसके कई सारे सबूत अब सामने आ चुके हैं और ये जब सबूत सामने आए और खुलासा सामने आया तो उसके बाद ईरान ने भी एक पलटवार की जवाबी कारवाई की रणनीति तैयार कर ली है। जैसे ही पाकिस्तान और मुनीर एक्सपोज हुआ तो सवाल यह उठने लगे कि ईरान पाकिस्तान पर हमले की तैयारी कर रहा है। कहा जाने लगा कि अब खामनेई पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे।
ईरान का सीधा आरोप है कि इस पूरे बवाल के पीछे अमेरिका, इजराइल और पाकिस्तान की साजिश है जो उन्होंने ईरान में रची। खासतौर पर पाकिस्तान जो कथित तौर पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामने की पीठ में खंजर खोपने की कोशिश में शामिल हुए। ईरान में हुई हजारों मौतों के पीछे पाकिस्तान भी जिम्मेदार है और पाकिस्तान का इस हिंसा से सीधा-सीधा कनेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईरान में हालत संभालते ही खामने पाकिस्तान से हिसाब चुकाने की तैयारी में है। ईरान का दावा है कि इस आग की चिंगारी सरहद पार से आई है और यह सरहद पार पर जो साजिश रची वो पाकिस्तान ने की है और किसके इशारे पर की है।
ईरान की एलट मिलिट्री यूनिट यानी कि आईआरजीसी ने बड़े पैमाने पर सीक्रेट ऑपरेशन चलाए। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आईआरजीसी के कमांडो सादे कपड़े में संदिग्धों को दबोच रहे हैं। आईआरजीसी का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोग आम प्रदर्शनकारी नहीं थे। यह सुपारी लेकर हत्या करने वाले हमलावर थे। ईरानी एजेंसियों के मुताबिक इन संदिग्धों से बरामद हुए हैं बहुत सारे सामान जो चौंकाने वाले हैं। इस सामान के लिस्ट में ऑटोमेटिक हथियार है, ग्रेनेड है, हैंड ग्रेनेड है।
Continue reading on the app