IMDb की 2026 की सबसे ज्यादा वेटेड फिल्मों में SRK की 'King', टॉप-3 रणबीर कपूर की 'रामायण' और थलापति विजय की 'जन नायगन'
IMDb Most Anticipated Films 2026: साल की शुरुआत के साथ ही, फैंस अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस साल कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनमें बड़े सितारे नजर आएंगे. लेकिन इनमें से सबसे मच अवेटेड फिल्म कौन सी है? इस सवाल का जवाब हाल ही में जारी आईएमडीबी की 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट में मिलेगा. तो चलिए फिर हम आपको भी इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
पहले नंबर पर है ये फिल्म
आईएमडीबी की साल 2026 की 20 सबसे मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 10 हिंदी फिल्में, पांच तेलुगु फिल्में, तीन तमिल फिल्में, एक मलयालम फिल्म और एक कन्नड़ फिल्म शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' है, जो दो साल से अधिक समय बाद रिलीज हो रही है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
IMDb 2026 की लिस्ट
शाहरुख खान की ‘किंग’ के बाद दूसरे स्थान पर रणबीर कपूर की ‘रामायण: पार्ट 1’ है, जबकि तीसरे स्थान पर विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ रही है. प्रभास और तृप्ति डिमरी अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ चौथे स्थान पर है, वहीं यश की ‘टॉक्सिक’ पांचवें नंबर पर रही. वहीं बता दें, यश की दो फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं- टॉक्सिक और रामायण: पार्ट 1, जिसमें वो रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
टॉप 10 में इन सितारों की फिल्में
छठे स्थान पर सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, सातवें स्थान पर आलिया भट्ट की ‘अल्फा’, आठवें स्थान पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, नौवें स्थान पर ‘बॉर्डर 2’, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. वहीं दसवें स्थान पर तमिल फिल्म ‘एलआईसी: लव इंश्योरेंस कंपनी’ (प्रदीप रंगनाथन) है.
ये भी पढ़ें: खाटू श्याम बाबा पर भारत की पहली AI फिल्म लेकर आए कन्हैया मित्तल, जानें पूरी डिटेल्स
भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में बेरोजगारी दर (15 वर्ष और उससे अधिक के आयु वर्ग) दिसंबर में 4.8 प्रतिशत रही है, जो कि नवंबर में 4.7 प्रतिशत थी। यह जानकारी सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई।
मंत्रालय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 3.9 प्रतिशत रही है। वहीं, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 6.7 प्रतिशत रही है।
ग्रामीण इलाकों में 15 वर्ष और उससे अधिक के पुरुषों में बेरोजगारी दर दिसंबर 2025 में 4.1 प्रतिशत पर बनी हुई है।
इसके अलावा, शहरी इलाकों में महिलाओं में बेरोजगारी दर दिसंबर 2025 में कम होकर 9.1 प्रतिशत हो गई है, जो कि नवंबर 2025 में 9.3 प्रतिशत थी।
15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की समग्र श्रम बल सहभागिता दर (एलएफपीआर) दिसंबर में बढ़कर 56.1 प्रतिशत हो गई, जबकि नवंबर में यह 55.8 प्रतिशत थी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर 2025 में एलएफपीआर 59.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि नवंबर 2025 में यह 58.6 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में एलएफपीआर में इस अवधि के दौरान मामूली गिरावट आई और यह 50.4 प्रतिशत से घटकर 50.2 प्रतिशत हो गई।
15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं की समग्र श्रम बल भागीदारी नवंबर 2025 में 35.1 प्रतिशत से बढ़कर 35.3 प्रतिशत हो गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में, यह दिसंबर 2025 में 39.7 प्रतिशत से बढ़कर 40.1 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में, यह नवंबर 2025 में 25.5 प्रतिशत से घटकर दिसंबर में 25.3 प्रतिशत हो गई।
इसके अलावा, दिसंबर 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) में क्रमिक सुधार देखा गया।
ग्रामीण पुरुषों में, डब्ल्यूपीआर नवंबर 2025 के 75.4 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2025 में 76.0 प्रतिशत हो गया, जबकि शहरी पुरुषों के डब्ल्यूपीआर में नवंबर 2025 के 70.9 प्रतिशत से घटकर दिसंबर 2025 में 70.4 प्रतिशत हो गया, जिससे कुल पुरुष डब्ल्यूपीआर 74.1 प्रतिशत हो गया।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















