Responsive Scrollable Menu

अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप गुरुवार दोपहर करीब 01.08 बजे (स्थानीय समय 4.30) पर अश्कशाम, बदख्शां में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 33 किलोमीटर (21 मील) दूर है। हालांकि, इस भूकंप में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है।

इस भूकंप की गहराई 100 किलोमीटर (62 मील) थी। इससे पहले बुधवार को 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी गहराई 90 किलोमीटर थी। बीते कुछ दिनों से अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

मंगलवार को भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जो 10 किलोमीटर की कम गहराई पर आया। इसकी वजह से वहां आफ्टरशॉक्स का खतरा बढ़ गया। गहरे भूकंपों के मुकाबले कम गहरे भूकंप आम तौर पर ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कम गहरे भूकंपों से आने वाली सीस्मिक लहरें सतह तक कम दूरी तय करती हैं, जिससे जमीन ज्यादा हिलती है, ढांचों को ज्यादा नुकसान होता है, और ज्यादा मौतें भी हो सकती हैं। अफगानिस्तान में अक्सर भूकंप आते हैं, खासकर हिंदू कुश इलाके में, जो बहुत ज्यादा सक्रिय सीस्मिक जोन में आता है।

अफगानिस्तान में भूकंप का खतरा इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच टकराव वाले जोन में आता है। एक बड़ी फॉल्ट लाइन भी देश के कुछ हिस्सों से होकर गुजरती है, जिसमें हेरात इलाका भी शामिल है।

वहीं, न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी डेड सी इलाके में 4.2 की शुरुआती तीव्रता वाला भूकंप आया। जिस जगह पर भूकंप के झटके महसूस हुए, वह धरती का सबसे निचला प्वाइंट है।

यह झटका जेरूसलम के स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजे आया और देश के कई हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र दक्षिणी डेड सी इलाके में 26 किलोमीटर की गहराई पर, 31.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 35.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

इजरायल की नेशनल इमरजेंसी सर्विस, मैगन डेविड एडोम, ने कहा कि उन्हें किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और उन्होंने पब्लिक सेफ्टी गाइडलाइंस दोहराईं। पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को सड़कों और इमारतों में संभावित खतरों की जांच के लिए तैनात किया गया था।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

US-Iran Tension: ईरान और अमेरिका में बढ़ा तनाव, क्या मिडिल ईस्ट में फिर से हो सकता है युद्ध?

US-Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तेजी से तनाव बढ़ रहा है. दोनों देश युद्ध की तैयारी को लेकर पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. ईरान के अंदरूनी हालात और अमेरिका की तैयारी मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की तैयारी का संकेत दे रहे हैं. तनाव तेजी से बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों में जिस तरह हलचल बढ़ी है उससे मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. अमेरिका की तैयारी का पहला संकेत है कतर के अल उदीद एयरबेस से लगातार उड़ रहे विमान।

अमेरिकी एयरफोर्स के छह रिफ्यूलिंग प्लेन केसी 135 स्ट्रेटो टैंकर ने कतर से एक साथ उड़ान भरी है. बोइंग केसी 135 स्टेटो टैंकर एक अमेरिकी सैन्य हवाई ईंधन भरने वाला विमान है जो युद्ध या लंबी उड़ान के दौरान लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…

 

Continue reading on the app

  Sports

न डॉन का खौफ, न कारों का लालच, जब कपिल देव ने दाऊद इब्राहिम की उसकी औकात याद दिला दी, ड्रेसिंग रूम से डांट कर भगाया था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव वैसे तो बहुत सौम्य स्वभाव के है, लेकिन अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान वह गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं करते थे, लेकिन एक घटना ऐसी भी है जब उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को ड्रेसिंग से रूम से डांटकर भगा दिया था. Fri, 16 Jan 2026 05:35:48 +0530

  Videos
See all

Iran America War : अगले 24 घंटे ईरान पर भारी? | Iran America War | Top News | Trump | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:15:05+00:00

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय टीम के Coach Gautam Gambhir | Ujjain Mahakal | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:12:36+00:00

पार्क और कारोबार का संगम [Family holiday at Europa-Park: experience action and enjoyment] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:15:00+00:00

प्रयागराज नागा साधु ने विधि विधान से की पूजा | #prayagraj | #maghmela2026 | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:13:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers