अलका याग्निक-अभिजीत भट्टाचार्य का क्लासिक गाना, जिसके बिना आज भी अधूरा है रोमांस, बेहद सुरीली है 6 मिनट की धुन
नई दिल्ली.अक्षय कुमार और आयशा जुल्का की फिल्म खिलाड़ी (1992) का 'वादा रहा सनम' बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में से एक माना जाता है. 90 के दशक का शायद ही कोई ऐसा प्रेमी जोड़ा होगा जिसकी जुबां पर यह गाना न चढ़ा हो. इस गाने ने न सिर्फ फिल्म को सुपरहिट बनाने में मदद की, बल्कि अक्षय कुमार को भी इंडस्ट्री में रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान दिलाई. इस गाने को अलका याग्निक और अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी मखमली आवाजों से सजाया है. जतिन-ललित का संगीत इतना सुकून देने वाला है कि आज 30 साल बाद भी यह गाना उतना ही फ्रेश और सुरीला लगता है. गाने में अक्षय और आयशा की केमिस्ट्री बहुत ही सादगी भरी और प्यारी दिखाई गई है, जो उस दौर के प्यार की मासूमियत को दर्शाती है. आज के दौर में भी यह गाना एनिवर्सरी और रोमांटिक डिनर्स की प्लेलिस्ट का हिस्सा रहता है. अक्षय कुमार और आयशा जुल्का यह गाना एक टाइमलेस क्लासिक है, जो हमेशा याद दिलाया जाता रहेगा.
फिल्म 'हैप्पी पटेल' की स्क्रीनिंग; गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे आमिर:इवेंट में तृप्ति डिमरी, राजू हिरानी और बाबिल खान जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए
फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस की बुधवार को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे शामिल हुए। फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान भी अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। स्क्रीनिंग में आमिर का परिवार भी मौजूद रहा। उनकी मां जीना हुसैन और बहनें निखत और फरहत खान भी नजर आईं। इसके अलावा इवेंट में राजू हिरानी, कुणाल खेमू, तृप्ति डिमरी, बाबिल खान और नितेश तिवारी जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए। फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस वीर दास के निर्देशन की पहली फिल्म है। इसमें वह एक्टिंग भी कर रहे हैं और एक अलग व मजेदार जासूस के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में मोना सिंह, शारिब हाशमी, मिथिला पालकर और सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार हैं। इसके अलावा इमरान खान लंबे समय बाद फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनको आखिरी बार 2015 की फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















.jpg)


