सूर्यकुमार यादव पर बयान से विवाद:खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि दावा, कहा था सूर्या मुझे मैसेज करते है
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए एक बयान के बाद एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी विवाद में आ गई हैं। सूर्यकुमार के समर्थक फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है। इसकी शिकायत गाजियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। फैजान अंसारी का आरोप है कि खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर जानबूझकर ऐसे बयान दिए, जिससे एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। उनका कहना है कि ये बयान बिना किसी सबूत के और गलत नीयत से दिए गए हैं। खुशी ने कहा था सूर्या मुझे मैसेज करते थे खुशी मुखर्जी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें पहले अक्सर मैसेज किया करते थे, हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनके बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा। खुशी ने कहा था, 'मैं किसी भी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती। मेरे पीछे बहुत सारे क्रिकेटर हैं। सूर्यकुमार यादव मुझे पहले बहुत मैसेज किया करते थे, लेकिन अब हम ज्यादा बात नहीं करते और मैं किसी तरह का जुड़ाव नहीं चाहती। मुझे अपने नाम से जुड़े किसी भी तरह के लिंक-अप पसंद नहीं हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं सूर्या टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी तैयारी में जुटे हैं। हालांकि हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसे तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। कौन हैं खुशी मुखर्जी 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में जन्मीं खुशी मुखर्जी ने 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुराई से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्म श्रृंगार में भी काम किया। उन्हें पहचान एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 से मिली। टीवी पर वह बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और कहत हनुमान जय श्री राम जैसे शोज़ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, वेब सीरीज में उनके काम को लेकर भी वह चर्चा में रही हैं।
अवैध संबंध से पैदा हुआ बेटा, बच्चे को सड़क पर छोड़ भाग गई थी महिला, कोर्ट ने क्या सुनाई सजा?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















