Responsive Scrollable Menu

कांग्रेस की गोद में बैठकर मराठी अस्मिता का ढोंग, उद्धव ठाकरे पर BJP का तीखा हमला

महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका में 15 जनवरी को होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने ठाकरे बंधुओं पर आज जोरदार हमला बोला है. शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे को संयुक्त महाराष्ट्र के शहीदों की याद दिला दी.  रविंद्र चव्हाण ने मुंबई में महापालिका चुनाव प्रचार के समापन अवसर पर कहा की संयुक्त महाराष्ट्र के लिए 105 शहीदों ने जिस संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी, उन आंदोलनकर्ताओं पर गोलियां चलाने का कलंक कांग्रेस के नाम दर्ज है और यह इतिहास की निर्विवाद सच्चाई है. 

यूबीटी ने बालासाहेब की विरासत को भूलकर कांग्रेस से हाथ मिलाया

रविन्द्र चौहान ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बताया की 16 जनवरी 1956 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा मुंबई को केंद्रशासित करने की घोषणा ने मराठी अस्मिता को झकझोर दिया था. उसी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए बालासाहेब ठाकरे ने मराठी माणूस के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए शिवसेना की स्थापना की थी.

लेकिन आज UBT गुट के नेता बालासाहेब की उसी विरासत को भूलकर कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं और यह सच्चाई जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलनकारियों पर गोली चलाने वाली केंद्र और राज्य दोनों सरकार कांग्रेस की थी. रविन्द्र चव्हाण ने शिवसेना यूबीटी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा की आज यूबीटी और उनके नेता जिस तरह से कांग्रेस की गोद में बैठकर मराठी अस्मिता का झंडा उठाने का दावा कर रहे हैं ये बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से खुला समझौता करने जैसा है.

कांग्रेस की बैसाखी के सहारे उद्धव बने मुख्यमंत्री

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि 1990 के दशक में कोंकण में रेलवे आई, लेकिन उस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं थी. मधु दंडवते और जॉर्ज फर्नांडिस जैसे दूरदर्शी नेताओं के प्रयासों से कोंकण रेलवे शुरू हुई. 2014 के बाद कोंकण रेलवे के कई स्टेशनों और आसपास के इलाकों में जो विकास हुआ और जिस तरह से ये आधुनिक और सुसज्जित बने, यह सब बीजेपी सरकार में हुआ. शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस दोनों पर एक साथ हमला करते हुए रवींद्र चव्हाण ने कहा की कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए कोंकण के लिए कोई काम नही हुआ लेकिन उन्हीं कोंकण के लोगों के समर्थन से और कांग्रेस की बैसाखियों के सहारे उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की थी. 

बाक़ी दलों में ग़ैर मराठियों को नहीं दिखता भविष्य, इसलिए बीजेपी के साथ

सिर्फ़ उबाठा ही नही राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे भी बीजेपी के निशाने पर आ गई. रवीन्द्र चव्हाण ने एक सवाल का जवाब देते हुए पूछा की आख़िर उबाठा सेना और मनसे बाकी दलों से ज़्यादा मराठी के हितैषी कैसे हो गए? क्या किसी ने इसका ईमानदारी से उत्तर खोजने का प्रयास किया है? चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र का कोई भी गैर मराठी बीजेपी के साथ इसलिए खड़ा है क्योंकि बाक़ी दलों में उन्हें नेतृत्व, विचारधारा और भविष्य नहीं दिखाई देता. एक और प्रश्न का उत्तर देते हुए रविंद्र चव्हाण ने स्पष्ट किया कि मुंबई की BDD चाली में रहने वाले मराठी भाइयों को उनका हक़ का घर केवल देवेंद्र फडणवीस की सरकार की पहल से ही मिल सका है.

 चुनाव आते ही ठाकरे साहब को मराठी माणूस याद आता है, वरना पांच साल तक वे ‘मराठी’ शब्द भी भूल जाते हैं. चव्हाण ने ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा की जब महापालिका के ठेके देने होते हैं तब उद्धव ठाकरे को परप्रांतीय ठेकेदार ही चाहिए होते हैं, और पिछले 30 वर्षों में उन्होंने मुंबई के मराठी माणूस के लिए वास्तव में क्या किया, इसका जवाब उद्धव ठाकरे सार्वजनिक रूप से बताने का साहस करें.

ये भी पढ़ें- विपक्ष मराठी भाषा को लेकर सिर्फ सियासत कर रहा है, बीजेपी की जड़ों में है मराठी अस्मिता है- रविंद्र चव्हाण

Continue reading on the app

अमेरिकी सरकार ने चीन को एनवीडिया एच200 चिप्स के निर्यात को मंजूरी दी

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार ने 13 जनवरी को एनवीडिया को चीन में अपने एच200 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) चिप्स के निर्यात की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद चीन के ग्राहकों को एच200 चिप्स की आपूर्ति दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अमेरिकी सरकार एनवीडिया को चीन को एच200 एआई चिप्स बेचने की अनुमति देगी।

हालांकि, यह बिक्री अमेरिकी वाणिज्य विभाग की मंजूरी और सुरक्षा जांच के तहत होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन सौदों से अमेरिका को लेनदेन शुल्क के रूप में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा भी मिलेगा।

एनवीडिया के चेयरमैन और सीईओ जेन्सेन हुआंग पहले ही कई बार कह चुके हैं कि चीन एआई के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बाजार है। उनका कहना है कि अगले दो से तीन वर्षों में चीन का एआई बाजार 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

उन्होंने यह भी साफ कहा है कि इस बाजार को खोना एनवीडिया के लिए बड़ा नुकसान होगा और अमेरिका को यह समझना चाहिए कि एआई की वैश्विक दौड़ में वह अकेला खिलाड़ी नहीं है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

पतंग काटी और मनाया जबरदस्त जश्न…ये जय शाह हैं या कोई और? देखें हैरतअंगेज Video

मकर संक्रांति से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इस खास मौके पर अहमदाबाद में पतंग उड़ाई और जमकर जश्न मनाया. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. Thu, 15 Jan 2026 20:13:58 +0530

  Videos
See all

ChakraView | Sumit Awasthi: ठाकरे ब्रदर्स के सवाल..राज्य चुनाव आयोग का जवाब! #shorts #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:43:49+00:00

साहित्य, सुर और शक्ति के संगम में मिलिए Pulkit Samrat से | Republic Bharat Sangam 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:37:22+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: BMC चुनाव में स्याही पर बवाल क्यों मचा ? #shorts #ytshorts #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:41:14+00:00

साहित्य, सुर और शक्ति के संगम में मिलिए Shankar Sahney से | Republic Bharat Sangam 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:38:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers