Zubeen Garg की मौत मामले में आया नया मोड़, सिंगापुर की पुलिस ने खोला सिंगर के निधन का राज
Zubeen Garg Death Reason: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सिंगापुर की पुलिस ने अदालत में जो बातें रखीं, उसने इस पूरे मामले को एक अलग नजरिए से देखने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस के अनुसार, जुबीन गर्ग उस दिन काफी ज्यादा नशे में थे और उन्होंने खुद लाइफ जैकेट पहनने से मना कर दिया था. सिंगापुर की अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्य जांच अधिकारी ने बताया कि असमिया गायक जुबिन गर्ग ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया और फिर दूसरी लाइफ जैकेट पहनने से भी इनकार कर दिया.
'बहुत ज्यादा नशे में'
रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर "बहुत ज्यादा नशे में" थे और कई गवाहों ने सिंगर को नौका की ओर वापस जाते हुए और बिना लाइफ जैकेट के तैरने की कोशिश कर रहे थे ये देखा, तभी अचानक बेहोश हो गए. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया और फैंस के बीच कई तरह की बातें हो रही हैं. जहां कुछ लोग इसे एक दुखद हादसा मान रहे हैं, वहीं कई सवाल अब भी उठ रहे हैं.
#ZubeenGarg ‘severely intoxicated’, swam without life vest before drowning in Singapore: Report
— Tumar Naam Ki (@DpAM__) January 14, 2026
https://t.co/PdOFp3zUX9 #JusticeForZubeenGarg
सिंगापुर पुलिस ने गर्ग को लेकर कही ये बात
पुलिस ने साफ कहा है कि उनकी शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. गवाहों के बयान के मुताबिक, ज़ुबीन को तैरते हुए देखा गया था, लेकिन वो खुद को संभाल नहीं पाए. उन्हें तुरंत नाव पर लाया गया और सीपीआर भी दिया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अदालत को गर्ग की बीमारी के बारे में भी बताया लेकिन सिंगापुर पुलिस ने इस मौत के मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत मामले में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, चार लोगों पर लगा हत्या का आरोप
ईरान: मृतकों की संख्या बढ़कर 2,5700 के पार, प्रधान न्यायाधीश ने मुकदमे और फांसी के संकेत दिए
ईरान: मृतकों की संख्या बढ़कर 2,5700 के पार, प्रधान न्यायाधीश ने मुकदमे और फांसी के संकेत दिए
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24



















