चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों को और सख्त करने का आह्वान किया
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की शीर्ष अनुशासनिक संस्था ने 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2026-2030) के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को और मजबूत करने का आह्वान किया है। यह आह्वान सोमवार से बुधवार तक बीजिंग में आयोजित सीपीसी केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग (सीसीडीआई) के 20वें केंद्रीय समिति के पांचवें पूर्ण सत्र में पारित एक विज्ञप्ति में किया गया।
देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जो सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं, ने सत्र में भाग लिया और संबोधन दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी जिनपिंग ने पार्टी अनुशासन और स्वच्छ प्रशासन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मंगलवार को पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ ने कहा कि आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति भले ही अहम लक्ष्य हों, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में पार्टी की निष्कलंक छवि बनाए रखना शामिल है।
पीपुल्स डेली ने लिखा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग हमेशा मानते रहे हैं कि चीन में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। वह भ्रष्टाचार को दुनिया की सबसे बड़ी मार्क्सवादी सत्तारूढ़ पार्टी की जीवन शक्ति के लिए कैंसर मानते हैं। उनके नेतृत्व में 2012 से चीन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। यह अभियान सुनिश्चित करता है कि सीपीसी जनता और राष्ट्र के व्यापक हितों के लिए काम करे, न कि अपने निजी हितों के लिए।”
अखबार ने यह भी रेखांकित किया कि सीपीसी की बहुस्तरीय भ्रष्टाचार-रोधी व्यवस्था केवल धन से जुड़े मामलों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कुप्रबंधन, संसाधनों की बर्बादी, काम में देरी और लापरवाही जैसी अनियमितताएं भी शामिल हैं।
चीनी मीडिया के हवाले से श्रीलंका के प्रमुख मीडिया संस्थान ‘डेली मिरर’ ने बताया कि वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 65 वरिष्ठ अधिकारियों की हिरासत के बाद शी जिनपिंग का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान और तेज होने की संभावना है। यह संख्या 2024 के 58 मामलों की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है और एक दशक से अधिक समय पहले शुरू हुए अभियान के बाद सबसे ज्यादा है।
सीसीडीआई के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में जहां 18 वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी, वहीं 2021 में यह संख्या 25, 2022 में 32, 2023 में 45 और 2025 में 65 तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी चीन की राजनीतिक, वित्तीय और सैन्य प्रणालियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के दायरे के विस्तार को दर्शाती है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीनी सेना में भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। रिकॉर्ड संख्या में सैन्य नेताओं को बाहर किया गया है, जिनमें केंद्रीय सैन्य आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हे वेइडोंग भी शामिल हैं। यह कदम तेजी से हो रहे सैन्य आधुनिकीकरण के बीच सशस्त्र बलों में भ्रष्टाचार को लेकर बीजिंग की गंभीर चिंता को दर्शाता है।
डेली मिरर के अनुसार, हालिया मामलों में तेजी यह दिखाती है कि एक ओर लंबे समय से जमे भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर धीमी आर्थिक वृद्धि, नीतिगत चुनौतियों और भू-राजनीतिक दबावों के बीच बीजिंग नियंत्रण मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्रवाई की जद में प्रांतीय नेतृत्व, केंद्रीय मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और खासतौर पर वित्तीय क्षेत्र के लोग आए हैं। पूर्व प्रतिभूति नियामक यी हुईमान के पतन ने कमजोर निवेशक भरोसे से जूझ रहे बाजारों में हलचल मचा दी।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में इस मार्ग पर अब दौड़ेगी जनता बस सेवा, नागरिकों में खुशी की लहर
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जनपद के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सस्ती और सुगम यात्रा की सौगात देते हुए जनता बस सेवा की शुरुआत कराई है। सिविल लाइन बस अड्डे से अब श्रृंगवेरपुर और बादशाहपुर का सफर आसान होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इन रूट्स पर जनता बस सेवा शुरू की है। जिसमें यात्रियों को रोडवेज की तुलना में करीब 20% कम किराया देना होगा। अब तक सरकारी बसों की कमी के चलते लोगों को प्राइवेट वाहनों की मनमानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब इस नई सेवा से सीधे और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल से जो हम सभी जनपद वासियों को बादशाहपुर संगमेरपुर के लिए जो बस मिली अभी तक यहां डायरेक्ट बस नहीं मिलती बड़ी दिक्कत होती थी और जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा और 20% जो सस्ती पड़ेगी जनता बस है तो इससे और खुशी की लहर है। बहुत अच्छा प्रयास है ये। बादशाहपुर और सिंवेबेरपुर जाने वाले यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है।
प्रतापगढ़ डिफो से अब दो बसें संचालित होगी जो बादशाहपुर और सिंवेबेरपुर को सीधे जोड़ेगी जिसका नाम दिया गया है जनता सेवा यह मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा के नाम से बसें संचालित होती हैं। जिसमें 20% किराए की सहूलियत दी गई है। यानी 20% जो किराया है वह कम लगेगा। यह बसें प्रतापगढ़ के जो डिपो है वहां से संचालित की जा रही हैं। बस कब जाएगी? क्या टाइमिंग होगी और इससे यात्रियों को कितना फायदा मिलेगा? इसके लिए बातचीत करने के लिए मेरे साथ रोडवेज के अधिकारी मौजूद हैं। हम उनसे ही जान लेते हैं। सर ये बस की सेवा कब से शुरू हुई है और क्या सुविधा मिल रही है? यह सेवा 10 तारीख से स्टार्ट हुई है और यह जो है ग्रामीण सेवा जनता बस सेवा के नाम पर चल रही मुख्यमंत्री जनता बस सेवा के नाम से और यह 10 तारीख से स्टार्ट हुई है। इसमें 20% किराया कम है और यह सुबह 8:00 बजे यहां से जागी बादशाहपुर। एक गाड़ी उधर से शाहपुर चलेगी और यह एक घंटे की गैपिंग पर है और ऐसे ही सिंहपुर सेवा भी संचालित है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
















.jpg)




