ASEAN देशों को भारत का कड़ा संदेश, Major General बोले- Terrorism से मिलकर लड़ना होगा'
आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक वैश्विक कार्रवाई की बढ़ती आवश्यकता पर जोर देते हुए, आतंकवाद विरोधी एवं जंगल युद्ध विद्यालय के कमांडर मेजर जनरल कुलवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बहुपक्षीय सहयोग के एक मजबूत स्तंभ के रूप में एडीएमएम-प्लस ढांचा उभरा है। बुधवार को भारत और मलेशिया की सह-अध्यक्षता में आयोजित आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञों के 16वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) कार्य समूह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मंच इस बात को दर्शाता है कि भाग लेने वाले देश आतंकवाद की चुनौती को कितनी गंभीरता से लेते हैं। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा, "आतंकवाद का मुकाबला करना केवल एक तकनीकी या सैन्य मुद्दा नहीं है। यह एक ऐसा विषय है जो हर नागरिक के जीवन, हमारे समाजों की स्थिरता और हमारे क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित करता है। हम आज यहां आतंकवाद की रोकथाम, उससे निपटने और उससे उबरने की अपनी सामूहिक क्षमता को मजबूत करने के साझा उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे लगातार और सबसे अधिक अनुकूलनशील खतरों में से एक बना हुआ है। पिछले दो दशकों में, हमने इसके कई आयामों में विकास को देखा है, और आंकड़े चिंताजनक हैं। पिछले दो दशकों में, आतंकवाद ने विश्व स्तर पर चार लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है।" उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्तर पर केवल 64 देश ही आतंकवाद के प्रभाव से मुक्त हैं। बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा कि पिछले साल हुई बैठक के बाद यह दिल्ली में आयोजित विशेषज्ञों के कार्य समूह की दूसरी बैठक है। उन्होंने बताया कि टेबल टॉप एक्सरसाइज (टीटीएक्स) के लिए अंतिम योजना सम्मेलन इसी साल मलेशिया में आयोजित किया जाएगा, जहां भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल आसियान सदस्य देशों द्वारा अपनाई जाने वाली आतंकवाद-विरोधी प्रक्रियाओं और परिचालन पद्धतियों का अध्ययन करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Malaysia Open में PV Sindhu का दमदार प्रदर्शन, Semi-Final में बनाई जगह, अब खिताब पर नजर
उन्होंने कहा, इस पूरे टीटीएक्स का परिणाम अगले साल भारत में होने वाले फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) में लागू किया जाएगा। हम इस टीटीएक्स अभ्यास से सबक लेंगे और इसके लिए जो भी ढांचा तैयार किया गया है, उसे अगले साल मिजोरम में आतंकवाद-विरोधी और जंगल युद्ध प्रशिक्षण केंद्र में एफटीएक्स अभ्यास के दौरान लागू किया जाएगा।
Sikkim में सेना, BRO और सरकार का महामंथन, आपदा से निपटने के लिए बना Master Plan
सीमा सड़क महानिदेशक (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने मंगलवार को सिक्किम का दौरा किया। उन्होंने 2023 की हिमनदी विस्फोट बाढ़ (जीएलओएफ) के बाद सड़क अवसंरचना की स्थिति और आपदा से निपटने के उपायों की समीक्षा की। विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरे के दौरान उन्होंने त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल मान राज सिंह मान और सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव रविंदर तेलंग से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य दीर्घकालिक संपर्क और आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाने के लिए समन्वित नागरिक-सैन्य प्रयासों को सुनिश्चित करना था।
चर्चा में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और उन्नयन, संवेदनशील क्षेत्रों को मजबूत करने, ढलानों को स्थिर करने, जल निकासी में सुधार और सुरक्षात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि सिक्किम के नाजुक और उच्च ऊंचाई वाले भूभाग में विश्वसनीय सर्व-मौसम संपर्क सुनिश्चित किया जा सके। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भविष्य में चरम मौसम की घटनाओं के प्रभाव को कम करने के लिए जलवायु-लचीले अवसंरचना समाधानों को अपनाने पर जोर दिया गया। 2023 के वैश्विक भूस्खलन (ग्लोबल लैंड ऑफ फायर) के तुरंत बाद, त्रिशक्ति कोर के नेतृत्व में भारतीय सेना ने नागरिक अधिकारियों की सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई की। सेना की टुकड़ियों को निकासी सहायता, चिकित्सा सहायता, मलबा हटाने और महत्वपूर्ण सड़क संपर्कों को फिर से खोलने के लिए तैनात किया गया, जिससे चुनौतीपूर्ण भूभाग और मौसम की स्थिति में दूरस्थ और कटे हुए क्षेत्रों तक पहुंच बहाल हो सके। इंजीनियर संसाधनों ने आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं की आवाजाही बनाए रखने के लिए अस्थायी संपर्क समाधान स्थापित किए।
जैसे-जैसे राहत कार्य आगे बढ़ा, त्रिशक्ति कोर ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, वैकल्पिक मार्गों और आपदा-निवारण उपायों को प्राथमिकता देने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और सिक्किम सरकार के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखा, साथ ही निरंतर रसद सहायता, चिकित्सा सहायता और सामुदायिक सहायता भी प्रदान की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















