जयपुर की होगी पोपटलाल की दुल्हन,शादी के लिए रखी शर्त:असित कुमार बोले- जो भी उसकी पतंग काटेगा, वही विवाह करेगा
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम इन दिनों जयपुर में शूटिंग कर रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर, शो के कलाकारों ने गुलाबी नगरी में पतंगबाजी के रंगारंग दृश्य फिल्माए। हवामहल के सामने छतों पर उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों के बीच शूटिंग ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि स्थानीय लोगों का भी खूब ध्यान खींचा। शूटिंग के दौरान शो के निर्माता असित कुमार मोदी भी मौजूद थे। असित कुमार ने बताया कि शो में पोपटलाल की होने वाली दुल्हन जयपुर की है, जिसका नाम बबली है। बबली ने शादी के लिए एक दिलचस्प शर्त रखी है - जो भी उसकी पतंग काटेगा, वही उससे विवाह करेगा। पतंगबाजी में लगी पूरी टप्पू सेना इस शर्त के बाद कहानी में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। एक छत पर बबली अपनी टीम के साथ नजर आएगी, तो दूसरी ओर पोपटलाल के साथ पूरी टप्पू सेना पतंग काटने की जुगत में जुटी दिखाई देगी। राजस्थानी माहौल में ढली इस शूटिंग में पोपटलाल राजस्थानी शेरवानी और रंगीन पगड़ी पहने पतंग उड़ाते नजर आए। शूटिंग के दौरान कलाकार राजस्थानी पकवानों का आनंद लेते हुए और पारंपरिक अंदाज में पतंगबाजी करते दिखाई दिए। पोपटलाल पतंगबाजी में एक्सपर्ट, जरूर जीतेगा शर्त पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक ने कहा- पोपटलाल पतंगबाजी में एक्सपर्ट है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं बबली की पतंग जरूर काटेगा। इस बार पोपटलाल ने शादी करने की ठान ली है। श्याम पाठक ने जयपुर की पतंगबाजी की तारीफ करते हुए कहा- मुझे अंदाजा नहीं था कि यहां मकर संक्रांति पर इतना भव्य और जोशीला माहौल देखने को मिलता है। अब तक मैंने गुजरात की पतंगबाजी देखी थी, लेकिन जयपुर वालों का अंदाज बिल्कुल अलग और निराला है। अब जयपुर से मेरा एक खास कनेक्शन बन गया है। इस शूटिंग में श्याम पाठक के अलावा जील मेहता, राज अनडिकेट, निधि भानुशाली सहित कई युवा कलाकार मौजूद रहे। सभी कलाकारों ने जयपुर की संस्कृति, खान-पान की खुलकर सराहना की।
दो हीरो के बीच फंसी दिव्या खोसला, गाने ने बदले प्यार के मायने, हर गली-नुक्कड़ में गूंजता था गीत
90 के दशक के सबसे बेहतरीन सिंगर्स का जिक्र अभिजीत भट्टाचार्य के नाम के बिना अधूरा है. आज भले ही वो इंडस्ट्री से पूरी तरह दर किनार हो गए हैं, लेकिन अभिजीत भट्टाचार्य के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. ऐसा ही एक गाना कभी यादों में आओ है. इस गाने को गौतम रोड़े और दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माया गया था. म्यूजिक वीडियो में ये दोनों ही बहुत यंग हैं. शायद आज की तारीख में ये गाना सुनकर आप दोनों को पहचान तक नहीं पाएंगे. ये गाना ट्रायंगल लव स्टोरी पर आधारित था. गौतम रोड़े ने इस एल्बम में अपने गाने से प्यार की परिभाषा बदल दी. उन्होंने साबित कर दिया कि प्यार का असली मतलब त्याग है. अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उसके लिए त्याग करना ही सच्चा प्यार है. कभी यादों में आओ का साल 2017 में रीमेक भी बना लेकिन पहले वाले गाने का जादू रीक्रिएट नहीं हो पाया.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18




















