Responsive Scrollable Menu

Astrology Tips: सपने में कीड़े देखना शुभ है या अशुभ, जानें किन Dream Scenarios में होता है धन लाभ

स्वप्न शास्त्र के हिसाब से हर सपना भविष्य की शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में कुछ न कुछ संकेत देता है। हालांकि हर एक सपने के अलग-अलग मायने होते हैं। लेकिन अगर आपको भी बार-बार कनखजूरे या कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े दिखाई दे रहे हैं। तो यह शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत दे सकते हैं। वहीं सपने में कीड़े-मकोड़े देखने का एक खास मतलब बताया गया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में कीड़े-मकोड़े देखने का क्या मतलब होता है।

कनखजूरे का सपना

अगर आपको बार-बार सपने में कनखजूरा दिखाई दे रहा है। तो यह सपना शुभ और अशुभ दोनों तरह का संकेत देता है। अगर आप सपने में खुद को कनखजूरे को मारते देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Sapne Mein Shadi Dekhna: सपने में अपनी शादी देखना अशुभ, Swapna Shastra में छिपा है Future Warning


अगर आप सपने में कान में कनखजूरे घुसते दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका किसी से विवाद हो सकता है। इस स्थिति में भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

कॉकरोच देखना

वहीं सपने में कॉकरोच देखना भी शुभ नहीं माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस सपने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन समस्याओं में धोखा और आर्थिक तंगी शामिल है। अगर आपको बार-बार कॉकरोच का सपना आ रहा है, तो आपको सतर्क रहना चाहिए। साथ ही किसी विवाद और बुरी संगति से दूर रहें।

सफेद रंग का कीड़ा देखना

अगर आपने सपने में सफेद रंग का कीड़ा देखा है, तो यह शुभ सपना नहीं है। इस सपने का मतलब है कि आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस सपने को देखने पर आप किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। अगर आपको सपने में सफेद कीड़ा दिखाई देता है, तो आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

Continue reading on the app

युवक का डर-दूसरे सिंगर का गाना सुना तो मार देंगे:तीन बार की खुदकुशी की कोशिश; कुमार सानू ने पिता को फोन कर जाना हाल

बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू का एक फैन इस कदर वहम का शिकार हो गया कि उसने तीन बार सुसाइड करने की कोशिश की। सबसे पहले चलती ट्रेन से कूदने लगा, फिर रेलवे स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में ब्लेड से गला और कलाई काट लिया, अंत में अस्पताल में दूसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया। बिहार में छपरा के रहने वाले 35 वर्षीय प्रमोद मांझी को यह भ्रम हो गया है कि अगर उसने किसी दूसरे सिंगर का गाना सुना तो कुमार सानू के फैंस उसे खोजकर मार डालेंगे। फिलहाल, युवक जबलपुर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। मामला सामना आने के बाद खुद कुमार सानू ने प्रमोद के पिता फागू मांझी से बात की। पूरा हाल जाना। युवक के इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया। सिंगर ने युवक की बीमारी पर भोपाल के मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी से भी बात की। सबसे पहले पढ़िए, कुमार सानू और फागू मांझी के बीच की बातचीत कुमार सानू: आपके बेटे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। फागू: साहब, किसी ने इसे धमकी दी थी कि दूसरे सिंगर को सुना तो मार दिया जाएगा। बेटा बहुत डर गया, इसलिए ऐसे कदम उठाए। कुमार सानू: मुझे सुनकर बहुत दुख हुआ कि मेरा फैन इस तरह परेशान है। फागू: यह शुरू से आपका फैन है। सिर्फ आपके गाने गाता था। दो दिन दूसरे सिंगर के गाने गाए, उसी दौरान धमकी मिली। लोग बोले- कुमार सानू का गाना क्यों नहीं गा रहे? नहीं गाए तो मार डालेंगे। यह प्रेशर में आ गया और जान देने लगा। अभी बहुत सीरियस है, ICU में है। कुमार सानू: बच्चे का ठीक होना जरूरी है। फागू: कुछ मदद कर देते तो बहुत अच्छा हो जाता। उसकी 5 लड़कियां हैं। कुमार सानू (हैरान होकर): 35 साल की उम्र में 5 बच्चे, वाह… खैर। फागू: हम लोग बहुत गरीब हैं, कुछ मदद कर दीजिए। कुमार सानू: शाम तक कॉल करिएगा, बच्चे की स्थिति बताइएगा। मनोचिकित्सक बोले- ‘साइकोटिक डेल्यूजन’ से गुजर रहा पुलिस के मुताबिक, प्रमोद मांझी नागपुर में काम करता था। 10 जनवरी को ट्रेन से अपने गांव लौट रहा था। यात्रा के दौरान अचानक वह असामान्य व्यवहार करने लगा। चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की। साथी यात्रियों ने उसे पकड़कर रोका। जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही वह पब्लिक टॉयलेट में गया। यहां ब्लेड से गला और कलाई काट डाली। उसे खून से लथपथ देखकर पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती इलाज के बाद भी प्रमोद का डर खत्म नहीं हुआ। भर्ती कराने के अगले ही दिन 11 जनवरी को उसने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की। अस्पताल के स्टाफ ने किसी तरह उसे पकड़ा। इसके बाद अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग ने उसका चेकअप किया। इसमें पुष्टि की कि प्रमोद ‘साइकोटिक डेल्यूजन’ से गुजर रहा है। सोशल मीडिया ने बढ़ाया मन में भ्रम प्रमोद मांझी ने बताया कि वह सालों से कुमार सानू को सुनता आ रहा है। सिर्फ उन्हीं के गाने गाता था। बीते दिनों रील्स पर उसने कुछ दूसरे गायकों के गीत सुने। बस यहीं से उसके दिमाग में यह भ्रम बैठ गया कि अगर वह दूसरे सिंगर को सुनेगा तो सानू के फैंस उसे ‘धोखेबाज’ मानकर मार डालेंगे। कुमार सानू ने प्रमोद की हालत पर भोपाल के मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी से फोन पर बात की। सानू ने डेल्यूजन और साइकोसिस के बारे में विस्तार से समझा। उसकी मदद करने की इच्छा जताई। डॉ. त्रिवेदी के अनुसार, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और ग्रुप प्रेशर ऐसे भ्रम पैदा कर देते हैं कि व्यक्ति को लगता है कि पूरी दुनिया उसके खिलाफ है। डॉ. त्रिवेदी ने ट्वीट किया कि जिस इंसान के गानों पर करोड़ों लोग मोहित हैं, वही आज अपने परेशान फैन के लिए चिंतित है। यह बहुत मानवीय है। वास्तविकता और कल्पना में फर्क नहीं कर पाता रोगी डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा- यह मामला साइकोसिस (Psychosis) का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें व्यक्ति वास्तविकता और कल्पना में फर्क करना बंद कर देता है। ऐसे मामलों में डोपामिन स्तर असामान्य बढ़ जाता है, जिससे भ्रम भी 100% सच जैसा लगता है। यही भरोसा व्यक्ति को आत्मघात तक ले जा सकता है। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि यदि ऐसे मरीजों को समय पर इलाज न मिले तो ये भ्रम महीनों तक जारी रहते हैं और खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Continue reading on the app

  Sports

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे के बाद अब T20 सीरीज से भी बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी वनडे के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को पहले वनडे के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. Wed, 14 Jan 2026 23:43:34 +0530

  Videos
See all

दौसा में भीषण आग के बाद दुर्गा मंदिर के अंदर तक पहुंची आग | #dausa #mpnews #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T20:45:03+00:00

Government Pension Scheme Change: अब बदल जाएगा आपका पेंशन सिस्टम! UPS vs NPS New Rules 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:57+00:00

पाकिस्तान में फंसी भारतीय महिला सरबजीत कौर! वीडियो कॉल ने केस पलटा | Sikh Women Married in Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:29+00:00

रतलाम में सड़क बना रणक्षेत्र | #mpnews #viralnews #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers