Responsive Scrollable Menu

Toxic Teaser Controversy | Yash के साथ कार में अश्लील सीन देने वाली 'Toxic Girl' ने उठाया बड़ा कदम, खरी-खोटी सुन कर हो गयी थी परेशान

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'Toxic: A Fairytale for Grown-Ups' का टीज़र रिलीज होते ही विवादों के चक्रव्यूह में फंस गया है। फिल्म को लेकर जितना क्रेज फैंस के बीच है, उतना ही कड़ा विरोध अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' के टीज़र में दिखाए गए एक खास बोल्ड सीन को लेकर कुछ देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है। चर्चा है कि कई देशों ने फिल्म को अपने यहाँ रिलीज करने से साफ मना कर दिया है। टीज़र के उस चर्चित 'कार सीन' में यश के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस (जिन्हें ब्राजीलियन मूल का बताया जा रहा है, हालांकि पहले यूक्रेनी मूल की चर्चा थी) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Video | उदयपुर से लौटीं Kriti Sanon का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, मिस्ट्री मैन 'कबीर' के साथ वीडियो बनाने पर हुईं आगबबूला

 
ज़र आउट होने के बाद से ही एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में अपमानजनक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। उन्हें इस सीन को करने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई गई। लगातार हो रही ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स से अभिनेत्री इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। अभिनेत्री ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है।

कौन हैं बीट्रिज़ तौफेनबाक?

शुरुआत में इस सीन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन निर्देशक गीतू मोहनदास ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि इसमें नजर आने वाली अभिनेत्री यूक्रेन की मॉडल और कलाकार बीट्रिज़ तौफेनबाक हैं। गीतू ने उन्हें अपनी "सेमेट्री गर्ल" (Cemetery Girl) कहकर संबोधित किया।

सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग और एक्शन

टीज़र रिलीज होने के बाद बीट्रिज़ तौफेनबाक को सोशल मीडिया पर भारी बैकलैश और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। विवाद इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) डीएक्टिवेट कर दिया है। वर्तमान में उनका प्रोफाइल सर्च करने पर "Profile isn't available" का संदेश दिखाई देता है।
 

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग

 

निर्देशक का पक्ष

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक गीतू मोहनदास ने एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "जब लोग महिला आनंद (Female Pleasure), सहमति और सिस्टम के साथ खेलती महिलाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैं चिल कर रही हूँ।" हालांकि, उनके इस बयान से विवाद कम होने के बजाय और बढ़ गया है, क्योंकि कुछ लोग उन्हें उनकी पुरानी 'नारीवादी' विचारधारा को लेकर घेर रहे हैं।

Continue reading on the app

Tara Sutaria और Veer Pahariya का कंफर्म हुआ ब्रेकअप? नुपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले पहुँचे वीर, दूरियों ने बढ़ाया शक

उदयपुर में शाही शादी के बंधन में बंधने के बाद, नुपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। कृति सेनन की बहन की इस खुशी में शामिल होने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक छत के नीचे नजर आई। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स ने अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगा दिए। रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा, तो वहीं सुपरस्टार सलमान खान के टशन ने महफिल लूट ली। सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी और कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुँचीं।

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग

 

वीर पहाड़िया की एंट्री रही चर्चा में

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक ही सवाल गूंज रहा है- क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की राहें जुदा हो गई हैं? हाल ही में नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में वीर पहाड़िया की 'सोलो एंट्री' ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। जहाँ एक तरफ पूरा बॉलीवुड जोड़ों में नज़र आया, वहीं वीर का अकेले पहुँचना लोगों को हैरान कर गया।
 

इसे भी पढ़ें: Dharmendra के निधन के बाद देओल परिवार में 'अनबन' की खबरें! Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी, अलग-अलग प्रार्थना सभाओं पर दी सफाई


AP ढिल्लों के कॉन्सर्ट से शुरू हुई कड़वाहट?

दोनों के बीच अनबन की खबरें तब शुरू हुईं जब तारा सुतारिया को एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में सिंगर के साथ काफी 'कोजी' (करीब) होते देखा गया। सूत्रों की मानें तो वीर पहाड़िया अपनी लेडी लव को लेकर काफी पजेसिव रहे हैं और कॉन्सर्ट के दौरान तारा की एपी ढिल्लों के साथ नज़दीकियां उन्हें रास नहीं आईं। उस दौरान वीर के चेहरे के हाव-भाव देखकर ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि क्या यह रिश्ता अब टूटने की कगार पर है?

नूपुर सेनन के बारे में 

कृति सेनन की छोटी बहन, नूपुर सैनन ने अक्षय कुमार के पंजाबी गाने 'फिलहाल' (2019) के वीडियो से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया। उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया, और गाने का वीडियो बहुत पॉपुलर हुआ, जिसके बाद इसका सीक्वल 'फिलहाल 2: मोहब्बत' (2021) आया। नूपुर ने वेब सीरीज़ 'पॉप कौन' में कुणाल खेमू के साथ भी काम किया है।

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ: एक रन बनाते ही विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा नया इतिहास

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट में हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्योता दिया। मैच में विराट कोहली ने 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला रन बनाते ही विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। Wed, 14 Jan 2026 18:31:00 +0530

  Videos
See all

Tej Pratap Yadav Viral Video: Tejashwi Yadav के नाम पर गुस्सा गए Tej Pratap Yadav? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:12:29+00:00

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 19 करोड़ का धान? #shorts #madhyapradeshnews #paddycorruption #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:43+00:00

Rajasthan सरकार ने छुट्टी के दिन बेरोजगार ITI Teacher Posting का आदेश दे दिया #shorts #rajasthannews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:16:10+00:00

क्या भ्रष्टाचार केस में ED Raid पर Bengal में शुरू हुई लड़ाई चुनावी सियासत है? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers