जून में उड़ान भरेगा 4.5 पीढ़ी वाला तेजस मार्क-2, तो क्या अब इसी जेनरेशन के राफेल की नहीं पड़ेगी जरूरत?
Rafale Vs Tejas Mark-2: भारतीय वायु सेना के लिए इस वक्त दो खुशखबरी है. पहली यह कि फ्रांस से 114 राफेल खरीदने के प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय की जल्द ही मुहर लगने की संभावना है. इस बीच डीआरडीओ ने भी घोषणा की है कि वह इसी साल जून-जुलाई तक देसी 4.5 पीढ़ी के फाइटर जेट तेजस मार्क-2 की उड़ान शुरू कर देगा. ऐसे में सवाल यह है कि जब तेजस मार्क-2 तैयार हो तो भारत फ्रांस बेहद महंगे फाइटर जेट राफेल क्यों खरीदने जा रहा है.
VIDEO: पहले ‘अच्छी चला रही हो, बाद में घर कहां है आपका? ट्रैफिक में महिला से बदसलूकी
सड़कों पर रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई बार ऐसे पल आते हैं, जो हमें असहज कर देते हैं और कई बार उनका एहसास देर से होता है. ऐसा ही एक अनुभव हाल ही में एक महिला के साथ हुआ, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद फुटेज देखने के बाद समझा. महिला ने बताया कि वह ट्रैफिक के बीच अपनी बाइक से रास्ता बना रही थीं, तभी एक शख्स उनके पास आया. शुरुआत में उसकी बातें सामान्य लगीं बाइक अच्छी है, अच्छा चला रही हो जैसे कॉमेंट्स सुनकर उन्होंने उसे अनदेखा कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद बातचीत का लहजा बदल गया. महिला को उस वक्त ठीक से समझ नहीं आया कि वह क्या कह रहा है, क्योंकि ट्रैफिक का शोर था और वह रास्ते पर ध्यान दे रही थीं. बाद में जब उन्होंने अपनी रिकॉर्डिंग देखी, तब पता चला कि उसने पूछा था घर कहां है आपका? देखिए ये पूरा वीडियो और समझिए क्यों ज़रूरी है कि ऐसे मौकों पर जागरूक रहें और अपनी सुरक्षा को सबसे ऊपर रखें. Video credit@thelazysoul
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















