Responsive Scrollable Menu

IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: भारत करेगा सीरीज पर कब्जा या न्यूजीलैंड का होगा कमबैक? राजकोट में आज दूसरा मुकाबला

IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज यानि 14 जनवरी को 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. राजकोट का निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम इस मैच का गवाह बनेगा, मेजबान टीम इंडिया ने वड़ोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में 301 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम की थी. विराट कोहली ने 93 रन की शानदार पारी खेली, तो श्रेयस अय्यर ने 49 रन का अहम योगदान दिया. अंत में केएल राहुल की 27 रन की पारी के बूते भारत ने 1 ओवर और 4 विकेट शेष रहते जीत की दहलीज पार की. 

दूसरे वनडे से पहले भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिल्ली से खेलने वाले आयुष बडोनी को शामिल किया गया है, हालांकि उन्हें प्लेइंग एलेवन में जगह मिलती है या नहीं या देखना दिलचस्प रहेगा. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे वनडे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप न्यूज नेशन के साथ बने रहिए. 

 

 

 

Continue reading on the app

हिमाचल प्रदेश के इन इलाकों में ऊंची आवाज में बात करने पर लगी रोक, मोबाइल भी रहेंगे साइलेंट, डीजे भी नहीं बजेंगे, जानें पूरा मामला

आधुनिक जीवनशैली में टीवी, मोबाइल और इंटरनेट के बिना दिन बिताने की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मनाली में अब कुछ ऐसी परंपराएं जीवित हैं जो इस शोरगुल से खुदको दूर रखती हैं. जी हां हिमाचल प्रदेश के मनाली में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर ऊंची आवाज में बात करने पर रोक लगा दी जाती है. यही नहीं यहां पर फोन की घंटी जोर से बजने और डीजे जैसे लाउज म्यूजिक को भी 42 दिन के लिए बैन कर दिया जाता है. ऐसा क्यों होता है आइए जानते हैं

9 गांवों में शोर से रहेगी दूरी 

आस्था के सामने आधुनिक सुविधाएं खुद-ब-खुद थम जाती हैं. मनाली की उझी घाटी के 9 गांवों में अगले 42 दिनों के लिए विशेष देव आदेश लागू किए गए हैं, जिनके तहत शांति और संयम का पालन अनिवार्य होगा.

कहां-कहां लागू हुए देव आदेश

मनु की नगरी कहे जाने वाले मनाली क्षेत्र के गौशाल, कोठी, सोलंग, पलचान, रूआड़, कुलंग, शनाग, बुरूआ और मझाच गांवों में ये नियम लागू किए गए हैं. इन गांवों में रहने वाले लोग न सिर्फ टीवी और रेडियो बंद रखेंगे, बल्कि मोबाइल फोन भी साइलेंट मोड पर रहेंगे. शुरुआती नौ दिनों तक मंदिरों में पूजा-अर्चना भी स्थगित रहेगी और किसी भी तरह का शोर वर्जित होगा.

खेती-बाड़ी और रोजमर्रा के कामों पर भी रोक

देव आदेशों के अनुसार, इन 42 दिनों में खेती-बाड़ी से जुड़े कार्य भी नहीं किए जाएंगे. ग्रामीणों का मानना है कि इस अवधि में देवी-देवता तपस्या में लीन रहते हैं और उन्हें पूर्ण शांत वातावरण देना जरूरी होता है. इसलिए घंटियों की आवाज तक पर रोक लगा दी गई है. मंदिरों में लगी घंटियों को बांध दिया गया है ताकि कोई ध्वनि उत्पन्न न हो.

सदियों पुरानी परंपरा का आज भी पालन

स्थानीय ग्रामीण राकेश ठाकुर बताते हैं कि यह परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है और आज भी पूरी श्रद्धा से निभाई जाती है. चाहे गांव के बुजुर्ग हों या युवा पीढ़ी, यहां तक कि इस दौरान आने वाले पर्यटक भी इन नियमों का सम्मान करते हैं. लोगों का विश्वास है कि देवताओं की तपस्या में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.

कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट भी बंद

मनाली के सिमसा गांव स्थित देवता कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट भी इस अवधि के लिए बंद कर दिए गए हैं. सिमसा के साथ-साथ कन्याल, छियाल, मढ़ी और रांगड़ी गांवों में भी शोर-शराबे पर पूरी तरह रोक है. मंदिर के पुजारी मकर ध्वज शर्मा के अनुसार, अब लोग ऊंची आवाज में बात तक नहीं करेंगे। मंदिरों के कपाट फागली उत्सव के साथ दोबारा खोले जाएंगे.

सिस्सू में सैलानियों की एंट्री पर रोक

मनाली से आगे अटल टनल पार कर लाहौल-स्पीति के सिस्सू गांव में भी इसी तरह के देव आदेश लागू किए गए हैं. यहां हालडा उत्सव के चलते 28 फरवरी तक बाहरी सैलानियों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. गांव में केवल स्थानीय लोग ही रहेंगे और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार उत्सव मनाया जाएगा.

आस्था बनाम आधुनिकता की अनोखी मिसाल

मनाली की यह परंपरा दिखाती है कि तकनीक से घिरे दौर में भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां आस्था, अनुशासन और प्रकृति के साथ सामंजस्य को सबसे ऊपर रखा जाता है. 42 दिनों का यह मौन और संयम न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ से अलग एक संतुलित जीवनशैली का संदेश भी देता है. 

यह भी पढ़ें - आपको भी पहाड़ों में सफर के वक्त होती है पेट की समस्या? एक्सपर्ट से जानिए इसके पीछे का कारण

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli No.1: विराट कोहली बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी हो गई है जिसमें विराट कोहली को नंबर 1 पोजिशन हासिल हुई है. विराट कोहली लगभग 5 सालों के बाद एक बार फिर वनडे रैंकिंग के अर्श पर पहुंचे हैं. Wed, 14 Jan 2026 13:34:20 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala : भारत को रूस से सस्ता देने की तैयारी कौन कर रहा ? Hindi News | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:08:00+00:00

माघ मेले में सतुआ बाबा का जलवा, 4.40 करोड़ की पोर्शे कार से चलेंगे बाबा | UP News | Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:03:15+00:00

दिवंगत हिंदुओं को शमशान में भी शांति से नहीं रहने देगा दिल्ली का ये SDM I Delhi News I Nangloi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:11:56+00:00

Bengal News Live: ममता जाएंगी जेल ? बंगाल से आई चौकाने वाली खबर | Amit Shah | mamta Banerjee| #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T08:09:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers