Responsive Scrollable Menu

रेलवन एप से जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट:नई स्कीम 6 महीने के लिए लागू; R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 6% की छूट

रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करके UPI, क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर आज से 3% डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रेलवन एप से टिकट बुक करके अगर पमेंट R-वॉलेट से किया तो दुगना फायदा मिलेगा। क्योंकि इससे जनरल टिकट बुक करने पर 3% छूट पहले से दी जा रही थी। इसे आज से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। यह ऑफर 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। भारतीय रेलवे ने 30 दिसंबर को जनरल टिकट पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी यह छूट रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 3% डिस्काउंट का यह ऑफर केवल रेलवन एप पर ही उपलब्ध होगा। यदि यात्री किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक एप की ओर शिफ्ट करना है ताकि स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके। रेलवन एप और आर-वॉलेट के बारे में जानिए... सवाल- रेलवन एप (RailOne App) क्या है? जवाब- भारतीय रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवन एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है। यानी यह एक ऐसा एप, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसे आप Android और iOS पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। इसमें एक बार लॉगिन (mPIN या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं। सवाल- रेलवन एप की जरूरत क्यों पड़ी? जवाब- पहले यात्रियों को रेलवे से जुड़ी अलग-अलग सुविधाओं के लिए कई अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता था। जैसे कि- इतने सारे एप्स होने से यात्रियों को बार-बार लॉगिन करना, अलग-अलग इंटरफेस समझना और मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज घेरने जैसी परेशानियां होती थीं। रेलवन एप इन सभी समस्याओं का समाधान है। सवाल- R-Wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है? जवाब- R-Wallet भारतीय रेलवे का अपना डिजिटल पर्स (वॉलेट) है। इसकी मदद से यात्री टिकट और रेलवे की दूसरी सर्विसेज का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें बायोमेट्रिक या mPIN से लॉगिन होता है, जिससे आपका पैसा और जानकारी सुरक्षित रहती है। इस वॉलेट से अनारक्षित टिकट लेने पर 3% तक की छूट भी मिल सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रेलवे के एप (जैसे RailOne) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वॉलेट में पैसे डालने होते हैं। फिर उसी पैसे से टिकट बुक कर सकते हैं। सवाल- रेलवन एप को इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं? जवाब- रेलवन एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड करें। एप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना होगा। फिर mPIN सेट करें या बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिव करें। एक बार लॉगिन हो जाने के बाद टिकट बुकिंग, लाइव स्टेटस, शिकायत जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। सवाल- क्या रेलवन में क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है? जवाब- हां, रेलवन एप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है ताकि देश के हर कोने से यात्री इसे अपनी भाषा में आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और टेक्नोलॉजी की पहुंच सबके लिए आसान बनती है। सवाल- क्या रेलवन एप में ट्रेन अलर्ट या नोटिफिकेशन की सुविधा है? जवाब- हां, रेलवन एप में ट्रेन अलर्ट, PNR स्टेटस अपडेट, बुकिंग कन्फर्मेशन और शिकायत की स्थिति जैसी जानकारियों के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं। इससे यात्रियों को हर जरूरी अपडेट समय पर मिलता है। सवाल- रेलवन एप से टिकट कैंसिल और रिफंड कैसे मिलेगा? जवाब- रेलवन एप में रिफंड मैनेजमेंट की सुविधा है। अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल करना हो तो इसे एप से ही किया जा सकता है और रिफंड की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है। --------------- रेलवे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... बिना आधार सुबह 8-12 रेल टिकट बुकिंग नहीं: नियम रिजर्व बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू; 12 जनवरी से सिर्फ रात में बुकिंग 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन डिपार्चर की तारीख के 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे इस नियम को तीन फेज में लागू कर रहा है। पहला फेज आज से लागू हो चुका है। वहीं दूसरे फेज में 5 जनवरी से और तीसरा फेज 12 जनवरी से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट:83,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक फिसला; ऑटो और IT सेक्टर में बिकवाली

शेयर बाजार में आज यानी 14 जनवरी को गिरावट है । सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है। ये 25,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा शेयर्स में गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार विदेशी निवेशकों ने ₹1,499 करोड़ के शेयर बेचे कल बाजार में गिरावट रही शेयर बाजार में 13 जनवरी को गिरावट रही। सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,628 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही। ये 25,732 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही। फार्मा, रियल्टी, ऑटो और FMCG शेयर में बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, IT और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त रही।

Continue reading on the app

  Sports

वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका, वाशिंगटन सुंदर हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

Washington Sundar Ruled Out Of T20I Series: भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. तिलक वर्मा फिटनेस की वजह से पहले से टीम से बाहर हैं. टी20 विश्व कप से पहले सुंदर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंताजनक है. Wed, 14 Jan 2026 23:55:27 +0530

  Videos
See all

मस्जिद-मदरसों की प्रोफाइलिंग पर गरमाई सियासत !#kashmir #masjid #madrasa #police #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:59:30+00:00

News Ki Pathshala: माघ मेले में मौनी बाबा की शिव साधना ! #shorts #sushantsinha #maghmela2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:57:44+00:00

News Ki Pathshala: माघ मेले में 11 फीट का अनोखा रुद्राक्ष ज्योतिर्लिंग! #shorts #sushantsinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:59:32+00:00

News Ki Pathshala: ईरान पर हमले से पिज्जा का कनेक्शन ? #shorts #sushantsinha #iranvsusa #khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:54:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers