नूपुर-स्टेबिन की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान:मौनी रॉय, दिशा पटानी और कई सेलेब्रिटीज भी जश्न में शामिल हुए
उदयपुर में शादी के बाद सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने मंगलवार को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया। इस रिसेप्शन में सलमान खान, मौनी रॉय, दिशा पटानी, नेहा धूपिया, रकुल प्रीत सिंह और फराह खान सहित कई सेलेब्रिटीज कपल को बधाई देने पहुंचे। सलमान खान ने रिसेप्शन में पहुंचते ही सबका ध्यान खींच लिया। स्टेबिन और नूपुर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने नूपुर और स्टेबिन को बधाई दी। इस मौके पर जैकी भगनानी, अंकिता लोखंडे, हिना खान और ईशा मालवीय भी मौजूद रहीं। देखिए नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन की तस्वीरें- उदयपुर में हुई स्टेबिन-नूपुर की शादी नूपुर और स्टेबिन ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। यह शादी रैफल्स होटल/फेयरमोंट पैलेस में हुई, जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों की खूबसूरत झलक देखने को मिली। 10 जनवरी 2026 को कपल ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की, जहां नूपुर सफेद गाउन और स्टेबिन सफेद सूट में नजर आए। इसके अगले दिन, 11 जनवरी को दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। हिंदू रीति-रिवाजों वाली शादी में नूपुर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लाल-पीच लहंगा पहना, जबकि स्टेबिन बेज रंग की शेरवानी में दिखे थे। शादी में दिशा पाटनी, मौनी रॉय, बी प्राक और अन्य सेलेब शामिल हुए थे। देखिए नूपुर-स्टेबिन की शादी की तस्वीरें- बता दें कि साल 2024 में, स्टेबिन बेन ने नुपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मेरा और नुपूर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है।' नुपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। उसके बाद 2021 में दोनों का साथ में फिलहाल 2: मोहब्बत एलबम आया था। बड़े पर्दे पर नुपूर ने तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' से डेब्यू किया। उसी साल हॉटस्टार पर उनका शो 'पॉप कौन?' भी रिलीज हुआ था।साल 2026 में नुपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'नूरानी चेहरा' से अपना डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। म्यूजिक फील्ड में वह साल 2018 से एक्टिव हैं। उन्होंने ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’, ‘बारिश बन जाना’, ‘रुला के गया इश्क’ और ‘मेरा महबूब’ जैसे गाने गाए हैं। साथ ही उन्होंने ‘शिमला मिर्ची’, ‘सेल्फी’ और ‘जर्सी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।
न आवाज, न कंटेंट…फिर भी मिलियन व्यूज़, 140 साल अवधि वाला वीडियो बना इंटरनेट सेंसेशन, सब हुए हैरान
YouTube पर एक ब्लैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी अवधि 140 साल दिखाई जा रही है. बिना ऑडियो और कंटेंट वाले इस वीडियो ने इंटरनेट पर रहस्य और बहस छेड़ दी है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18

















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)



