Responsive Scrollable Menu

India-Germany संबंधों की नई उड़ान, भारतीय यात्रियों को ट्रांजिट वीज़ा से मिली बड़ी छूट, बढ़ेगा सहयोग।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौजूद जानकारी के अनुसार, जर्मनी ने भारतीय पासपोर्ट धारकों को अपने हवाई अड्डों से होकर ट्रांजिट करने पर वीज़ा-मुक्त सुविधा देने का फैसला किया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब किसी तीसरे देश की यात्रा के दौरान जर्मनी के एयरपोर्ट पर रुकने के लिए अलग से ट्रांजिट वीज़ा लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय, खर्च और कागजी औपचारिकताएं कम होंगी।

गौरतलब है कि यह निर्णय भारत-जर्मनी संयुक्त बयान में सामने आया, जो जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ की 12–13 जनवरी को हुई भारत यात्रा के बाद जारी किया गया। यह उनकी भारत की पहली और एशिया की भी पहली आधिकारिक यात्रा थी। संयुक्त बयान में साफ कहा गया कि इस कदम से न केवल भारतीय नागरिकों की यात्रा आसान होगी, बल्कि दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी का एक अहम आधार लोगों के आपसी संबंध हैं। बता दें कि बातचीत के दौरान छात्रों, शोधकर्ताओं, कुशल पेशेवरों, कलाकारों और पर्यटकों के बढ़ते आदान-प्रदान का भी स्वागत किया गया। साथ ही, जर्मनी की अर्थव्यवस्था, नवाचार और सांस्कृतिक जीवन में भारतीय समुदाय के योगदान को महत्वपूर्ण बताया गया है।

शिक्षा और कौशल विकास भी इस संवाद का बड़ा हिस्सा रहा। मौजूद जानकारी के अनुसार जर्मनी में भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है और संयुक्त व ड्यूल डिग्री कार्यक्रमों का विस्तार हो रहा है। भारतीय और जर्मन उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को और मजबूत करने, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा युवाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर सहमति बनी।

इसके अलावा, भारतीय छात्रों और स्नातकों को जर्मन नौकरी बाजार में बेहतर तरीके से जोड़ने की पहलों का स्वागत किया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और जर्मन तकनीकी विश्वविद्यालयों के बीच संस्थागत सहयोग को भी आगे बढ़ाने की बात कही गई है। दोनों देशों ने उच्च शिक्षा पर एक व्यापक भारत-जर्मनी रोडमैप बनाने पर सहमति जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति के तहत जर्मनी के प्रमुख विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर खोलने का आमंत्रण दिया है, जिससे यह साझेदारी और गहरी होने की उम्मीद जताई जा रही है और भविष्य में इसका सकारात्मक असर दोनों देशों के युवाओं पर दिखेगा।

Continue reading on the app

Crime Time LIVE: मिर्जापुर में रिश्तों का खून! | Mirzapur Murder Case | Breaking News

Crime Time LIVE: मिर्जापुर में रिश्तों का खून! | Mirzapur Murder Case | Breaking News | Latest News #crimetime #mirzapur #breakingnews #latestnews ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Disclaimer: Republic Media Network may provide content through third-party websites, operating systems, platforms, and portals (‘Third-Party Platforms’). Republic does not control and has no liability for Third-Party Platforms, including content hosted, advertisements, security, functionality, operation, or availability. ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ रिपब्लिक भारत देश का नंबर वन न्यूज चैनल है। देश और दुनिया की जनहित से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल और मनोरंजन की खबरों का खजाना है । इस खजाने तक पहुंचने के लिए रिपब्लिक भारत से जुड़े रहिए और सब्सक्राइब करिए। ► http://bit.ly/RBharat R. Bharat TV - India's no.1 Hindi news channel keeps you updated with non-stop LIVE and breaking news. Watch the latest reports on political news, sports news, entertainment, and much more. आप Republic Bharat से जुड़ें और अपडेट्स पाएं! ???? Facebook: https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/ ???? Twitter: https://twitter.com/Republic_Bharat ???? Instagram: https://www.instagram.com/republicbharat/ ???? WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va7GPTi7dmecQ2LFH01I ???? Telegram: https://t.me/RepublicBharatHindi ???? LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/republic-bharat/

Continue reading on the app

  Sports

वाशिंगटन सुंदर की जगह किसे मिलेगा मौका:न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 8वीं घरेलू सीरीज जीत सकता है भारत, दूसरा वनडे आज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत आज दूसरा मैच भी जीतता है, तो वह सीरीज भी जीत लेगा। भारतीय सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 7 वनडे सीरीज खेली गई हैं। सभी 7 सीरीज भारतीय टीम ने जीती हैं। इस तरह भारत के पास कीवियों के खिलाफ लगातार आठवीं घरेलू वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पहले मैच में चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आज प्लेइंग-XI में बदलाव तय है। अगर टीम मैनेजमेंट पहले वनडे के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखता है, तो युवा ऑलराउंडर आयुष बडोनी को इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, अगर संतुलन के लिए टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहती है, तो ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग-XI में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। भारत में न्यूजीलैंड का वनडे परफॉर्मेंस सबसे कमजोर भारत ने सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 121 वनडे खेले गए। 63 में भारत और 50 मे न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई भी रहा। भारत में कम से कम 20 वनडे मैच खेलने वाली विदेशी टीमों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड सबसे खराब है। न्यूजीलैंड ने भारत में अब तक 41 में से सिर्फ 8 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 32 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। विराट ने पहले मैच में 93 रन बनाए पहले मैच में विराट कोहली ने शतक तो नहीं लगाया लेकिन 93 रन की पारी खेली। कोहली सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। कोहली पिछले साल भी टीम के लिए सबसे ज्यादा 651 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं, पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए। जैमीसन ने पिछले मैच में 4 विकेट लिए डेरिल मिचेल ने इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे। हालांकि टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। वहीं, काइल जैमीसन ने गेंदबाजी में 4 विकेट लिए। जैमीसन सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। राजकोट में भारत का रिकॉर्ड खराब राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, हालांकि गेंदबाजों को भी कुछ मौके मिलते हैं। इस मैदान पर वनडे में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने यहां अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत को 66 रन से हार मिली थी। यहां खेले गए अब तक के चारों वनडे मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। राजकोट का मौसम साफ रहेगा मैच के दिन राजकोट में बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिन में धूप निकलेगी, जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेम्परेचर 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राजकोट में ओस इतनी ज्यादा नहीं होगी कि गेंद पकड़ने में दिक्कत हो, लेकिन ठंडे मौसम की वजह से पिच थोड़ी तेज हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क। मैच कहां देख सकते हैं? भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं। Tue, 13 Jan 2026 23:33:40

  Videos
See all

Iran America War: सुबह-सुबह ईरान-अमेरिका में डील? | News | Trump | Khamenei | Netanyahu | USA |World #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:00:29+00:00

US ने Iran के Trading Partners पर लगाया 25% टैरिफ, भारतीय व्यापारियों में मची हलचल | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:05:45+00:00

Shorts : थाने में पति को देख भड़की पत्नी! | Top News | UP News | Police Station | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:00:31+00:00

Aman Chopra Debate Live: Rahul Gandhi Ram Mandir Visit | Ayodhya | Congress | PM Modi | Ram Mandir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:14:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers