Responsive Scrollable Menu

'मदद बस पहुंच रही है...' ट्रंप के एक मैसेज से हिला ईरान, क्या खामेनेई के खिलाफ अमेरिका ने तैयार कर लिया है फाइनल प्लान?

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सरकारी ‘मौत के फरमान’ के बाद अब तक करीब 2000 लोगों की जान जा चुकी है. कहा जा रहा है कि सड़कों पर तैनात सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei से जुड़ी सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलीबारी कर रहे हैं. हालांकि इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

स्टारलिंक पर मारे जा रहे हैं छापे

जानकारी बाहर न जाए, इसके लिए ईरान में कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल रोकने के लिए कथित तौर पर घर-घर छापेमारी की जा रही है. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हालात छिपाने के लिए उठाया गया है.

ट्रंप का खुली चेतावनी

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ट्रूथ सोशल पर एक तीखा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने ईरानी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आंदोलन जारी रखने और सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने की बात कही. ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं और जब तक प्रदर्शनकारियों की हत्या नहीं रुकेगी, कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ‘मदद बस पहुंच रही है’, जिसे कई विश्लेषक अमेरिकी सैन्य तैयारी का संकेत मान रहे हैं.

टैरिफ बम और खामेनेई को अल्टीमेटम

इससे पहले ट्रंप ने ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाते हुए उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने पहले भी खामेनेई को चेतावनी दी थी कि अगर हिंसा नहीं रुकी तो गंभीर परिणाम होंगे. यह बयान अब और अधिक आक्रामक रणनीति की ओर इशारा कर रहा है.

कतर एयरबेस पर दिख रही है हलचल

ट्रंप के संदेश के बाद Al Udeid Air Base पर गतिविधियां तेज होने की खबरें सामने आई हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. इस कदम को संभावित सैन्य कार्रवाई से पहले की चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

ईरानी सरकार ने किया पलटवार

ईरान ने भी अमेरिका को चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि वह किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. ईरानी नेतृत्व का कहना है कि देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

क्या युद्ध की शुरुआत है?

दुनिया की नजर अब ईरान और अमेरिका के अगले कदम पर टिकी है. सवाल यह है कि क्या ये बयान केवल दबाव बनाने की रणनीति हैं या फिर मध्य पूर्व एक नए और भयावह युद्ध की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ा तनाव तो होगा विनाशकारी परिणाम: कतर

Continue reading on the app

Lohri: विक्की-कैटरीना से शाहिद–मीरा तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने मनाया लोहरी का त्योहार, सामने आई फोटो

Bollywood Stars Celebrate Lohri Festival: लोहड़ी का त्योहार अपने साथ खुशहाली और नई शुरुआत लेकर आती है. बॉलीवुड कपल्स भी इस त्योहार को पूरे जोश और दिल मानते हैं. इस साल भी बॉलीवुड के कपल्स परिवार के साथ छोटी-मोटी पार्टियों से लेकर पुराने रीति-रिवाजों के साथ इस फसल के त्योहार को बड़े धूमधाम से मानते नजर आए. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड कपल्स ने कैसे मनाया लोहड़ी का ये त्योहार.

विक्की और कैटरीना

विक्की (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina Kaif) अक्सर अपनी लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. परिवार के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज निभाना, ट्रेडिशनल कपड़े पहनना और पंजाबी परंपरा के साथ फॅमिली बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

सिद्धार्थ और कियारा

सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) और कियारा लोहड़ी को बेहद सादगी और शांति के साथ मनाना पसंद करते हैं. करीबी दोस्तों और परिवार के साथ, ट्रेडिशनल आउटफिट में सजे ये दोनों लोहड़ी की रस्मों में शामिल होकर त्योहार की असली भावना को जीते नजर आए हैं.

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा हर त्योहार साथ मिलकर पूरे जोश के साथ मानते हैं. इनकी लोहड़ी हंसी-मजाक, पारंपरिक रस्मों और खुशहाल माहौल से भरी होती है, जो इनके मजबूत रिश्ते और एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को खूबसूरती से दिखाती है.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लोहड़ी पूरी तरह परिवार और अपनेपन और क्वालिटी टाइम के साथ मानते हैं. 

मनीष पॉल – संयुक्ता पॉल

मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल लोहड़ी को बेहद पारंपरिक और घरेलू अंदाज में मानते हैं. परिवार के साथ स्वादिष्ट ट्रेडिशनल खाने, रीति-रिवाजों और सादे जश्न के साथ उनकी लोहड़ी बेहद खास और दिल से जुड़ी होती है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना

Continue reading on the app

  Sports

1658 दिन बाद विराट बने ICC के नंबर वन बैटर, रोहित को पछाड़कर दोबारा हासिल की बादशाहत

Virat Kohli ICC Batters Ranking: 37 वर्षीय बल्लेबाज जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचा है. पहले वनडे में सस्ते में आउट होने के कारण पूर्व कप्तान रोहित तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस तरह वह 1658 दिन बाद दोबारा नंबर वन पोजिशन हासिल कर चुके हैं. Wed, 14 Jan 2026 15:18:18 +0530

  Videos
See all

पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को दी शाहीन की कस्टडी | Shorts | Delhi Terror Blast Case | Patiala House #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:07:05+00:00

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ कली 'मोनालिसा' के साथ ये क्या हो गया! N18S | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:11:30+00:00

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : मोनालिसा का ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा! | N18S | Shorts | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:12:34+00:00

Major Train Accident News Today:भीषण ट्रेन दुर्घटना में 40 की जान गई, राहत कार्य जारी! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:09:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers