MI vs GG: कनिका आहूजा और फुलमाली की तूफानी पारी, गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 193 रनों का लक्ष्य
MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का छठां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 5 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया है. GG के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेलीं. जबकि भारती फुलमाली ने 36 रन बनाकर नाबाद रहीं.
सोफी डिवाइन 8 रन बनाकर हुईं आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ओपनिंग करने उतरीं, लेकिन सोफी डिवाइन कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद बेथ मूनी और कनिका आहूजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर बेथ मूनी को अमेलिया केर ने पवेलियन भेजा.
बेथ मूनी ने बनाए 33 रन
बेथ मूनी 26 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद एशले गार्डनर के रूप में गुजरात जायंट्स को तीसरा झटका लगा. एशले गार्डनर 11 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौंटी. उनके बल्ले से 4 चौके निकले.
कनिका आहूजा ने बनाए 35 रन
इसके बाद एक तूफानी पारी खेलकर कनिका आहूजा आउट हुईं. वो 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आयुषी सोनी काफी धीमी खेल रही थीं, जिसके कारण उन्हें वापस बुलाया गया. आयुषी सोनी 14 गेंद पर 11 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं.
फुलमाली ने खेली नाबाद 43 रनों की तूफानी पारी
इसके बाद जॉर्जिया वेयरहैम और भारती फुलमाली का तूफान देखने को मिला. दोनों ने 24 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 192 तक पहुंचाया. जॉर्जिया वेयरहैम 33 गेंद पर 43 रन बनाईं. जबकि फुलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की तूफानी पारी खेली.
Pressure of early wicket?
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 13, 2026
Kanika Ahuja says no ????
She has raced to 20* off 8 deliveries already ????
Updates ▶️ https://t.co/Dxufu4Pisz#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/r4TxzdwXCE
ऐसी ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, आयुषी सोनी, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट का ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होंगे शुभमन गिल, Team India को रहना होगा सावधान
वित्तीय क्षेत्र में आया बड़ा विदेशी निवेश कई वर्षों के कार्य का नतीजा : आरबीआई गवर्नर
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा कि देश के वित्तीय क्षेत्र में आया बड़ा विदेशी निवेश कई वर्षों के कार्य का नतीजा है।
एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत वृद्धि दर के कारण आने वाले समय में विदेशी निवेश आकर्षित करती रहेगी। यह गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसे कंपनियों की ओर से देश में किए जा रहे भारी निवेश और एफटीए में बड़ी प्रतिबद्धताओं से भी स्पष्ट होता है।
विदेशी निवेशकों से निवेश हर साल एक समान नहीं रहेगा, लेकिन भारत बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और अर्थव्यवस्थाओं के अन्य बड़े सेक्टर्स में गुणवत्तापूर्ण निवेश आकर्षित करता रहेगा।
2025 में भारत के वित्तीय क्षेत्र में कई बड़ी डील देखने को मिली हैं।
इन डील में एमिरेट्स एनबीडी द्वारा आरबीएल बैंक में 3 अरब डॉलर में हिस्सेदारी खरीदना, प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा फेडरल बैंक में 705 मिलियन डॉलर में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना और अबू धाबी स्थित आईएचसी द्वारा सम्मान कैपिटल में 1 अरब डॉलर में 43.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना शामिल है।
मल्होत्रा ने कहा कि यह इनफ्लो सिर्फ एक साल में किए गए काम का नतीजा नहीं है, बल्कि यह कई सालों की मिली-जुली कोशिशों का नतीजा है, जिससे बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) को मजबूती मिली है।
मल्होत्रा ने कहा, विदेशी और घरेलू, दोनों तरह के निवेशक इस सेक्टर की मजबूती और भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ की संभावनाओं से आकर्षित हो रहे हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि ये तुरंत आने जाने वाली पूंजी नहीं हैं, बल्कि लॉन्ग-टर्म, धैर्य वाली पूंजी है।
उन्होंने कहा कि आरबीआई ने इस निवेश को आकर्षित करने के लिए कोई रेगुलेटरी नियम नहीं बदले हैं, और पात्रता के नियम पहले जैसे ही है।
मल्होत्रा ने कहा, सिर्फ 2025 में ही, प्राइवेट फाइनेंशियल संस्थाओं में लगभग 15 अरब डॉलर का निवेश आया, जो सिस्टम में भरोसे को दिखाता है।
मल्होत्रा के अनुसार, भारत की ग्रोथ की कहानी अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा, हमने पहले छमाही में 8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है, इस साल 7.4 प्रतिशत और अगले साल लगभग 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। कैपिटल की मांग मजबूत बनी रहेगी।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















