10,000mAh बैटरी के साथ आ रहा यह धांसू फोन, फीचर्स आए सामने
ISI और पाकिस्तानी सेना से बगावत क्यों कर रहा है लश्कर-ए-तैयबा, क्यों विरोध में उठे सुर?
नई दिल्ली. जितेश शर्मा ने टीम से बाहर होने पर कहा कि उन्हें तब तक इस बारे में पता नहीं था जब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपनी बाहर होने की जानकारी तब मिली जब टीम की घोषणा हुई. उसके बाद मैंने चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए कारण को समझा और सही पाया. बाद में कोच और चयनकर्ताओं से बात हुई और मैं पूरी तरह उनके तर्क से सहमत हूं. जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के पहले विकल्प के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अंतिम एकादश में संजू सैमसन की जगह ली थी और अपनी जगह बनाए रखी थी. संजू सैमसन केवल पांचवें टी20 में चोटिल गिल की जगह खेले और 22 गेंदों में 37 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की कर ली. गिल की चोट ने जितेश के मौके पर असर डाला और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.जितेश के खुल्लआम बयान देने से क्रिकेट जानकार इस परेशानी में पड़ गए है कि कही इस विकेटकीपर का हश्र मोहम्मद शमी की तरह ना हो जाए जो बयान देने के बाद आजतक टीम में नहीं आ पाए. Wed, 14 Jan 2026 19:28:41 +0530