Responsive Scrollable Menu

जर्मन चांसलर मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा संपन्न, स्वदेश रवाना

गांधीनगर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिवसीय भारत दौरा पूरा कर मंगलवार को स्वदेश रवाना हो गए।

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विदा किया।

यात्रा के पहले दिन दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए जो रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर आधारित थे।

सोमवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर मर्ज ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी।

इस सफल वार्ता के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा: अहमदाबाद में चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ की मेजबानी करना खुशी की बात थी। उनकी यात्रा ने भारत-जर्मनी संबंधों में नई गति दी है, क्योंकि हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल और राजनयिक संबंधों के 75 साल मना रहे हैं। उन्होंने एशिया में अपनी पहली यात्रा के लिए भारत को चुना और इससे हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह मजबूत भारत-जर्मनी संबंधों के प्रति उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने आगे कहा, हम रक्षा, अंतरिक्ष और अन्य महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी में गहरे सहयोग के साथ अपने संबंधों को गुणात्मक रूप से उच्च स्तर पर ले जाने पर सहमत हुए। हमारी जलवायु, भरोसेमंद और लचीली सप्लाई चेन, कौशल विकास, शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के संयुक्त प्रयासों पर भी बात हुई।

पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी भाग लिया, और इस वार्षिक कार्यक्रम के रंग, ऊर्जा और सांस्कृतिक जीवंतता को करीब से देखा। बाद में दोनों नेताओं ने पतंगें भी उड़ाईं।

दोनों नेताओं ने जर्मन और भारतीय सीईओ से भी बातचीत की। इसका भी जिक्र पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में किया। उन्होंने कहा, चांसलर मर्ज और मैंने भारतीय और जर्मन सीईओ से मुलाकात की। भारत और जर्मनी के बीच घनिष्ठ सहयोग पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। बढ़ते व्यापार और निवेश संबंधों ने हमारी साझेदारी में नई गति दी है। हमारा द्विपक्षीय व्यापार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, और कई जर्मन कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं। हम आने वाले समय में आर्थिक संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं।

भारत और जर्मनी ने सोमवार को व्यापार, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, दोनों पक्षों ने 19 समझौतों पर हस्ताक्षर किए और रणनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग को गहरा करने के उद्देश्य से कई नीतिगत घोषणाएं कीं।

पीएम मोदी और मर्ज ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में लगातार हो रही बढ़ोतरी की प्रशंसा की और कहा कि 2024 में द्विपक्षीय व्यापार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, और यह पॉजिटिव ट्रेंड 2025 में भी जारी रहेगा।

2024 में भारत-जर्मनी के बीच सामान और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया, जो ईयू के साथ भारत के कुल व्यापार का 25 प्रतिशत से ज्यादा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने जर्मन-इंडियन सीईओ फोरम के जरिए द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर का स्वागत किया।

उन्होंने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, डिजिटलीकरण, दूरसंचार, स्वास्थ्य और बायोइकोनॉमी सहित महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग में हुई प्रगति का भी स्वागत किया, जो इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप रोडमैप को मजबूत करता है।

उन्होंने सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पार्टनरशिप पर एक नए संयुक्त घोषणा पत्र के माध्यम से सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में एक संस्थागत संवाद स्थापित करने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को भी स्वागत योग्य बताया।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

फोनपे और एचडीएफसी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड में आपके रोजाना खर्च पर मिलेंगे रिवॉर्ड

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। फोनपे ने पिछले साल जून में अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के साथ को-ब्रांडेड कार्ड सेगमेंट में कदम रखा। आज के क्रेडिट कार्ड यूजर कभी-कभार मिलने वाले बड़े रिवॉर्ड से आगे बढ़कर रोजाना के ट्रांजैक्शन से मिलने वाली वैल्यू पर ध्यान दे रहे हैं -- और हाल ही में लॉन्च हुआ फोनपे एचडीएफसी अल्टिमो क्रेडिट कार्ड ठीक यही देने के लिए बनाया गया है।

कार्ड के पीछे का आइडिया सिंपल है। रिवॉर्ड पाने के लिए मुश्किल तरीकों के बजाय, फोनपे एचडीएफसी अल्टिमो कार्ड रोजाना के खर्चों जैसे रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और भी बहुत कुछ पर ध्यान देता है।

कार्डहोल्डर्स को फोनपे की महत्वपूर्ण कैटेगरी पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलता है - इसमें रिचार्ज, डीटीएच सब्सक्रिप्शन, यूटिलिटी बिल और रोजाना के दूसरे बिल पेमेंट शामिल हैं। हर टॉप-अप, बिजली बिल और ब्रॉडबैंड पेमेंट पर अब बड़े रिवॉर्ड मिलते हैं।

बिल के अलावा, एचडीएफसी अल्टिमो के सभी ‘स्कैन एन पे’ ट्रांजैक्शन पर 1 परसेंट कैशबैक ने लोकल शॉपिंग को और भी फायदेमंद बना दिया है। आस-पड़ोस के किराना स्टोर से लेकर स्ट्रीट फूड वेंडर तक, हर क्यूआर कोड स्कैन अब आपके कैशबैक बैलेंस में जुड़ता है। यूपीआई भारतीय कंज्यूमर के व्यवहार के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है, यह फीचर यह पक्का करता है कि छोटी से छोटी खरीदारी भी रिवॉर्ड दिलाए।

एचडीएफसी अल्टिमो फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी कैटेगरी में चुनिंदा ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक भी देता है। कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ, एचडीएफसी अल्टिमो रोजमर्रा के इस्तेमाल को ट्रैवल और ऑनलाइन शॉपिंग के फायदों के साथ बैलेंस करता है, जिससे पूरा एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

फोनपे एचडीएफसी अल्टिमो को अपनाने की वजह इसका रोजमर्रा के खर्च पर रिवॉर्ड देने पर साफ फोकस होना है। इस कार्ड पर यूजर रेगुलर खर्चों, लोकल खरीदारी और ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक कमाते हैं।

अपने सेगमेंट में एक प्रैक्टिकल ऑप्शन के तौर पर, यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ऐसी वैल्यू देता है जो कंज्यूमर के आम खर्च करने के तरीके से मेल खाती है।

जो लोग अलग-अलग रिवॉर्ड स्ट्रक्चर देख रहे हैं, उनके लिए फोनपे एचडीएफसी अल्टिमो आसान और ज्यादा आसानी से मिलने वाले फायदों की ओर एक कदम दिखाता है जो रोजाना के खर्च के पैटर्न में आसानी से फिट हो जाते हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

'तब भी हार जाते...' ये क्या बोले गए शुभमन गिल, किसे बताया दूसरे वनडे में हार का कसूरवार?

Shubman Gill Statement: राजकोट वनडे में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट नहीं निकल सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. गिल ने यह भी माना कि अगर भारत के स्कोर में 10-15 रन और जुड़े होते तब भी टीम को शायद हार ही मिलती. Thu, 15 Jan 2026 00:21:10 +0530

  Videos
See all

रतलाम में सड़क बना रणक्षेत्र | #mpnews #viralnews #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:08+00:00

पाकिस्तान में फंसी भारतीय महिला सरबजीत कौर! वीडियो कॉल ने केस पलटा | Sikh Women Married in Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:29+00:00

दौसा में भीषण आग के बाद दुर्गा मंदिर के अंदर तक पहुंची आग | #dausa #mpnews #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T20:45:03+00:00

Pinaka Missile: मुनीर के पापों का घड़ा इतनी जल्दी 'गले तक' भरा? | Defence News | Military Strength #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T21:00:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers