Breaking News Live Updates: सोनम वांगचुक के केस में आज होगी सुनवाई
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी 13 जनवरी को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के एक स्कूल के 50वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे. इसके साथ कर्नाटक का भी दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात का दौरा करने वाले हैं. वे आत्मनिर्भर हणोल महोत्सव-2026 में शिरकत करेंगे. भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव 13 जनवरी को रांची में होगा. सोनम वांगचुक के केस में सुनवाई होनी है. बीते 15 दिनों से ईरान के 110 शहरों में उग्र प्रदर्शन हो रहा है. अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका ने ईरान के हालात को सुधारने की चेतावनी दी. उसका कहना है कि अगर हालात सही नहीं होते हैं तो उसे सामने आना होगा.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच एक और हिंदू युवक की हत्या
ढाका, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या हुई है। यह घटना फेनी जिले के डागनभुइयां उपजिले में हुई, जहां भीड़ ने हिंदू समीर दास को मार डाला। 27 साल के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर समीर दास का शव जगतपुर गांव के एक खेत से बरामद किया गया है।
परिवार के सदस्यों और पुलिस के हवाले से, बांग्लादेश के बंगाली अखबार डेली मनोबकंठा ने बताया कि समीर रविवार शाम को अपने ऑटो-रिक्शा से घर से निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके रिश्तेदारों ने अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश शुरू की। बाद में स्थानीय लोगों ने उपजिला के सदर यूनियन के तहत जगतपुर गांव में एक खेत में समीर का शव पड़ा हुआ पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शव पर चाकू के कई निशान थे। शुरुआती पुलिस जांच से पता चला कि समीर को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और उसका ऑटो-रिक्शा चुराने की कोशिश में बेरहमी से मार दिया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए डागनभुइयां पुलिस स्टेशन के अधिकारी मुहम्मद फैजुल अजीम नोमान ने कहा, शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए फेनी जनरल अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है। उसका ऑटो-रिक्शा नहीं मिला है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने व ऑटो-रिक्शा बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
यह 24 दिनों में नौवीं घटना थी, जो पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा में बढ़ोतरी को दिखाती है।
9 जनवरी को भारत ने फिर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर बार-बार हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत लगातार पड़ोसी देश में स्थिति पर नजर रख रहा है। उम्मीद की जा रही है कि सांप्रदायिक हिंसा की ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा।
--आईएएनएस
डीसीएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















.jpg)



