Responsive Scrollable Menu

Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भीषण सर्दी का दौर जारी है. खासकर उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के करीब 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. कई इलाकों में कोल्ड डे और पाला गिरने जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13-15 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजिबिलिटी कम होगी और सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. तो आइए जानते हैं देशभर में आज (13 जनवरी) और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

उत्तर प्रदेश का हाल

यूपी के कई जिलों में सर्दी और तेज हो गई है. आज (13 जनवरी) झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बरेली और रामपुर समेत करीब 25 जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. राज्यभर में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रहेगी और कई गाड़ियां रद्द हो सकती हैं.

दिल्ली में ठंड और प्रदूषण

दिल्ली में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक गिर चुका है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे के साथ ठंड बनी रहेगी. साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है और एक्यूआई 370 के आसपास रह सकता है.

राजस्थान में शीत दिवस

राजस्थान के कई जिलों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दौसा, अलवर, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर और पिलानी जैसे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति और नारकंडा में कड़ाके की ठंड है. वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे जिलों में तापमान माइनस 1 डिग्री तक गिर गया है और कई जगह पाला जमने की आशंका है.

जम्मू-कश्मीर में जमाव वाली ठंड

जम्मू-कश्मीर में ठंड अपने चरम पर है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री दर्ज किया गया है. डल झील पर बर्फ जमने लगी है. अगले कुछ दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावना कम है, लेकिन ठंड और कोहरा बना रहेगा.

पश्चिम बंगाल में भी बढ़ी ठंड

पश्चिम बंगाल में भी तापमान लगातार गिर रहा है. कोलकाता समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं और कोहरे से सर्दी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बने रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

दूसरी ओर दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु के तिरुवरूर, नागपट्टिनम, कुड्डालोर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी दिखेगा, जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कल कैसा रहेगा आपके इलाकों का हाल

Continue reading on the app

T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच

Alyssa Healy Announces Retirement : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने मंगलवार को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हीली ने घोषणा कर दी है कि वह भारत के खिलाफ आने वाली मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी. 35 साल की हीली अपने 16 साल लंबे करियर का अंत लगभग 300 मैच खेलकर और खेल के तीनों फॉर्मेट में 7,000 से अधिक रन बनाकर करेंगी. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अब ऑस्ट्रेलिया टीम को नई कप्तान की तलाश करनी होगी.

Alyssa Healy ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

जून-जुलाई में खेले जाने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान एलिसा हीली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह भारत के साथ खेली जाने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी. 35 वर्षीय हीली ने 2023 में मैग लेनिंग के बाद टीम की कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया को एक से बढ़कर एक बड़ी जीत दिलाईं.

Alyssa Healy रहीं सभी खिताबी जीतों का हिस्सा

एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए आठ ICC वर्ल्ड कप खिताबों का हिस्सा रही हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक निजी स्कोर और T20 इंटरनेशनल में एक विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक डिसमिसल जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं.

हीली को 2019 में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड भी मिला था और उन्हें 2 बार ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं.

संन्यास को लेकर क्या बोलीं Alyssa Healy?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक ऑफिशियल रिलीज में एलिसा हीली ने कहा, 'मिली-जुली भावनाओं के साथ, भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी. मुझे अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जुनून है, लेकिन मैंने कहीं न कहीं वह कॉम्पिटिटिव भावना खो दी है जिसने मुझे शुरुआत से प्रेरित रखा था, इसलिए अब रिटायर होने का सही समय लगता है.'

'यह जानते हुए कि मैं इस साल T20 वर्ल्ड कप में नहीं जा रही हूं और टीम के पास तैयारी के लिए सीमित समय है, मैं भारत के खिलाफ T20 मैचों का हिस्सा नहीं बनूंगी, लेकिन मुझे अपने करियर को खत्म करने और भारत के खिलाफ घर पर ODI और टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलने पर खुशी है, जो हमारे लिए कैलेंडर की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है.'

ये भी पढ़ें: WPL 2026: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आरसीबी ने लगाई छलांग, जानिए कैसा है अंक तालिका का पूरा हाल

Continue reading on the app

  Sports

India Open 2026 आज से शुरू, भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें, मुश्किल ड्रॉ में आगे बढ़ना होगा चुनौती

India Open 2026 आज यानी मंगलवार 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती सबसे बड़ी ये है कि उनको मुश्किल ड्रॉ से बाहर निकलकर आगे बढ़ना होगा। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन समेत कई शीर्ष खिलाड़ी इसमें खेलने वाले हैं। Tue, 13 Jan 2026 09:43:52 +0530

  Videos
See all

Shorts : बिहार के लोगों को मिली नई सौगात | Amrit Bharat Express Train in Bihar | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T04:12:18+00:00

Pawan Singh : पवन सिंह ने किसके साथ की सीक्रेट मीटिंग | Bihar | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T04:02:15+00:00

AAJTAK 2 LIVE | WEATHER UPDATE | COLD WAVE | NORTH INDIA में IMD की नई चेतावनी! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T04:02:02+00:00

Breaking News: KGMU लव जिहाद केस पर बड़ी खबर | Love Jihad | CM Yogi | Latest | STF | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T04:15:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers