भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार सुंदर को बाएं निचले पसली क्षेत्र में चोट लगी है, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गेंदबाजी के दौरान सुंदर को अचानक दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड की पारी के बीच मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। वह इसके बाद फील्डिंग के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके थे। हालांकि गौरतलब है कि असहजता के बावजूद वह भारतीय पारी में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम की जीत में योगदान दिया है। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया है।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 लिस्ट-ए मुकाबलों में 36.47 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उन्हें मुख्य रूप से बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है, लेकिन हाल के समय में उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी और ऑफस्पिन गेंदबाजी पर भी काम किया है।
मौजूद आंकड़ों के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली की ओर से खेलते हुए बडोनी ने तीन पारियों में 22 ओवर गेंदबाजी की है और चार विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 3.59 रहा है, जो उनके ऑलराउंड योगदान को दर्शाता है। भले ही इस सत्र में बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया हो, लेकिन पहले के वर्षों में वह नंबर पांच या उससे नीचे आकर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल चुके हैं।
आईपीएल अनुभव की बात करें तो आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 56 मुकाबले खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी का अनुभव हासिल किया है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी आत्मविश्वास के साथ खेल दिखा सकते हैं।
गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर इस दौरे पर चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के चलते आगामी टी20 मुकाबलों के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पहले वनडे के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी सुंदर की चोट को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा। अब टीम इंडिया वडोदरा के बाद राजकोट और इंदौर में शेष वनडे मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद ध्यान टी20 सीरीज़ पर रहेगा। यह पूरी सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
Continue reading on the app
भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इस पारी के साथ कोहली सभी फॉर्मेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार कोहली ने इस दौरान श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 28,016 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। अब इस सूची में कोहली से आगे केवल महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में कुल 28,068 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य मिला था। कोहली की 91 गेंदों में खेली गई 93 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट और छह गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
मैच के बाद कोहली ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब वह अपने करियर पर नजर डालते हैं तो यह किसी सपने के सच होने जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अपनी क्षमता पर भरोसा रहा है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी थी। उन्होंने ईश्वर का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने सफर को गर्व और कृतज्ञता के साथ देखते हैं।
अपने खेल में बदलाव को लेकर कोहली ने बताया कि अब वह पारी की शुरुआत में ही पहले 20 गेंदों का बेहतर इस्तेमाल करने पर ध्यान देते हैं और मौका मिलने पर गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद कोहली ने रक्षात्मक खेल अपनाने के बजाय आक्रामक रुख दिखाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया है।
गौरतलब है कि ‘किंग कोहली’ के नाम से मशहूर 37 वर्षीय यह बल्लेबाज़ अब केवल वनडे प्रारूप में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। क्रिकेट जगत में अब इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर चर्चा तेज है और माना जा रहा है कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2027 का वनडे विश्व कप हो सकता है।
Continue reading on the app