Responsive Scrollable Menu

ताइवान का आरोप: चीन कंपनियों के जरिए फर्जी न्यूज साइट बनाकर फैला रहा है दुष्प्रचार

ताइपे, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ताइवान की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने चीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह चीनी आईटी और मार्केटिंग कंपनियों के जरिए फर्जी न्यूज वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट और बॉट नेटवर्क बनाकर ताइवान के खिलाफ बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार फैला रहा है। इसे चीन की तथाकथित “कॉग्निटिव वॉरफेयर” रणनीति का हिस्सा बताया गया है।

ताइवान के नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो (एनएसबी) ने रविवार को 2025 में ताइवान के खिलाफ चीन की संज्ञानात्मक युद्ध रणनीति पर आधारित एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 के दौरान ताइवान की खुफिया एजेंसियों ने 45,000 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और करीब 23.14 लाख भ्रामक या झूठी जानकारियों की पहचान की है।

एनएसबी के अनुसार, यह दुष्प्रचार चीनी आईटी कंपनियों द्वारा संचालित फर्जी और बॉट अकाउंट्स के जरिए फैलाया गया। इन कंपनियों ने बड़े डेटाबेस और ऑटोमेटेड प्रोग्राम तैयार कर रखे हैं, जिन्हें चीन के सेंट्रल पब्लिसिटी डिपार्टमेंट और पब्लिक सिक्योरिटी मंत्रालय के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंट्रल पब्लिसिटी डिपार्टमेंट और एमपीएस, हैक्सुनशे, हाइमाई और हुया जैसी मार्केटिंग कंपनियों का इस्तेमाल कर फर्जी न्यूज वेबसाइट तैयार कराते हैं। ये वेबसाइट पहले क्लिकबेट और हल्की-फुल्की सामग्री के जरिए लोगों को आकर्षित करती हैं और बाद में राजनीतिक कंटेंट पोस्ट कर ताइवान के लोगों की सोच को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं।

एनएसबी ने कहा कि इन गतिविधियों का मकसद ताइवान के भीतर मतभेद पैदा करना, जनता की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करना, ताइवान के सहयोगी देशों की समर्थन देने की इच्छा को प्रभावित करना और चीन के पक्ष में जनसमर्थन तैयार करना है। एजेंसी ने बताया कि वह अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर फैक्ट-चेकिंग संगठनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ सहयोग बढ़ा रही है, ताकि फर्जी सूचनाओं को उजागर कर उन्हें हटाया जा सके।

एनएसबी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के दौरान सरकारी नेटवर्क पर साइबर हमले भी तेज हो गए। चीन के सैन्य अभ्यास के पहले दिन करीब 20.8 लाख साइबर हमले दर्ज किए गए, जो दूसरे दिन बढ़कर लगभग 20.9 लाख तक पहुंच गए।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Sawal Hai Bawal Hai: क्या हिंदुत्व शब्द राजनीतिक ध्रुवीकरण बन चुका हथियार?

Sawal Hai Bawal Hai:  जब बात हिंदुत्व की होती है और हिंदूइज़्म की होती है तो बहस लाजमी है. सवाल उठता है हिंदुत्व क्या है? हिंदुत्व किसे कह सकते हैं? एकम सत्यम विपरा बहुदा वतती या सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संत निरामया हम हिंदुत्व किसको कहते हैं जिसमें सबका समावेश हो जाए. सावरकर का हिंदुत्व हमारे संविधान से अलग कैसा है या सावरकर का हिंदुत्व प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास से अलग कैसे है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं पूरे देश में इसको लेकर चर्चा हो रही है. सवाल है क्या हिंदुत्व शब्द राजनीतिक ध्रुवीकरण का हथियार बन चुका है? क्या सावरकर का हिंदुत्व लोकतंत्र को कमजोर करता है? क्योंकि संविधान हमें क्या देता
है? इस पर भी चर्चा के न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है में आए कई मेहमान. 

Continue reading on the app

  Sports

SA20: मुंबई इंडियंस ने जिसे IPL में 2.6 करोड़ दिेए, उसी ने हरा दिया मैच, काव्या मारन का भी कराया नुकसान

Pretoria Capitals vs MI Cape Town: साउथ अफ्रीका की T20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसने 12 जनवरी को खेले मुकाबले में MI केप टाउन को हराया. प्रिटोरिया कैपिटल्स की इस जीत के बाद काव्या मारन की टीम को नुकसान पहुंचा है. Tue, 13 Jan 2026 08:26:13 +0530

  Videos
See all

Bangladesh Violence LIVE Updates: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या | Protest | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:02:26+00:00

India-US Relation: भारत-US के बीच ट्रेड डील? | Trade Deal | Breaking News | Latest | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:26+00:00

Russia Big Action On America LIVE: अमेरिका से भिड़ गया रूस | Russia | Putin Vs Trump | India Tarrif #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:05+00:00

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में शीतलहर के साथ छाया घना कोहरा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers