Shadowfax का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सभी जरूरी बातें
इस कंपनी में कई बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है। इनमें फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड वेंचर्स, मिरै एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स शामिल हैं। शैडोफैक्स ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल और वैल्यू एडेड सर्विसेज को लॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है
RCB vs UP Warriorz: दीप्ति शर्मा और डींड्रा डॉटिन ने का धमाल, यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को दिया 144 रनों का लक्ष्य
RCB vs UP Warriorz: रॉयल चैसेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का पांचवा मैच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 5 विकेट पर 143 रन बनाए हैं. यूपी के लिए डींड्रा डॉटिन 40 रन और दीप्ति शर्मा 41 रनों की नाबाद पारी खेलीं.
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत रही खराब
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. 50 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. हरलीन देयोल (11), मेग लैनिंग (14), फोबे लिचफील्ड (20), किरण नवगिरे (5) और श्वेता सहरावत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.
डींड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा के बीच हुई शानदार साझेदारी
इसके बाद डींड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 143 तक पहुंचाया. दीप्ति शर्मा ने 35 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और एक छक्का निकला. वहीं डींड्रा डॉटिन 37 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नादिन डी क्लर्क और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि लॉरेन बेल को एक सफलता मिली.
Innings Break!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
A revival act by Deepti Sharma and Deandra Dottin after #RCB bowlers were on fire early on! ????
Run chase coming ???? ⌛
Scorecard ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0 #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvUPW pic.twitter.com/P3ppMlDPja
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
यह भी पढ़ें: 'पूरी तरह से झूठ है...', ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार, कह दी ये बात
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), डी हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol
News Nation

























