Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश: चटगांव विश्वविद्यालय में छात्रों का दबदबा, शिक्षक पर हमले से आक्रोश

चटगांव, 12 जनवरी (आईएएनएस)। चटगांव विश्वविद्यालय में एक सहायक प्रोफेसर पर छात्रों के एक समूह द्वारा किए गए हिंसक हमले ने पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया और निंदा को जन्म दिया है। सहायक प्रोफेसर हसन मुहम्मद रोमन शुवो पर यह हमला चटगांव विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के कार्यालय सचिव अब्दुल्ला अल नोमान के नेतृत्व में किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि नोमान और उसके साथी शिक्षक को गर्दन से पकड़कर घसीटते हुए प्रॉक्टर कार्यालय में ले जाते हैं।

‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कोई अचानक हुई झड़प नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से की गई सोची-समझी हिंसा थी, जिसने परिसर के प्रशासन और छात्र नेतृत्व की नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक निर्वाचित छात्र नेता होने के बावजूद अब्दुल्ला अल नोमान ने व्यवस्था बनाए रखने के बजाय खुद हिंसा का नेतृत्व किया।

स्पष्ट वीडियो साक्ष्य के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। आलोचकों का कहना है कि प्रशासन की यह चुप्पी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। नोमान का यह दावा कि उन्होंने “रक्षा के लिए” कदम उठाया क्योंकि “कुछ छात्र शिक्षक को पीटना चाहते थे”, को भी खोखला और भ्रामक बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे बयान वास्तव में एक भीड़ की मौजूदगी की पुष्टि करते हैं, जिसके आगे नोमान स्वयं खड़ा था। उनका यह कहना कि शिक्षक के साथ “कोई उत्पीड़न नहीं हुआ”, आम समझ का अपमान मानते हुए व्यापक तौर पर मजाक का विषय बन गया है।

विश्वविद्यालयों का उद्देश्य न्यायसंगत प्रक्रिया का पालन करना होता है, न कि भीड़तंत्र को बढ़ावा देना। प्रॉक्टर पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि प्रोफेसर शुवो के खिलाफ कई जांच चल रही हैं, लेकिन किसी भी स्थिति में शारीरिक हमला सही नहीं ठहराया जा सकता।

अखबार ने लिखा कि कानून को अपने हाथ में लेना पूरी तरह अराजकता है, खासकर एक शैक्षणिक संस्थान में।

अब विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने कई असहज सवाल खड़े हैं—प्रवेश परीक्षाओं के दौरान दिनदहाड़े यह हिंसा कैसे हुई? शिक्षक को सुरक्षा क्यों नहीं मिली? और इतने स्पष्ट वीडियो सबूतों के बावजूद अब्दुल्ला अल नोमान के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

प्रशासन की निष्क्रियता से परिसर राजनीति में हिंसा को सामान्य बनाने का खतरा पैदा हो गया है। यह घटना शिक्षकों, छात्रों और नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक डरावना संदेश देती है कि यहां सुरक्षा सिद्धांतों से नहीं, बल्कि ताकत से तय होती है और निर्वाचित पद अपराधियों के लिए ढाल बन सकते हैं।

जुलाई आंदोलन का हवाला देकर हमले को सही ठहराने की कोशिश को भी इतिहास का विकृत उपयोग बताते हुए कड़ी निंदा की गई है। यह उस आंदोलन के मूल्यों के साथ विश्वासघात है, जो उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष पर आधारित था।

अखबार ने कहा कि अब तत्काल और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। यदि छात्र नेताओं के नेतृत्व में हुई हिंसा को दंडित नहीं किया गया, तो विश्वविद्यालय सीखने के केंद्र के बजाय डर के अखाड़े बन जाएंगे। चटगांव विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया ही यह तय करेगी कि वह न्याय के पक्ष में खड़ा होता है या चुपचाप भीड़तंत्र के आगे समर्पण कर देता है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

लक्षद्वीप ने मत्स्य पालन उद्यमिता और ब्लू इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप किया जारी

कोच्चि, 12 जनवरी (आईएएनएस)। अपनी विशाल ब्लू इकोनॉमी की क्षमता को अनलॉक करने के लिए एक बड़े कदम के तहत लक्षद्वीप प्रशासन मत्स्य पालन और समुद्री खेती के सेक्टर में एंटरप्रेन्योरशिप, टेक्नोलॉजिकल तरक्की और बड़े पैमाने पर निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से एक व्यापक रोडमैप तैयार कर रहा है।

लक्षद्वीप के कवरत्ती में चल रहे मत्स्य मेले के दौरान स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए लक्षद्वीप मत्स्य पालन सचिव, आईएफएस राज तिलक, ने टूना और समुद्री शैवाल वैल्यू चेन, सजावटी मत्स्य पालन और समुद्री पिंजरा मछली पालन को मजबूत करने पर केंद्रित कई रणनीतिक पहलों की रूपरेखा बताई।

उन्होंने कहा कि ये उपाय मत्स्य पालन क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ द्वीप समुदायों के लिए स्थायी आजीविका बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

मत्स्य मेले का आयोजन आईसीएआर–सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमएफआरआई) के लक्षद्वीप कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा, लक्षद्वीप मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

तिलक ने नवाचार-आधारित विकास पर जोर देते हुए कहा कि स्टार्टअप और मत्स्य पालन-आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए लक्षित प्रयास किए जाएंगे, खासकर द्वीप के युवाओं और महिलाओं के बीच।

उन्होंने कहा, मत्स्य पालन बुनियादी ढांचे और वैल्यू चेन में निवेश से उत्पादन और निर्यात क्षमता में काफी वृद्धि होगी, जिससे लक्षद्वीप के तटीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। द्वीपों की नीली अर्थव्यवस्था की क्षमता का पूरी तरह से एहसास करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने और निजी भागीदारी को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

बैठक में विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स ने टूना वैल्यू चेन और समुद्री शैवाल-आधारित उद्यमों में मजबूत संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें लक्षद्वीप की रणनीतिक स्थिति, साफ पानी और समृद्ध समुद्री जैव विविधता का हवाला दिया गया।

वैल्यू-एडेड टूना उत्पाद, समुद्री शैवाल से प्राप्त न्यूट्रास्यूटिकल्स और कार्यात्मक खाद्य पदार्थ, साथ ही सजावटी मछली पालन को मजबूत वैश्विक मांग वाले उच्च-विकास वाले सेगमेंट के रूप में पहचाना गया।

तकनीकी सत्र के दौरान प्रस्तुत एक वैज्ञानिक रिपोर्ट में बताया गया कि जहां लक्षद्वीप में लगभग एक लाख टन की अनुमानित मत्स्य पालन क्षमता है, वहीं वर्तमान उत्पादन लगभग 20,000 टन है, जो स्थायी समुद्री खेती विस्तार के लिए एक बड़े अप्रयुक्त अवसर को रेखांकित करता है।

समुद्री पिंजरा खेती, जिसमें कोबिया, पोम्पानो, सीबास, ग्रूपर और स्नैपर जैसी उच्च-मूल्य वाली प्रजातियां शामिल हैं, को खुले समुद्र और लैगून के लिए उपयुक्त एक स्केलेबल और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के रूप में उजागर किया गया।

विशेषज्ञों ने पारिस्थितिक स्थिरता में सुधार और फार्म की लाभप्रदता बढ़ाने के लिए फिनफिश को समुद्री शैवाल और शेलफिश के साथ मिलाकर इंटीग्रेटेड मल्टी-ट्रॉफिक एक्वाकल्चर (आईएमटीए) को अपनाने की भी सिफारिश की।

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का BCB डायरेक्टर को अल्टीमेटम:इस्तीफा दो, वरना सभी फॉर्मेट का बॉयकॉट करेंगे; बोर्ड ने कहा- खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, एक्शन होगा

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को अल्टीमेटम दिया है कि अगर गुरुवार दोपहर 1 बजे तक वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बॉयकॉट करेंगे। अल्टीमेटम यह है कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैच से पहले पद छोड़ना होगा, जो स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम के विवादित कमेंट पर अफसोस जताया है। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ये कमेंट बोर्ड के ऑफिशियल रुख को नहीं दिखाते हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों का अपमान करने या बांग्लादेश क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए डिसिप्लिनरी एक्शन की चेतावनी दी है। नजमुल ने तमीम को कहा था भारतीय एजेंट जब इकबाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में मौजूदा तनाव को सुलझाने के लिए बातचीत का आह्वान किया था, तब नजमुल ने भारतीय एजेंट कहकर उनका मजाक उड़ाया था। T20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश के मैच जानिए क्या है मुस्तफिजुर और IPL विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 8 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। बांग्लादेश का भारत आना तय नहीं बांग्लादेश का T20 WC मैचों के लिए भारत आना अभी पक्का नहीं है, क्योंकि BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अपने मैच भारत से बाहर कराने की रिक्वेस्ट की है। हालांकि ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी थी। यह मामला तब उठा, जब बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पेसर मुस्तफिज़ुर को अपनी IPL 2026 टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। BCCI ने यह कदम बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में उठाया है। Thu, 15 Jan 2026 00:28:23

  Videos
See all

Iran America War: ट्रंप ने कहा, 'प्लेन ईरान जा रहे'? | News | Trump Khamenei | News | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:39+00:00

Motivational Quotes: जैसी आपकी संगत होगी वैसे ही आप बनोगे, इसालिए संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:28+00:00

लव जिहाद अब छुपा नहीं, खुला एलान बन चुका है। #UP #LOVEJIHAD #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:27+00:00

Baba Bageshwar News: Dhirendra Shastri ने Government पर दिया ये बयान। Hindi News | #spiritual Leader #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:07:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers