सोनम को हिरासत के फैसले में दिमाग नहीं लगाया:पत्नी का सुप्रीम कोर्ट में दावा- जिन वीडियो पर नजरबंदी, वे वांगचुक को दिए ही नहीं
लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीताांजलि अंग्मो ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनके पति को हिरासत में लेने के फैसले में अधिकारियों ने ठीक से सोच-विचार नहीं किया। उन्हें बेकार व गैर-जरूरी बातों के आधार पर नजरबंद किया गया। अंग्मो की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस प्रसन्ना बी. वराले की बेंच में दावा किया कि जिन चार वीडियो के आधार पर नजरबंदी की गई वे सोनम वांगचुक को दिए ही नहीं गए। इससे उनका अपना बचाव में सही ढंग से बात रखने का अधिकार छिन गया। वीडियो नहीं देने से वांगचुक का सलाहकार बोर्ड और सरकार के सामने अपनी बात रखने का अधिकार प्रभावित हुआ है। SSP की सिफारिश कॉपी-पेस्ट कर दिया सिब्बल ने यह भी कहा कि लद्दाख के जिला मजिस्ट्रेट ने खुद से विचार नहीं किया, बल्कि लद्दाख के SSP की सिफारिश को सीधे कॉपी-पेस्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि नजरबंदी के कारणों का नजरबंदी आदेश से सीधा संबंध होना चाहिए था, लेकिन यहां ऐसे तथ्यों का इस्तेमाल किया गया जो जरूरी नहीं थे। इस मामले की 13 जनवरी को फिर सुनवाई होगी। अंग्मो ने पहले भी अदालत में कहा था कि लेह में उनके पति का भाषण हिंसा फैलाने के लिए नहीं, बल्कि हिंसा रोकने के लिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर उन्हें अपराधी बताया जा रहा है। NSA के तहत हिरासत में लिया गया था सोनम वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई लेह में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद की गई थी। इन प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हुई थी और 90 लोग घायल हुए थे। सरकार का आरोप है कि वांगचुक ने इस हिंसा को भड़काया। NSA सरकार को ऐसे लोगों को हिरासत में लेने का अधिकार देता है, जिनसे देश की सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा हो। इसके तहत किसी व्यक्ति को अधिकतम 12 महीने तक नजरबंद रखा जा सकता है। अंग्मो ने कहा कि 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा का सोनम वांगचुक के बयानों या कामों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि वांगचुक ने खुद सोशल मीडिया पर हिंसा की निंदा की थी और कहा था कि हिंसा से लद्दाख का शांतिपूर्ण आंदोलन विफल हो जाएगा। सोनम की गिरफ्तारी के बाद पत्नी के 3 रिएक्शन... ये खबर भी पढ़ें: वांगचुक की पत्नी बोलीं- वे हिंसा नहीं फैला रहे थे:SC में कहा- तथ्य तोड़े-मरोड़े और अपराधी बता दिया; सोनम 3 महीने से जेल में हैं लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनके पति का भाषण हिंसा फैलाने के लिए नहीं, बल्कि हिंसा को रोकने के लिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और वांगचुक को अपराधी की तरह दिखाने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, MRI और मेडिकल टेस्ट कराएंगे:एक हफ्ते में 2 बार बेहोश हुए; कराएंगे
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को जांच के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका MRI समेत जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्हें दो बार बेहोशी की समस्या हुई थी। 10 जनवरी को सुबह करीब 3.30 बजे वॉशरूम जाने के दौरान भी उन्हें बेहोशी महसूस हुई थी। 74 साल के धनखड़ सोमवार को केवल रूटीन चेकअप के लिए AIIMS गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के लिए भर्ती होने पर जोर दिया। धनखड़ पहले भी कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश हो चुके हैं। 2025 में भी उन्हें दिल की बीमारी के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पिछले साल 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं धनखड़ 18 मई 1951 को झुंझुनू जिले में साधारण किसान परिवार में पैदा हुए जगदीप धनखड़ की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई। फिर उनका एडमिशन सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में करवाया गया। धनखड़ का NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन वो गए नहीं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद LLB की पढ़ाई की। जयपुर में ही रहकर वकालत शुरू की थी। बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं उप राष्ट्रपति 74 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















