Union Home Minister Amit Shah ने विवेकानंद और राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संत व आध्यात्मिक नेता स्वामी विवेकानंद और मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी की माता राजमाता जीजाबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था और उनका नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘एक्स’ पर एक संदेश में शाह ने कहा, “मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं और राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्वामी विवेकानंद ने देश के युवाओं को भारत की ज्ञान परंपरा, दर्शन व आध्यात्म से जोड़ा और इसे वैश्विक मंचों तक पहुंचाया।”
उन्होंने कहा, “रामकृष्ण मिशन के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा के आदर्श भी स्थापित किए। लक्ष्य प्राप्ति से पहले न रुकने का संदेश देने वाले स्वामीजी के विचार युवाओं में कर्तव्यबोध और देशभक्ति की भावना जगाने के साथ ही विकसित भारत के निर्माण को गति दे रहे हैं।”
राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी को देश की रक्षा का महान लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा, “बाल्यावस्था से ही राजमाता जीजाबाई जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को साहस, स्वाभिमान और अपनी संस्कृति की रक्षा के संस्कार दिए। उन्होंने शिवाजी महाराज में हिंदवी स्वराज्य की स्थापना का संकल्प जगाया और उन्हें राष्ट्र की रक्षा के महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। मैं राजमाता जीजाबाई जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
Jaipur में पंत कृषि भवन में आग लगी, बड़ा नुकसान नहीं
जयपुर स्थित पंत कृषि भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि आग भवन की तीसरी मंजिल पर एक बंद कमरे में लगी। यह आग हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। उन्होंने बताया कि कमरे से आग की लपटें और घना धुआं निकलते देख, इमारत में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सावधानी के तौर पर बाहर निकल गए।
दो अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए तीसरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे तोड़े। आग पर काबू पा लिया गया। आग में फर्नीचर और ऑफिस के दूसरे सामान समेत कई चीजें जल गईं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















