कॉलेज में कदम रखते ही छा गई नई लड़की, White saree में ‘जादू की झप्पी’ गाने पर डांस से मचा दिया हंगाम
कॉलेज में नई-नई आई एक लड़की ने जैसे ही व्हाइट साड़ी पहनकर ‘जादू की झप्पी’ गाने पर डांस शुरू किया, पूरा माहौल एकदम बदल गया. आमतौर पर शांत रहने वाला कॉलेज कैंपस अचानक तालियों और मुस्कानों से गूंज उठा. सादगी से भरी उसकी साड़ी, चेहरे पर आत्मविश्वास और डांस के हर स्टेप में झलकती एनर्जी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उसके मूव्स न सिर्फ परफेक्ट थे, बल्कि एक्सप्रेशंस इतने नेचुरल थे कि वहां मौजूद छात्र-छात्राएं उसे देखकर खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए. बिना किसी बड़े स्टेज, लाइट्स या खास तैयारी के किया गया यह डांस लोगों को और भी खास लगा. देखते ही देखते वहां खड़े दोस्तों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में यह परफॉर्मेंस पूरे कॉलेज में चर्चा का विषय बन गई. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों ने इसे खूब पसंद किया. किसी ने उसके कॉन्फिडेंस की तारीफ की तो किसी ने कहा कि ऐसे ही डांस कॉलेज लाइफ को यादगार बना देते हैं. कुल मिलाकर, नई लड़की का यह सिंपल लेकिन दिल जीत लेने वाला डांस कॉलेज के पहले ही दिन उसे सबकी नजरों में खास बना गया.
इंग्लैंड से मेला घूमने आया लड़का, बैठ गया 80 रु वाले झूले पर, मिल गया रोलर कोस्टर का मजा!
इंग्लैंड से भारत घूमने आए एक लड़के ने मेले में बिताए अपने अनुभव का वीडियो शेयर किया. लड़का इंग्लैंड का रहने वाला है और भारत घूमने आया था. अपने स्टे के दौरान वो लोकल मेले में घूमने गया. वहां अस्सी रुपए की टिकट खरीद वो नाव वाले झूले पर बैठ गया. लेकिन खुद उसे भी अंदाजा नहीं था कि वो कितना बड़ा रिस्क ले रहा है. जैसे ही झूला शुरू हुआ, लड़के को अपनी गलती का अहसास हो गया. उसके चेहरे की हंसी गायब हो गई और वो डर से चिल्लाने लगा. शख्स ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों ने शख्स से इंडियन रोलर कोस्टर का अनुभव पूछा. मात्र एक डॉलर में बिना किसी सुरक्षा के झूला झूलने का अनुभव अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18

















