Responsive Scrollable Menu

Golden Globe Awards 2026 Winner List: चार-चार अवार्ड जीतकर छाईं एडोलसेंस और वन बैटल आफ्टर अनदर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards 2026 Winner List: 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की रात एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए काफी खास रही. कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में हुए इस भव्य समारोह में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा का स्टाइल और उनकी रिंग खूब चर्चा में रही. भले ही इस बार किसी भारतीय फिल्म या वेब सीरीज को नॉमिनेशन नहीं मिला लेकिन प्रियंका की मौजूदगी ने देश की शान जरूर बढ़ाई. अवॉर्ड नाइट में जहां ग्लैमर था. वहीं कई बड़े सरप्राइज और रिकॉर्ड भी देखने को मिले, जिसने इस शाम को और यादगार बना दिया.

ओवेन कपूर ने रचा इतिहास

इस बार गोल्डन ग्लोब्स में सबसे ज्यादा चर्चा रही टीवी सीरीज एडोलसेंस और फिल्म वन बैटल आफ्टर अनदर की जिहोंने चार-चार अवॉर्ड अपने नाम कर महफिल लूट ली. एडोलसेंस के लिए 16 साल के ओवेन कपूर ने बेस्ट मेल एक्टर टीवी ड्रामा का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. ये उनका पहला गोल्डन ग्लोब था और इसी के साथ उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो  स्टारर वन बैटल आफ्टर अनदर ने बेस्ट मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी समेत कई बड़े अवॉर्ड जीते.

 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026  विनर्स
बेस्ट मेल एक्टर टीवी सीरीज नोआ वायले, (द पिट)
बेस्ट मेल एक्टर टीवी ड्रामा ओवेन कूपर (एडोलसेंस)
बेस्ट मेल एक्टर, टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) सेठ रोजेन
बेस्ट फीमेल एक्टर, टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) जीन स्मार्ट, हैक्स (तीसरा गोल्डन ग्लोब पुरस्कार)
बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्ट्रेस टेयाना टेलर, वन बैटल आप्टर अनदर (पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड)
बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर स्टेलन स्कार्सगार्ड, सेंटीमेंटल वैल्यू
बेस्ट पॉडकास्ट एमी पोहलर
बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर्स के पॉप डेमन हंटर्स
बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर्स लुडविग गोरान्सन, सिनर्स
बेस्ट स्क्रीन प्ले मोशन पिक्चर पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल आफ्टर अनदर
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल एक्टर- कॉमेडी/म्यूजिकल रोज बायरन, इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल, लिमिटेड सीरीज स्टीफन ग्राहम, एडोलेसेंस
बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट सिनर्स
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज मिशेल विलियम्स, डाइंग फॉर सेक्स
बेस्ट डायरेक्टर पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल ऑफ्टर अनदर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के पॉप डेमन हंटर्स

ये भी पढ़ें: Golden Globes Awards 2026: जेनिफर लोपेज से स्नूप डॉग तक, इन हस्तियां ने पहनी अजीब-अजीब ड्रेस, देखें

Continue reading on the app

खुद की कब्र बनवाने वाले शख्स का निधन, गांव के लिए बन गए मिसाल - क्या थी वजह?

Man Who Built His Own Grave Now Death: मरने की बात सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. कई लोग तो इस तरह की बात भी करना पसंद नहीं करते. लेकिन तेलंगाना के एक शख्स ने वर्षों पहले अपनी मौत की न सिर्फ बात की बल्कि खुद के लिए एक कब्र भी बनवा ली. वर्षों पहले जिस मकसद से इस शख्स ने अपनी कब्र खुदवाई थी उस कब्र में जाने का वक्त भी 11 जनवरी 2026 को आ गया. नक्का इंद्रय्या नामक इस शख्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन उन्होंने अपनी कब्र क्यों खुदवाई इसके पीछे क्या वजह थी? आइए जानते हैं. 

तेलंगाना के लक्ष्मीपुरम गांव के 80 वर्षीय नक्का इंद्रय्या ने कई साल पहले अपनी ही कब्र खुदवाई थी. उनके इस काम ने हर किसी को चौंका दिया था. दरअसल उन्होंने जहां अपनी कब्र खुदवाई उसके पास में ही उनकी पत्नी भी कब्र थी. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उन्हें मरने के बाद इसी कब्र में दफनाया जाए. 

पत्नी की कब्र के बगल में बनवाई थी अपनी कब्र

इंद्रय्या ने यह कदम इसलिए उठाया था ताकि उनकी मृत्यु के बाद उनके बच्चों को अंतिम संस्कार के दौरान किसी तरह का मानसिक या आर्थिक बोझ न उठाना पड़े. उन्होंने अपनी पत्नी की कब्र के बगल में अपनी कब्र बनवाई थी और वहां जीवन और मृत्यु के सत्य को दर्शाने वाला संदेश लिखी एक पट्टिका भी लगवाई थी.

अपनी कब्र पर लगाते थे रोज झाड़ू

ग्रामीणों की मानें तो इंद्रय्या नियमित रूप से उस जगह पर जाते थे. वो वहां साफ-सफाई करते, पौधों को पानी देते और शांत बैठकर आत्मचिंतन किया करते थे. उनका जीवन निस्वार्थ सेवा, दानशीलता और सादगी का प्रतीक रहा.

गांव के लिए किए कई नेक काम

इंद्रय्या के बड़े भाई नक्का भूमय्या ने बताया, “उन्होंने अपनी कब्र खुद खुदवाई, गांव में एक चर्च बनवाया और कई सामाजिक कार्य किए. अपने जीवनकाल में उन्होंने अपनी संपत्ति अपने चार बच्चों में बांट दी, उनके लिए घर बनवाए और परिवार में नौ शादियां कराईं.” साथ ही एक अन्य ग्रामीण श्रीनिवास ने इंद्रय्या के जीवन दर्शन को याद करते हुए कहा, “जो कुछ आप जमा करते हैं, वह यहीं छूट जाता है, लेकिन जो आप दूसरों को देते हैं, वही हमेशा आपके साथ रहता है.”

अंतिम इच्छा हुई पूरी

उनके निधन के बाद इंद्रय्या की अंतिम इच्छा पूरी की गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्हें उसी कब्र में दफनाया गया, जिसे उन्होंने वर्षों पहले स्वयं के लिए बनवाया था. इंद्रय्या अक्सर कहा करते थे, “मैंने चार-पांच घर, एक स्कूल, एक चर्च और अब अपनी कब्र भी बनवाई है. मैं बहुत खुश हूं. कब्र बनवाने से लोगों को दुख होता है, लेकिन मुझे इससे संतोष मिलता है.”

ये भी पढ़ें: Jharkhand: कौन हैं आदित्य साहू? झारखंड BJP अध्यक्ष की रेस में माने जा रहे हैं सबसे आगे

Continue reading on the app

  Sports

'तब भी हार जाते...' ये क्या बोले गए शुभमन गिल, किसे बताया दूसरे वनडे में हार का कसूरवार?

Shubman Gill Statement: राजकोट वनडे में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट नहीं निकल सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. गिल ने यह भी माना कि अगर भारत के स्कोर में 10-15 रन और जुड़े होते तब भी टीम को शायद हार ही मिलती. Thu, 15 Jan 2026 00:21:10 +0530

  Videos
See all

Baba Bageshwar ने GEN Z-Sanātana Dharma पर दिया ये बयान | Hindi News | 15th January 2026 | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:47:25+00:00

Motivational Quotes: जैसी आपकी संगत होगी वैसे ही आप बनोगे, इसालिए संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:28+00:00

Iran America War: ट्रंप ने कहा, 'प्लेन ईरान जा रहे'? | News | Trump Khamenei | News | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:00:39+00:00

Baba Bageshwar News: Dhirendra Shastri ने Government पर दिया ये बयान। Hindi News | #spiritual Leader #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T01:07:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers