सलमान के करीबी से नाम जुड़ने पर भड़कीं माही विज:कहा- अब्बा शब्द को
एक्ट्रेस माही विज ने सलमान खान के करीबियों में शामिल नदीम से नाम जुड़ने पर भड़कते हुए ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने साफ कहा है कि नदीम उनके पिता जैसे हैं और अब लोगों ने इस शब्द को ही गंदा कर दिया है। माही ने एक वीडियो जारी कर इस विवाद पर रिएक्ट करते हुए कहा है, सब ने मुझे बोला कि इसे नजरअंदाज करो और मेरे जो लोग हैं जिनको इन चीजों के बारे में मालूम है वो जानते हैं और उन्हें इस बारे में बहुत घटिया लग रहा है। क्योंकि हम लोगों ने बहुत अच्छे से एक-दूसरे की इज्जत रखते हुए तलाक लिया है, मुझे लगता है आप लोगों को ये हजम नहीं हो रहा। आप लोगों को कंट्रोवर्सी चाहिए। नदीम जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है और वो हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहेगा। 6 सालों से मैं उसके लिए पोस्ट डाल रही हूं और 6 सालों से तारा उसको अब्बा बुलाती है। यह जय और मेरा फैसला था कि तारा उन्हें (नदीम को) अब्बा बुलाएगी। आगे माही ने कहा है, 'आपने वो अब्बा वर्ड इतना घटिया कर दिया है, इतना गंदा कर दिया है। मतलब आप लोगों को कर्मा से डर नहीं लगता। आप किसी भी लेवल की गंदगी तक जा सकते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए आपको। थू है आप पर। आप इतनी घटिया बातें मेरे और नदीम के बारे में लिख रहे हैं, जो सिर्फ मेरी जिंदगी के गॉड फादर नहीं हैं। आप कितने गंदे लेवल तक जा सकते हो।' माही विज ने अपनी पोस्ट में नदीम के लिए आई लव यू शब्द इस्तेमाल किया था, जिसके चलते भी उन्हें ट्रोल किया गया था। अब इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'आप बेस्ट फ्रेंड्स को आई लव यू नहीं बोलते हो? आप अपने भाई को आई लव यू नहीं बोलते हो? आप अपनी बहन को आई लव यू नहीं बोलते? जो मैं कमेंट्स पढ़ रही हूं आधे तो फेक फॉलोअर्स हैं। जो मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। मैं ये नहीं करने दूंगी। आप लोग घटिया हैं।' वीडियो में माही ने साफ कहा है कि नदीम, जय भानुशाली के भी बेहद करीब हैं और वो उनके ग्रुप का हिस्सा हैं। माही विज की किस पोस्ट पर हुआ विवाद शनिवार को माही ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया था कि नदीम उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं। माही ने इंस्टाग्राम पर नदीम को बर्थडे विश करते हुए लिखा, उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए। आगे माही विज ने लिखा था, तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माहि एक हैं। अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट के आखिर में माही विज ने लिखा था, हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा। सलमान की बहन अर्पिता विवाद पर जताई नाराजगी नदीम पिछले कई सालों से सलमान खान के परिवार के करीबी हैं। जैसे ही उनका नाम माही विज से जोड़ा जाने लगा, वैसे ही सलमान खान की बहन अर्पिता ने नदीम के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर लिखा, 'अगर आप जैसे किसी इंसान के बारे में ये बातें की जाती हैं, तो मैं सोच में हूं कि हम किस दुनिया में जी रहे हैं।' जय भानुशाली समेत कई सेलेब्स माही के सपोर्ट में उतरे तलाक के बावजूद जय भानुशाली ने विवाद होने पर माही विज के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने अंकिता लोखंडे की पोस्ट री-शेयर कर लिखा है, 'शुक्रिया अंकिता, मैं आपकी कही हर एक बात से सहमत हूं।' रविवार को विवाद होने पर अंकिता लोखंडे ने माही विज के सपोर्ट में एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। माही और नदीम के रिश्ते को लेकर लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे मैं बहुत परेशान हूं। मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और जय को भी बहुत अच्छे से जानती हूं। इसलिए मैं साफ कहना चाहती हूं कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसी शख्सियत रहे हैं और तारा के लिए भी पिता की तरह हैं। बस इतना ही, इसके अलावा कुछ नहीं। अंकिता ने आगे लिखा, 'कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और सालों के भरोसे से बनते हैं। बाहर वालों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि नदीम वह इंसान हैं, जो मुश्किल वक्त में मेरे समेत कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। माही और जय, आप दोनों माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आप दोनों को खुश रखें।' एक्ट्रेस ने यह भी कहा, और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि प्लीज रुक जाइए। लोगों को अपनी जिंदगी जीने दीजिए। कर्मा सब देख रहा है। माही, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जय, मैं तुमसे भी प्यार करती हूं। और नदीम, तुम सच में बहुत खास इंसान हो। तुम हम में से कई लोगों के लिए भगवान की भेजी हुई नेमत हो।
ट्रंप को याद आई पुरानी दोस्ती, 2 साल में फिर आएंगे भारत; अमेरिकी दूत ने बताई अंदर की बात
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते और टैरिफ को लेकर थोड़ी खींचतान चल रही है। गोर ने भरोसा दिलाया कि दोनों देश इन मुद्दों को सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Hindustan




















