Responsive Scrollable Menu

Trump का बड़ा दांव, मार्को रूबियो बनेंगे क्यूबा के राष्ट्रपति?

यूनाइटेड स्टेट और लैटिन अमेरिका के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने खुले तौर पर ऐलान किया है कि मार्को रूबियो को क्यूबा का अगला प्रेसिडेंट होना चाहिए। वेनेजुएला के लीडर निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए चलाए गए अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन के ठीक बाद अब ट्रंप की नजर क्यूबा पर है। ट्रंप ने साफ शब्दों में क्यूबा को वॉर्निंग दी है। उनका कहना है कि या तो क्यूबा अमेरिका के साथ निगोसिएट करे या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से खतरा है, भारत प्लीज...ग्रीनलैंड पर NATO ने मांगी मोदी से मदद

ट्रंप का दावा है कि मादुरो के पकड़े जाने के बाद क्यूबा की वेनेजुएला के तेल पर डील अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। यानी आर्थिक तौर पर क्यूबा की कमर टूट चुकी है। अब उसके पास अमेरिका की शर्तों को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन अमेरिका के इस आक्रमक रवैये पर लैटिक अमेरिकी नेता भी खुलकर अपने बयान दे रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की बयानबाजी की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि ये उनके क्षेत्र में अमेरिका की सीधी दखलअंदाजी और भड़काऊ रवैया है। 

इसे भी पढ़ें: India-France Deal: भारत का F-35 को ठेंगा, 114 राफेल को हरी झंडी!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अगर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनें तो 'यह सुनकर अच्छा लगता है।' उन्होंने चेतावनी दी कि क्यूबा वेनेजुएला के तेल पर निर्भर रहा है। अमेरिका से समझौता नहीं किया गया तो तेल और आर्थिक मदद पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। जवाब में क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने आरोप खारिज किए और अमेरिका को अपराधी व बेकाबू ताकत बताते हुए कहा कि सच और न्याय क्यूबा के साथ है। 

Continue reading on the app

IND vs NZ: Team India को लगा करारा झटका, Washington Sundar पूरी वनडे सीरीज से हुए OUT

भारत के ऑलराउंडर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। वाशिंगटन सुंदर ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला। उन्होंने सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी की और 25 रन दिए, पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया। 26 वर्षीय सुंदर न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। हालांकि, बाद में वे नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की चार विकेट की जीत में सात रन बनाए।
 

इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड्स के 'किंग' Virat Kohli! अब Sachin Tendulkar का एक और बड़ा कीर्तिमान टूटने की कगार पर, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार पारी


मैच के बाद, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है और उनका स्कैन किया जाएगा। गौरतलब है कि सुंदर की चोट भारतीय टीम के लिए एक और झटका है, क्योंकि ऋषभ पंत भी प्रशिक्षण के दौरान साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। पहले वनडे में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी एक वीडियो में, वाशिंगटन सुंदर ने जीत का आनंद लेते हुए अपने बचपन के उस सपने को याद किया, जिसमें वह टीम के लिए मैच जीतना चाहता था। उन्होंने केएल राहुल की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और बताया कि उनकी भूमिका अंतिम ओवरों को सावधानीपूर्वक संभालना और यह सुनिश्चित करना था कि अंतिम गेंदों पर राहुल स्ट्राइक पर रहें।
 

इसे भी पढ़ें: Team India के 'Ro-Ko' रीलोडेड, New Zealand ODI Series से पहले नेट्स पर जमकर बहाया पसीना


खास बात यह है कि जब 10 गेंदों में 10 रन चाहिए थे, तो वाशिंगटन सुंदर ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को स्ट्राइक दी, और राहुल ने लगातार दो चौके लगाए और फिर एक छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। सुंदर ने कहा, "यह बहुत मजेदार था। मैं इसका श्रेय अपने छोटे वाशी को देता हूं, जिसने टीवी पर ऐसे कई मैच देखे हैं और खुद से कहा है कि अपनी टीम के लिए मैच जीतने के लिए कुछ भी करना चाहिए। केएल ने शानदार बल्लेबाजी की, और यह जानते हुए कि वह क्रीज पर हैं, मुझे पता था कि मुझे ज्यादा जोखिम लेने की जरूरत नहीं है, मुझे बस 48वें और 49वें ओवर खेलने थे और यह सुनिश्चित करना था कि मैच की आखिरी 10 गेंदों पर वही बल्लेबाजी करें।"

Continue reading on the app

  Sports

BCCI vs BCB: बांग्लादेश के खिलाड़ियों से छिनेगा ये कॉन्ट्रैक्ट, करोड़ों का नुकसान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की लड़ाई में नुकसान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एसजी के बाद अब अब एसएस ने भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है. Mon, 12 Jan 2026 14:31:49 +0530

  Videos
See all

शिमला में सेब और नाशपाती के पौधे सूखे से जूझ रहे #shimla | #viralnews | #himachalpradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T09:16:02+00:00

PSLV-C62 / EOS-N1 Mission Satellite Launching Live | Sriharikota ISRO | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T09:16:04+00:00

भारत आए अमेरिका के राजदूत सर्गियो गोर का बड़ा बयान | #indiausrelations #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T09:13:59+00:00

Purnia Gangrape केस में 6 लोगों पर FIR दर्ज | Bihar News | Nitish Kumar | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T09:15:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers