वैभव सूर्यवंशी इस मामले में छोड़ देंगे विराट कोहली को पीछे, बनाने होंगे सिर्फ 6 रन
Vaibhav Suryavanshi: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेलेगी. एक बार फिर सभी की नजरें 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. छक्के-चौकों की झड़ी लगाने वाले वैभव इस मैच में 6 रन बनाते ही भारतीय दिग्गज विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आइए इस आर्टिकल में आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
6 रन बनाते ही वैभव निकल जाएंगे Virat Kohli से आगे
अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, भला विराट कोहली से किस मामले में आगे निकल सकते हैं? दरअसल, विराट कोहली ने अंडर-19 में यूथ ODI में 28 मुकाबले खेले थे, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 46.57 के औसत से 978 रन बनाए थे. वहीं, वैभव ने अब तक इसमें 18 मैच खेले हैं, जिसमें 54.05 के औसत से उन्होंने 973 रन बना लिए हैं. इस तरह वह 6 रन बनाते ही अंडर-19 यूथ ओडीआई में विराट कोहली द्वारा बनाए रनों से आगे निकल जाएंगे.
नंबर-1 पर हैं विजय जोल
अंडर-19 यूथ ओडीआई में सबसे अधिक रन बनाने का वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम है विजय जोल. विजय ने 2012-2014 में 36 मुकाबले खेले, जिसमें 42.54 के औसत और 73.12 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए थे. वह एकमात्र भारतीय हैं, जिसने अंडर-19 यूथ ODI में 1400 रनों का आंकड़ा पार किया.
शुभमन और यशस्वी के रिकॉर्ड भी निशाने पर
On the back of impressive centuries from captain Vaibhav Sooryavanshi and Aaron George, India U19 registered a convincing 2⃣3⃣3⃣-run victory in the 3rd Youth ODI against South Africa ????
— BCCI (@BCCI) January 7, 2026
With that, they clean sweep the series 3⃣-0⃣ ???? pic.twitter.com/zo3LctigJs
वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की निगाहें उनपर टिकी रहती हैं और लगभग हर मैच में ही वह कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. ऐसे में अब सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, जल्द ही वैभव सूर्यवंशी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी पीछे छोड़ सकते हैं. वैभव कमाल के फॉर्म में हैं और इन दोनों ही सीनियर प्लेयर्स को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 400 रन के करीब ही बनाने हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई टीम ODI में नहीं कर पाई थी ऐसा
Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास
Amazon Republic Day Sale 2026: भारत में रिपब्लिक डे की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और इसके तहत ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपनी-अपनी रिपब्लिक डे सेल लेकर बाजार में आ रही हैं. ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने ऑफिशियल तौर अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 का ऐलान कर दिया है जो 16 जनवरी से शुरु होने वाली है. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स या घरेलू चीजें खरीदने का मन बना रहे हैं तो तैयारी शुरू करने का सही समय आ गया है. सेल में बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और लिमिटेड टाइम डील्स मिलेंगे जिससे प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा.
Amazon Republic Day Sale में स्मार्टफोन
Amazon Republic Day Sale के दौरान कंपनी स्मार्टफोन पर भारी छूट देने वाली है. सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने iQOO, OnePlus, Samsung, Apple जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप लेवल हैंडसेट्स पर भारी छूट देने का वादा किया है. ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स का कंपनी ने खुलासा किया है. ये स्मार्टफोन्स भारी छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने सेल में शामिल हैंडसेट्स को भी लिस्ट कर दिया है. OnePlus 15R का लिस्ट प्राइस 54,999 रुपये बताया गया है. लेकिन ऑफर के तहत फोन को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा.
iQOO 15
iQOO15 भी इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा. फोन का लिस्ट प्राइस 72,999 रुपये बताया गया है. लेकिन इसे 9, 999 रुपये के साथ टीज किया गया है. फोन में Samsung 2K M14 Lead OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलता है.
The wait just got more exciting ????????✨
— iQOO India (@IqooInd) January 11, 2026
The Great Republic Day Sale is almost here, setting the stage for serious savings on iQOO smartphones.
From everyday smartphones to performance favourites, there’s an iQOO for every kind of upgrade this season.
With deals starting from just… pic.twitter.com/6KwHE9d9JM
iPhone 15
iPhone 15 को सेल में सबसे सस्ती कीमत में खरीदने का मौका है. फोन 54,790 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन सेल के दौरान कंपनी इस पर भारी छूट देने वाली है. कंपनी ने डिस्काउंट प्राइस का खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन इसे 9,999 रुपये के साथ टीज किया गया है. इसके अलावा अमेजन की इस सेल में Oneplus Nord, Samsung Galaxy S सीरीज, Apple iPhone 17 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट दी जा सकती है.
Amazon Republic Day Sale 2026 में बैंक डिस्काउंट
ई-कॉमर्स दिग्गज ने ऐलान किया है कि Amazon Republic Day Sale 2026 में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. माइक्रोसाइट के मुताबिक, आने वाली सेल के लिए SBI Credit Card के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक को ईएमआई पर शॉपिंग करने पर भी 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या होती है Digital Fasting? बच्चों से बुजुर्गों तक अलग-अलग उम्र में ये क्यों जरूरी, डॉक्टर से जानें इसके फायदे
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















