Responsive Scrollable Menu

बाथरूम क्लीनिंग टिप्स: पानी और साबुन के जिद्दी दागों से पाएं छुटकारा, इन ट्रिक्स से चमक उठेगी बाल्टी

How to Clean Bathroom Buckets at Home Using Lemon: बाथरूम की बाल्टी और मग पर जमे साबुन व खारे पानी के जिद्दी दागों को नींबू और डिटर्जेंट के घोल से आसानी से हटाया जा सकता है. नींबू का प्राकृतिक एसिड गहरे काले दागों और फफूंदी को साफ कर प्लास्टिक को नई जैसी चमक देता है. यह केमिकल फ्री तरीका महंगे क्लीनर का एक सुरक्षित और किफायती विकल्प है.

Continue reading on the app

सिनेमा के 30 साल और निडर सफर! Rani Mukerji ने Mardaani 3 और बिना किसी 'मास्टर प्लान' की सफलता पर की खुलकर बात

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक, रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार तीन दशक पूरे कर लिए हैं। 'राजा की आएगी बारात' से शुरू हुआ यह सफर आज उस मुकाम पर है जहाँ वे अपनी शर्तों पर फिल्में चुनती हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान रानी ने अपनी यात्रा, सिनेमा के प्रति अपने साहस और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' पर दिल खोलकर चर्चा की।
 

इसे भी पढ़ें: Golden Globes 2026 | Priyanka Chopra का 'ब्लू मेटैलिक' अवतार, Nick Jonas संग रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा


एक्ट्रेस ने यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पर्सनल नोट शेयर करके इस मील के पत्थर को सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने करियर पर बात की, और कहा कि यह इंस्टिंक्ट से बना है, न कि एम्बिशन से। मुखर्जी ने अपनी जर्नी को कहानी कहने के प्यार, इमोशनल ईमानदारी और एक ऐसी मज़बूती से भरा बताया जिसने सालों से उनके फैसलों को तय किया है।

इस पल को "अनरियल" बताते हुए, मुखर्जी ने लिखा कि समय बहुत जल्दी बीत गया क्योंकि उन्होंने एक्टिंग को कभी मंज़िल नहीं माना। उन्होंने कहा, "मैं फिल्मों में कोई मास्टर प्लान लेकर नहीं आई थी," यह याद करते हुए कि सिनेमा उन्हें लगभग इत्तेफ़ाक से मिला। अपनी पहली फिल्म के सेट पर एक नर्वस लड़की से लेकर हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा फीमेल स्टार्स में से एक बनने तक, उन्होंने खुद को अभी भी उस शुरुआती कमज़ोरी और जिज्ञासा को हर रोल में ले जाने वाला बताया।

सिनेमा और साहस का संगम

'ब्लैक' से लेकर 'हिचकी' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' तक, रानी ने हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ चुनी हैं। उन्होंने कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर उनका साहस तब दिखता है जब वे व्यावसायिक सफलता के बजाय सार्थक सिनेमा को चुनती हैं। 30 वर्षों के इस पड़ाव पर भी वे उतनी ही ऊर्जावान हैं और मानती हैं कि सिनेमा को सामाजिक बदलाव का जरिया होना चाहिए।
 

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा 'धुरंधर', Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral


मुखर्जी ने राजा की आएगी बारात (1997) से डेब्यू किया, एक ऐसी फिल्म जिसके बारे में वह कहती हैं कि इसने सिनेमा को ग्लैमर नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी के तौर पर समझने में मदद की। अपने करियर की शुरुआत में गरिमा के लिए लड़ने वाली महिला का किरदार निभाने का उन किरदारों पर गहरा असर पड़ा जिनकी तरफ वह बाद में आकर्षित हुईं -- ऐसी महिलाएं जो सिस्टम को चुनौती देती हैं, पितृसत्ता पर सवाल उठाती हैं, और पीछे हटने से इनकार करती हैं।

उन्होंने याद किया कि 1990 के दशक का आखिर का समय, न सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि इमोशनली भी, बदलाव लाने वाला था। उन्होंने कहा कि उस दौर की फिल्मों ने उन्हें यह समझने में मदद की कि हिंदी सिनेमा लोगों की ज़िंदगी में कैसे जुड़ा हुआ है। उन्होंने लिखा, "दर्शक ही आपकी किस्मत तय करते हैं," अपनी जर्नी को आकार देने का श्रेय दर्शकों को देते हुए।

2000 के दशक की शुरुआत एक टर्निंग पॉइंट था जब मुखर्जी को साथिया (2002) से अपनी पहचान मिली, और उन्होंने स्क्रीन पर कमज़ोर, जल्दबाज़ और इमोशनली कॉम्प्लेक्स महिलाओं के किरदार निभाए। हम तुम (2004) जैसी फिल्मों ने उन्हें ह्यूमर और कमज़ोरी को एक्सप्लोर करने का मौका दिया, जबकि ब्लैक (2005) उनके करियर के सबसे मुश्किल अनुभवों में से एक साबित हुई। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से उन्हें अनजाने इमोशनल एरिया में जाने का मौका मिला और एक एक्टर के तौर पर उन्हें खामोशी और सुनने की ताकत सिखाई। बंटी और बबली (2005), नो वन किल्ड जेसिका (2011) और मर्दानी (2014) फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में, मुखर्जी ने ताकत और प्रतिरोध पर आधारित किरदारों के प्रति अपने लगातार झुकाव को स्वीकार किया। मर्दानी के बारे में उन्होंने लिखा कि शिवानी शिवाजी रॉय ज़ोरदार हीरोपंती के बजाय "शांत ताकत" को दिखाती है, और इसने उन्हें ऐसी कहानियाँ कहने का मौका दिया जो शायद मुश्किल हों लेकिन ज़रूरी थीं।

मुखर्जी ने कहा कि शादी और माँ बनने से उनकी रफ़्तार धीमी नहीं हुई, बल्कि उनका फोकस और तेज़ हो गया। अपने काम को लेकर ज़्यादा सेलेक्टिव होने से उन्हें अपनी पसंद को उस तरह की विरासत के साथ जोड़ने में मदद मिली जो वह बनाना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि हिचकी (2018) ने कमज़ोरी के बारे में उनकी समझ को गहरा किया और कहानी कहने में प्रतिनिधित्व और सहानुभूति के महत्व को फिर से पक्का किया।

हाल ही में, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (2023) ने उनके इस विश्वास को फिर से पक्का किया कि इमोशनल सच्चाई भाषा और सीमाओं से परे होती है। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसे उन्होंने एक प्रतीकात्मक पल बताया, जो माँ बनने के अनुभव के बाद आया। इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करते हुए, मुखर्जी ने एक कलाकार के तौर पर समय, किस्मत और पर्सनल ग्रोथ पर विचार किया।

अपने तीन दशक लंबे करियर को समेटते हुए, 47 साल की अभिनेत्री ने लिखा कि लंबा करियर प्रासंगिकता के बारे में नहीं, बल्कि ईमानदारी के बारे में है - अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करना, भले ही वे ट्रेंड के खिलाफ हों। उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस नंबर या अवॉर्ड के बजाय, वह पलों को महत्व देती हैं: बारिश में भीगे हुए शॉट्स, मुश्किल दृश्यों के बाद की खामोशी, और एक ऐसे परफॉर्मेंस की संतुष्टि जो लोगों से जुड़ती है।

आगे देखते हुए, अभिनेत्री ने बताया कि मर्दानी 3 (2026) के साथ सिनेमा में अपने 30 साल पूरे करना उन्हें खास तौर पर सार्थक लगता है। इसे ब्रह्मांड का एक संकेत बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह फ्रेंचाइजी उन्हें आज की महिलाओं की भावना और भारतीय पुलिस बल, खासकर महिला अधिकारियों के लचीलेपन को सलाम करने का मौका देती है।

अपने नोट को आभार के साथ खत्म करते हुए, रानी मुखर्जी ने अपने सहयोगियों और दर्शकों को उनकी यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "जब तक बताने के लिए कहानियाँ और खोजने के लिए भावनाएँ हैं, मैं इस खूबसूरत, चुनौतीपूर्ण कला की छात्रा बनी रहूँगी," और कहा कि 30 साल बाद भी, उन्हें अभी भी एक नई कलाकार जैसा महसूस होता है - जो और कड़ी मेहनत करने, नई चुनौतियों का सामना करने और एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार है। मर्दानी 3, अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और उनके पति वाईआरएफ के आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, 30 जनवरी को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।
 
 
 

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच भारत से पाकिस्तान में होंगे शिफ्ट! BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया मामले पर जवाब

BCCI on shifting Bangladesh T20 World Cup matches: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने वेन्यू बदलने की जानकारी से इनकार किया. उन्होंने कहा मामला आईसीसी और बीसीबी के बीच है. Mon, 12 Jan 2026 15:20:25 +0530

  Videos
See all

Lucknow में हुआ RSS का विराट हिंदू सम्मेलन, हिंदुओं से संगठित होने का आव्हान l Virat Hindu Sammelan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T10:15:05+00:00

शरिया वाले ये मंसूबे, सभी दफन हो जाएंगे..जिनको हिजाब का PM चाहिए, उनको ईरान भगाएंगे.. #Owaisi #Hijab #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T10:07:27+00:00

रायन चेन ने ट्रंप की नकल से मचाया धमाल, लाखों फैन बने #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T10:07:05+00:00

Jammu Kashmir के कई जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ! #LoC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T10:15:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers