सावधान! ठंड से बचने के लिए कमरे में रातभर न चलाएं हीटर, वरना जान को हो सकता है खतरा
Heater Side Effects: सर्दियां शुरू हो गई है. ऐसे में लोग घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार छोटी से लापरवाही भी बड़ा हासदा बन जाती है. सही तरीका न पता होने पर त्वचा संबंधी समस्याओं से लेकर बेहोशी और आग लगने तक का खतरा बढ़ जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि रूम हीटर आराम तो देता है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है. इसके इस्तेमाल पर सावधान रहना भी जरूरी है. हर साल ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें हीटर के गलत इस्तेमाल के चलते लोग बेहोश हो जाते हैं और कभी-कभी जान तक चली जाती है. ऐसे में अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं इन बातों का खास ध्यान रखें.
साइलेंट किलर है रूम हीटर
रूम हीटर को लंबे समय तक ऑन करके कमरे में नहीं सोना चाहिए. खासकर बच्चों को तो कभी भी रूम हीटर ऑन करके नहीं सुलाना चाहिए. रूम हीटर से निकलने वाला गैस कार्बन मोनोऑक्साइड साइलेंट किलर होता है जो शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है.
ऑक्सीजन से बढ़ता है खतरा
अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने से ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और कम होकर कार्बन मोनोऑक्साइड में बदलने लगती है. गैस की मात्रा बढ़ने पर व्यक्ति अचानक चक्कर महसूस कर सकता है और बेहोश भी हो सकता है.
त्वचा पर पड़ता है असर
ज्यादा हीटर का इस्तेमाल करने से त्वचा को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. हीटर की सीधी गर्मी से त्वचा सूखने लगती है, जलन होती है और कई बार जलने के निशान तक बन जाते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल सीमित और सावधानी से करना चाहिए.
रूम हीटर से मौत के मामले
रूम हीटर के फटने से कई मामले सामने आए है जैसे- बाहरी दिल्ली में आदर्श नगर के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित मेट्रो अपार्टमेंट्स की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हीटर फटने के बाद लगी आग में डीएमआरसी के इंजीनियर अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 वर्षीय बेटी जाह्नवी की जलकर मौत हो गई. इसके अलावा कुंदपुर डीएमआरसी स्टाफ क्वार्टर की पांचवीं मंजिल स्थित फ्लैट में रूम हीटर में धमाके के बाद फैली आग में मेट्रो रेल इंजीरियर का पूरा परिवार खत्म हो गया.
इन बातों का रखें ध्यान
बंद कमरे में कभी भी रूम हीटर न चलाएं.
कमरे में वेंटिलेशन हो, कम से कम एक खिड़की जरूर खुली रखें.
हीटर को किसी कपड़े, पेपर या लकड़ी पर न रखें.
बच्चों और पालतू जानवरों से हीटर को दूर रखें.
कमरे के साइज के अनुसार ही हीटर का चयन करें.
यह भी पढ़ें: शरीर में विटामिन B12 की कमी को करना चाहते हैं दूर तो खाएं ये 4 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके फायदे
बड़ी रकम में लोन चाहिए? इन आसान तरीकों से अपनी पर्सनल लोन लिमिट बढ़ाएं
ज्यादा पर्सनल लोन अमाउंट लेना चाहते हैं? आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और मौजूदा कर्ज इसमें अहम भूमिका निभाते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Moneycontrol














.jpg)






