कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने:सबसे तेज 28 हजार रन भी बनाए, भारत ने 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया; रिकॉर्ड्स
विराट कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा में न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300+ रन का टारगेट चेज कर लिया। कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया, वे इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। IND vs NZ पहले वनडे के टॉप रिकॉर्ड्स... 1. विराट का लगातार 5वां 50+ स्कोर विराट कोहली ने वनडे में लगातार 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में फिफ्टी लगा दी। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक और एक फिफ्टी लगा दी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन बनाकर उन्होंने लगातार पांचवें वनडे में 50+ स्कोर बनाया। विराट ने वनडे में 5वीं बार लगातार 5 पारियों में 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए। इस रिकॉर्ड में वे टॉप पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम 2-2 बार ऐसा कर सके हैं। 2. सबसे तेज 28 हजार रन बनाए कोहली ने 93 रन की पारी में 25वां रन बनाते ही अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 624 पारियां ही लीं। वे सबसे कम पारियों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचे। उनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन बनाए थे। 3. दूसरे टॉप स्कोरर बने विराट विराट पारी में 42वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 28016 रन थे। कोहली के फिलहाल 28068 रन हो गए। भारत के ही सचिन तेंदुलकर 34357 रन बनाकर टॉप पर हैं। 4. 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया टीम इंडिया ने 301 रन का टारगेट 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300 प्लस रन चेज किए। इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया ही टॉप पर है। इंग्लैंड ने 15 और ऑस्ट्रेलिया ने 14 बार 300 प्लस रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया है। 5. विराट 90's में आउट होने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय 37 साल 67 दिन के विराट कोहली वनडे में 90 से 99 रन के बीच आउट होने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 36 साल 282 दिन की उम्र में 90's में आउट हुए थे। ओवरऑल विराट 9वीं बार 90 से 99 रन के बीच वनडे में आउट हुए। वे एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर भी आउट हो चुके हैं। 6. ओपनर रोहित ने सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाए भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ वे वनडे में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 328 सिक्स हैं। रोहित के अब 329 छक्के हो गए। रोहित के नाम वनडे में सभी पोजिशन मिलाकर सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। रोहित टेस्ट में भारत के तीसरे टॉप सिक्स हिटर हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 88 छक्के लगाए। रोहित टी-20 इंटरनेशनल के टॉप सिक्स हिटर हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 205 छक्के लगाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर भी सबसे ज्यादा 648 छक्के रोहित ने ही लगाए हैं। फैक्ट्स... टॉप मोमेंट्स... 1. विराट और रोहित का सम्मान हुआ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम ने पहली बार मेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी की। मुकाबला शुरू होने से पहले भारत के 2 दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का सम्मान किया गया। इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक अलमारी से बाहर निकले। बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने दोनों प्लेयर्स को सम्मानित किया। 2. कुलदीप यादव ने कैच छोड़ा न्यूजीलैंड की बैटिंग के छठे ओवर में कुलदीप यादव ने हेनरी निकोल्स का आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की दूसरी बॉल हर्षित राणा ने शॉर्ट पिच फेंकी। निकोल्स ने अपर कट खेला, लेकिन गेंद थर्ड मैन की ओर चली गई। कुलदीप ने आगे आकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। निकोल्स को 5 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 62 रन बना दिए। 3. शुभमन गिल का कैच छूटा भारत की बैटिंग के 8वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल को जीवनदान मिला। ओवर की चौथी गेंद जैक फॉल्क्स ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। शुभमन ने कट शॉट खेला, गेंद बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाई, गेंद उनके हाथ से भी टकराई, लेकिन कैच छूट गया। शुभमन को 8 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 56 रन बनाए। 4. डेरिल मिचेल ने हर्षित राणा का कैच छोड़ा 44वें ओवर में हर्षित राणा को भी जीवनदान मिल गया। ओवर की पांचवीं बॉल जैक फॉल्क्स ने शॉर्ट पिच फेंकी। हर्षित राणा ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। डेरिल मिचेल आगे आए, लेकिन उनके हाथ से आसान कैच छूट गया। हर्षित को 12 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 29 रन बना दिए। 5. वॉशिंगटन सुंदर को जीवनदान मिला 48वें ओवर में आदित्य अशोक ने वॉशिंगटन सुंदर का कैच छोड़ दिया। ओवर की चौथी गेंद जैक फॉल्क्स ने स्लोअर शॉर्ट पिच फेंकी। सुंदर ने स्कूप शॉट खेला, लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर हवा में खड़ी हो गई। आदित्य ने पीछे की ओर दौड़कर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। सुंदर को 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, वे 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिलाई।
खबर हटके- देवताओं को अपनी उम्र दान कर रहे चीनी:लॉलीपॉप खाते ही दिमाग में गाना बज रहा; पेड़ लगाने से चीन में सूखा पड़ा
चीन में कई लोग अपनी जिंदगी के कुछ साल देवताओं को दान करते हैं। वहीं मार्केट में एक ऐसा लॉलीपॉप आया है, जिसे खाते ही दिमाग में गाना बजता है। इधर पेड़ लगाने की वजह से चीन में सूखा पड़ रहा है। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… ************* इन्फोग्राफिक्स: विपुल शर्मा अंकलेश विश्वकर्मा रिसर्च सहयोग: किशन कुमार खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others






















