Responsive Scrollable Menu

'ममता हटाओ' के नारों से गूंजा Kolkata, Suvendu Adhikari के नेतृत्व में BJP का हल्ला बोल

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ईडी की छापेमारी में राज्य सरकार की कथित दखलअंदाजी के विरोध में भाजपा ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर तीखे हमले किए और इस विरोध प्रदर्शन को 'जनता की आवाज' करार दिया।

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

सुवेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और राज्य के बड़े पुलिस अधिकारियों को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को जेल भेजा जाए।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में बाधा डालकर कानून तोड़ा है और संविधान का अपमान किया है। प्रदर्शन के दौरान 'ममता हटाओ-बंगाल बचाओ' और 'भाजपा लाओ-बंगाल बचाओ' जैसे नारे गूंजते रहे।
 

इसे भी पढ़ें: Owaisi के 'हिजाब वाली PM' वाले बयान पर छिड़ा विवाद, Jagadguru Swami Rambhadracharya ने दिया जवाब


'मेरी जान को खतरा, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा'

हाल ही में हुए हमलों का जिक्र करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की पुलिस और उनके 'गुंडे' उनकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई लेकिन साथ ही अपना संकल्प भी दोहराया।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं सही रास्ते पर हूं, इसलिए मुझ पर हमले हो रहे हैं। हमने पहले अंग्रेजों को भगाया, फिर माकपा (वामपंथियों) को हटाया और अब हम ममता बनर्जी को भी सत्ता से बाहर करके दम लेंगे।'

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य में विभिन्न घोटालों की जांच कर रही ईडी की टीम को कथित तौर पर स्थानीय स्तर पर बाधाओं का सामना करना पड़ा। भाजपा का आरोप है कि राज्य प्रशासन और पुलिस जानबूझकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं, जबकि टीएमसी इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता रही है।

Continue reading on the app

नदीम संग माही का नाम जोड़ने पर भड़कीं अंकिता:कहा- माही-जय के लिए नदीम पिता समान, ट्रोल्स से बोलीं- कर्मा सब देख रहा है

टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में अलग होने का ऐलान किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने माही का नाम सलमान खान के करीबी दोस्त नदीम कुरैशी के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। यह चर्चा तब तेज हुई, जब हाल ही में माही ने नदीम के जन्मदिन पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। दरअसल, माही ने नदीम को बर्थडे विश करते हुए उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं और लोगों ने दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद माही की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भड़क गईं। रविवार को अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। माही और नदीम के रिश्ते को लेकर लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे मैं बहुत परेशान हूं। मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और जय को भी बहुत अच्छे से जानती हूं। इसलिए मैं साफ कहना चाहती हूं कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसी शख्सियत रहे हैं और तारा के लिए भी पिता की तरह हैं। बस इतना ही, इसके अलावा कुछ नहीं। अंकिता ने आगे लिखा, कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और सालों के भरोसे से बनते हैं। बाहर वालों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि नदीम वह इंसान हैं, जो मुश्किल वक्त में मेरे समेत कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। माही और जय, आप दोनों माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आप दोनों को खुश रखें। एक्ट्रेस ने यह भी कहा, और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि प्लीज रुक जाइए। लोगों को अपनी जिंदगी जीने दीजिए। कर्मा सब देख रहा है। माही, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जय, मैं तुमसे भी प्यार करती हूं। और नदीम, तुम सच में बहुत खास इंसान हो। तुम हम में से कई लोगों के लिए भगवान की भेजी हुई नेमत हो। माही और जय ने अंकिता की स्टोरी शेयर की माही ने इस मामले पर सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अंकिता की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-पोस्ट कर उनका समर्थन जरूर किया। वहीं, जय ने अंकिता की स्टोरी री-शेयर करते हुए उनके हर शब्द से सहमति जताई और उनका धन्यवाद किया। माही ने नदीम को लेकर पोस्ट शेयर किया था दरअसल, शनिवार को माही ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया था कि नदीम उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं। माही ने इंस्टाग्राम पर नदीम के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए। आगे माही विज ने लिखा था, तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माहि एक हैं। अपनी लंबी-चौड़ी पोस्ट के आखिर में माही विज ने लिखा था, हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा। 4 जनवरी को की है तलाक की अनाउंसमेंट जय और माही ने 4 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तलाक की अनाउंसमेंट की। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, आज हम जिंदगी के सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ देना जारी रखेंगे। शांति, आगे बढ़ना, दयालुता और इंसानियत हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रही है। हमारे बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे। उनके लिए जो सही होगा, वह करने की पूरी कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने लिखा था, अब हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन इस कहानी में न कोई खलनायक है और न ही इस फैसले से जुड़ी कोई नकारात्मक भावना। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया यह समझें कि हमने हर हाल में ड्रामा और अशांति से ऊपर शांति और समझदारी को चुना है। हम आगे भी एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का समर्थन करेंगे और जैसे हमेशा रहे हैं, वैसे ही दोस्त बने रहेंगे। आप सभी से आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्यार और दयालुता की उम्मीद करते हैं।- मही विज और जय भानुशाली। जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।

Continue reading on the app

  Sports

न बैट मिलेंगे, न ग्लव्स! भारतीय कंपनी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सड़क पर ला दिया, खत्म हुआ करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट

India vs Bangladesh cricket controversy: भारत के साथ तानव के कारण अब बांग्लादेश के टॉप क्रिकेटरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बांग्लादेश के कई बड़े क्रिकेटरों का भारतीय स्पोर्ट्स कपंनी के साथ करोड़ों की डील खतरे में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लिटन दास और सौम्य सरकार जैसे खिलाड़ियों के साथ SS और SG अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का निर्णय लिया है. Mon, 12 Jan 2026 10:09:14 +0530

  Videos
See all

US Attack On Venezuela Live: वेनेजुएला में ट्रंप की हुकूमत? | Venezuela New President Trump | Maduro #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:19+00:00

चांसलर ने महात्मा गांधी की शिक्षाओं को याद किया #NarendraModi #FriedrichMerz #SabarmatiAshram #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:11:55+00:00

Breaking News: ISRO PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च | Satellite | Latest Update | India #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:39+00:00

शिमला में पिछले 3 महीनों से बारिश और बर्फबारी नहीं #shimla | #viralnews | #himachalpradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers