Responsive Scrollable Menu

प्रभास की फिल्म राजा साब की स्क्रीनिंग में लगी आग:थिएटर में आरती करने लगे फैंस, थाली गिरने से हुआ हादसा, गमछे से आग बुझाते दिखे दर्शक

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राजा साब 9 जनवरी को रिलीज हुई है। शनिवार को ओडिशा में फिल्म राजा साब की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, फैंस प्रभास के एक फाइट सीन को देखकर उतावले हो गए और थिएटर में आरती करने लगे। कुछ देर बाद आरती की थाली गिर गई, जिससे थिएटर में आग लग गई। ये घटना ओडिसा के रायगढ़ा में स्थित अशोक टॉकीज हॉल की है। फिल्म की शुरुआत में प्रभास पर फिल्माया गाना दिखआया जा रहा था, जिसे देख फैंस उतावले हो गए। गाना देखकर प्रभास के कुछ फैंस आरती की थाली लेकर स्क्रीन की आरती उतारने लगे। भीड़ में फैंस के हाथ से थाली गिरी और देखते ही देखते आग फर्श पर फैलने लगी। थिएटर में मौजूद फैंस ने तुरंत एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश की, जब तक थिएटर स्टाफ भी पहुंच गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें थिएटर में मौजूद लोग गमछे और कपड़ों से आग पर काबू पाते नजर आ रहे हैं। थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे फैंस आग लगने के अलावा भी प्रभास की फिल्म राजा साब की स्क्रीनिंग का एक अटपटा मामला भी सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस थिएटर में मगरमच्छ के साथ नजर आए हैं। दरअसल, फिल्म के एक सीन में प्रभास को मगरमच्छ से लड़ते दिखाया गया है। इससे प्रेरित होकर कुछ फैंस थिएटर में ही मगरमच्छ लेकर पहुंच गए। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि वायरल हो रहा वीडियो कहां का है। सीन काटे जाने से भी विवादों में है फिल्म 9 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म राजा साब विवादों में है। दरअसल, ट्रेलर में दिखाए गए कई सीन्स को फिल्म में शामिल नहीं किया गया है, जिससे फैंस ने नाराजगी जाहिर की और फिल्ममेकर्स की जमकर आलोचना की। विवाद होने पर फिल्म के मेकर्स ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि अब फिल्म में वो सीन भी जोड़े जा रहे हैं, जो ट्रेलर में दिखाए गए थे। बता दें कि फिल्म राजा साब, इंडियन फिल्मों के इतिहास की सबसे ज्यादा बजट में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे करीब 500 करोड़ में बनाया गया है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Continue reading on the app

U-19 वर्ल्डकप 2026 वॉर्म-अप मैच:वैभव ने सिर्फ 50 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली; भारत ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ-लुईस से 121 रन से हराया

ICC अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 से पहले शनिवार को खेले गए वॉर्म-अप मैच में भारत ने भारत ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति से 121 रन से हराया। इस मैच के हीरो रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 50 गेंदों पर 96 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले। वह शतक से बस चार रन दूर रह गए। भारत ने 50 ओवर में 374/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण स्कॉटलैंड को 24 ओवर में 234 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। स्कॉटलैंड की टीम 112/9 तक ही पहुंच सकी। सूर्यवंशी के अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाए वैभव सूर्यवंशी के अलावा इस मैच में भारत के लिए विहान मल्होत्रा ने 77, एरन वर्गीज ने 61 और अभिग्यान कुंडू: 55 रन बनाए। वहीं, खिलान पटेल ने 4 रन देकर 3 विकेट, दीपेश द्रेवेंद्रन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। तंजानिया ने जापान को 81 रन से हराया अपने पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले तंजानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 81 रन (DLS पद्धति) से हराकर मजबूत संदेश दिया। टीम के कप्तान लक्ष बकरानिया ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया और नाबाद 53 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके। तंजानिया की टीम एक समय 17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दबाव में थी, लेकिन वहां से शानदार वापसी करते हुए 204/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। इस दौरान करीम किसेटो ने 34 रन और ऑगस्टीन म्वामेले ने 23 रन का अहम योगदान दिया। जवाब में संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम तंजानिया के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम सिर्फ 45 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में रेमंड फ्रांसिस ने 3 रन देकर 7 विकेट झटके, जबकि कप्तान लक्ष बकरानिया ने 13 रन देकर 2 विकेट लेकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। वहीं, अमेरिका और जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 2026 में भारत का पहला वनडे आज न्यूजीलैंड से:कोहली 28 हजार रन के करीब, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत में दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं। पूरी खबर

Continue reading on the app

  Sports

WPL के मैच में बन गए 414 रन, फिर भी हारी DC की टीम, सोफी डिवाइन ने 6 गेंदों में पलटी बाजी

महिला प्रीमियर लीग 2026 के चौके मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रोमांच जीत हासिल की. इस मैच में दोनों ही टीमों ने 200+ रन बनाए. इसी के साथ गुजरात ने सीजन में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की. Sun, 11 Jan 2026 23:13:25 +0530

  Videos
See all

Breaking News: Bihar में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बोलेरो से 451 किलो गांजा बरामद | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T18:01:56+00:00

Iran Protest News: अभी अभी ईरान में तख्तापलट? Donald Trump का अगला कदम क्या होगा? N18G | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T18:00:28+00:00

Breaking: Samba, Rajouri और पुंछ में दिखे संदिग्ध Pakistani Drones, LoC पर घुसपैठ की आशंका | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T17:57:49+00:00

Doomsday E-4B Plane:Trump ने निकाला सबसे घातक विमान!, Iran पर America का सबसे बड़ा अटैक! | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T18:09:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers